थाना बल्देव क्षेत्र में चोरी की मोटर साइकिल सहित एक अभियुक्त प्रवेश पुत्र नेत्रपाल गिरफ्तार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
मथुरा : (चंद्र प्रकाश मौर्या – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 25 – अक्टूबर – 2021-सोमवार ।
थाना बल्देव क्षेत्र में चोरी की मोटर साइकिल सहित एक अभियुक्त प्रवेश पुत्र नेत्रपाल गिरफ्तार
जनपद-मथुरा:थाना बल्देव क्षेत्र में चोरी की मोटर साइकिल सहित एक अभियुक्त प्रवेश पुत्र नेत्रपाल निवासी दघेंटा थाना बल्देव जिला मथुरा को गिरफ्तार कर थाना बल्देव पर मु0अ0सं0 324/21 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा के आदेश के अनुपालन में वाहन चोरों , लुटेरों व वांछित अपराधियों के विरुद्ध चल रहे अभियान के मय टीम के मुखबिर की सूचना पर चोरी की मोटर साइकिल चैसिस नं0 MBLHA10AHDHC70937 व इंजन नं0 HA10ENDHC10839 प्रैशन प्रो सहित अभियुक्त प्रवेश पुत्र नेत्रपाल निवासी दघेंटा थाना बल्देव जिला मथुरा को गिरफ्तार कर थाना बल्देव पर मु0अ0सं0 324/21 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि पंजीकृत आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त प्रवेश s/o नेत्रपाल नि0 दघेंटा थाना बल्देव मथुरा उम्र करीब 26 बर्ष बरामदगी का विवरण:एक मो0सा0 प्रैशन प्रो0 चैसिस नं0 MBLHA10AHDHC70937 व इंजन नं0 HA10ENDHC10839 पतारसी सुरागरसी व गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. श्री नरेन्द्र यादव प्रभारी निरीक्षक थाना बलदेव मथुरा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |