कुशीनगर नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी के साथ सीएचसी का किया निरीक्षण – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

कुशीनगर नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी के साथ सीएचसी का किया निरीक्षण

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
कुशीनगर : (जितेंद्र भारती – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 30 – अक्टूबर – 2021-शनिवार ।


                                 कुशीनगर नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी के साथ सीएचसी का किया निरीक्षण

 

 

नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी के साथ सीएचसी का किया निरीक्षण नोडल अधिकारी चीफ फार्मेसिस्ट सैफुल्ला पर कार्यवाही के निर्देश दिया सलेमगढ़/ कुशीनगर। नोडल अधिकारी श्री पी. गुरु प्रसाद एवं जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुहीराज का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया। और चीफ फार्मेसिस्ट सैफुल्ला पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए। शासन से आये नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी कुशीनगर सीएचसी तमकुहीराज पहुँच दवा वितरण कक्ष, शौचालय, डेंटल सर्जन कक्ष, चीफ फार्मासिस्ट कक्ष, शीत गृह, इमरजेंसी रूम, लेबर रूम, महिला वार्ड, जनरल वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने दवा वितरण कक्ष में यह पूछा कि कैसे मरीज आ रहे हैं, बुखार के कितने मरीज है एवं अन्य बीमारियों के कितने मरीज हैं। पर्ची के लिए कितने पैसे लिए जाते हैं। क्या टाइमिंग आदि है।इसके बाद वे डेंटिस्ट कक्ष में गए वहां आवश्यक पूछताछ की फिर पुरुष शौचालय में जाकर उन्होंने शौचालय की स्थिति देखी। चीफ फार्मासिस्ट कक्ष में गए वहां पर जाकर दवाइयों के विषय में जानकारी ली, उनसे पूछा गया कि दवा को ऑनलाइन पोर्टल पर फीड किया जा रहा है कि नहीं, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एवं अन्य अनियमितता पाए जाने पर चीफ फार्मेसिस्ट सैफुल्ला पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए। नोडल अधिकारी मरीज से भी मिले उनकी दवाइयों का निरीक्षण किया साथ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी थे। मरीज से पूछताछ की गई की जो दवाइयां उन्हें दी गयी उससे उन्हें फायदा हुआ कि नहीं। फिर इमरजेंसी रूम का निरीक्षण किया। इमरजेंसी रजिस्टर मंगवा कर देखा। महिला वार्ड के निरीक्षण के क्रम में महिला चिकित्सकों की कमी की समस्या सामने आई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया ने महिला चिकित्सक की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। नोडल ने जनरल वार्ड व टेलीमेडिसिन केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एक सर्जन एवं महिला चिकित्सक की नियुक्ति की भी बात कहीं। उन्होंने पत्रकारों द्वारा सीएचसी के अंदर व्याप्त समस्याओं को लेकर उठाये गए समस्याओं का जांच कराकर निस्तारण कराने की बात कहीं। वे शीत गृह के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कोविड वैक्सीन के रखरखाव हेतु उपयुक्त व्यवस्था व तापमान की जानकारी ली। इस क्रम में वे सीएचसी में बने टीका केन्द्र भी गए व स्थिति जानी। पत्रकारों से वार्ता के क्रम में पत्रकारों ने आये दिन सड़क दुर्घटना की वजह से ट्रॉमा सेंटर बनाए जाने की आवश्यकता को बताया।दूसरी ओर अपने मांग को लेकर धरने पर बैठी आशा कर्मियों की ओर देखा तक नहीं। इस दौरान प्रशासनिक एवं स्वस्थ विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!