मथुरा में कृषि विरोधी काले कानूनों के विरोध में प्रदर्शन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
मथुरा : ( Vijay Kumar – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 23 – अक्टूबर – 2021-शनिवार ।
मथुरा में कृषि विरोधी काले कानूनों के विरोध में
मथुरा आज दिनांक 23 अक्टूबर 2021 कृषि विरोधी काले कानूनों के विरोध में लखीमपुर खीरी में शांतिपूर्ण आंदोलन मे चार किसान व एक पत्रकार शहीद हुए थे संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शहीदों के अस्थि कलश कल मथुरा जनपद में पहुंच चुके है अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत शहीदों की अस्थि कलश यात्रा आज मथुरा जनपद की सभी विधानसभाओं में पहुंचेंगी जिसके अंतर्गत अस्थि कलश यात्रा मथुरा महानगर के लक्ष्मी नगर चौराहा होते हुए मथुरा महानगर के गांव नरौली पहुंची गांव नरौली में भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारियों व किसानों ने शहीदों के अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष देवेंद्र रघुवंशी भारतीय किसान यूनियन महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी ने कहा कृषि विरोधी काले कानूनों के विरोध में लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन में 4 किसान व एक पत्रकार साथी शहीद हुए थे जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे अस्थि कलश यात्रा आज मथुरा जनपद की हर विधानसभा में पहुंचेगी हर विधानसभा में किसान शहीदों के अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे कहां कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा जब तक काले कानूनों की वापसी नहीं होगी आंदोलन निरंतर चलता रहेगा प्राकृतिक आपदा बरसात ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है किसानों की 80 पर्सेंट फसल बिल्कुल खत्म हो चुकी हैं देश का अन्नदाता भुखमरी के कगार पर है जल्द ही फसलों का सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए एमएसपी के नाम पर किसानों से खुली लूट हो रही है कहा कि कल दिन में 11:00 बजे गोकुल बैराज पर शहीदों के अस्थि कलशो का विसर्जन किया जाएगा देश का अन्नदाता दिल्ली के बॉर्डर पर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहा है उसके बाद भी किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है जिसे सहन नहीं किया जाएगा जब तक काले कानूनों की बापसी नहीं होगी तब तक घर वापसी नहीं होगी मथुरा जनपद के गांव गांव जाकर किसानों को कृषि विरोधी काले कानूनों से होने वाले नुकसान के बारे में समझाएं देश का अन्नदाता दुखी है लेकिन केंद्र सरकार कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को तुरंत पद से हटाकर एफ आई आर दर्ज की जाए इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन महिला विग जिला अध्यक्ष मीना ठाकुर शहर अध्यक्ष मुजाहिद कुरैशी युवा शहर अध्यक्ष चिराग उद्दीन कुरेशी राजीव शर्मा आदि मौजूद थे।
भवदीय पवन चतुर्वेदी महानगर अध्यक्ष
भारतीय किसान यूनियन टिकैत मथुरा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |