थाना फूलबेहड़ क्षेत्र में निशुल्क पट्टे नाम पर लेखपाल कमलेश गौतम के मुंशी राजबहादुर ने40000 रुपए की ठगी ,और रूपये वापसी की मांग पर पीड़ित के साथ की मारपीट
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
लखीमपुर खीरी : (संजीव कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 24 – अक्टूबर – 2021-रविवार ।
थाना फूलबेहड़ क्षेत्र में निशुल्क पट्टे नाम पर लेखपाल कमलेश गौतम के मुंशी राजबहादुर ने40000 रुपए की ठगी ,और रूपये वापसी की मांग पर पीड़ित के साथ की मारपीट
ग्राम पंचायत नरहर थाना फूलबेहड़ लखीमपुर खीरी, ग्राम पंचायत नरहर में निशुल्क पट्टे बनने थे लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि हर एक व्यक्ति से लेखपाल तहसीलदार कानूनगो द्वारा 50हजार रुपए लिए जा रहे थे जो व्यक्ति पैसा देगा उसी का पट्टा बनेगा अन्यथा जो नहीं देगा उसका पट्टा नहीं बनेगा रामकुमार सूर सुपुत्र सोबरन निवासी सिसैयापुरवा कुछ महीने पहले लेखपाल को ₹40000 रुपए दिए थे पट्टे के लिए रामकुमार सूर का पट्टा नही बनने की वजह से रामकुमार लेखपाल कमलेश गौतम से बोले कि मेरा पैसा वापस कर दो पैसा ना वापिस किए तो थाने पर एप्लीकेशन और एसपी ऑफिस के एप्लीकेशन दिए फिर लेखपाल के मुंशी को थाने पर बुलाया गया लेखपाल के मुंशी राजबहादुर थाने गए फिर राम कुमार को ₹15000 रू वापस किए । बकाया पैसा मांगने के लिए राम कुमार लेखपाल से बोले तो 22/10/2021 सुबह 8बजे सिसैया पुरवा में लेखपाल के कहने पर राजबहादुर मुंशी ने राम कुमार सूर को मारा पीटा ।रामकुमार सूर फूलबेहड़ कोतवाली पर पहुंचे FIR लिखाने के लिए FIR नहीं लिखी गई थाने से भागा दिए ।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़
संजीव कुमार क्राइम रिपोर्टर लखीमपुर खीरी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |