बेहजम में स्थित डाकघर में आधार कार्ड को बनाने के नाम पर चलती है घूसखोरी,घूसखोर कर्मचारी के हौसले बुलंद।
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
बेहजम-लखीमपुर खीरी : ( शैलेश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 23 – अक्टूबर – 2021-शनिवार ।
बेहजम में स्थित डाकघ रमें आधार कार्ड को बनाने के नाम पर चलती है घूसखोरी घूसखोर कर्मचारी के हौसले बुलंद।
जनपद लखीमपुर खीरी के बेहजम में स्थित भारतीय डाकघरमें आधार कार्ड को बनाने के लिए सुबह 8:00 बजे से लोगो की काफी भीड़ लग जाती है। जो लोग सुबह से आकर लाइन में लग जाते हैं उन पर डाक विभाग का कोई कर्मचारी ध्यान नहीं देता है और जो लोग देर में आते हैं उन लोगों से 100 रुपये 200 रुपये लेकर फॉर्म जमा कर लिया जाता है और उन लोगों का आधार कार्ड बना दिया जाता है। और लाइन में लगी जनता निराश और हताश होकर बैरंग अपने घर चली आती है। रुपये लेकर आधार कार्ड बनाने का खेल पिछले कई महीनो से चल रहा है। सूत्रों के हवाले से पता चला है की इस खेल में डाक अधीक्षक भी है संलिप्त। देखना बाकि है की घूसखोर कर्मचारी के विरुद्ध बड़े अधिकारी क्या अनुशासनात्मक कार्यवाही करते है।
vedio Section:
बेहजम में स्थित डाकघ रमें आधार कार्ड को बनाने के नाम पर चलती है घूसखोरी घूसखोर कर्मचारी के हौसले बुलंद।
अधिक जानकारी के लिए वीडिओ देखना न भूले
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |