बहराइच उपजिलाधिकारी महेश कैथल ने दिलाई मतदाता जागरुकता की शपथ – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बहराइच उपजिलाधिकारी महेश कैथल ने दिलाई मतदाता जागरुकता की शपथ

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
बहराइच : ( राम लौटन – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 01 – नवंबर – 2021-सोमवार ।


                                         बहराइच उपजिलाधिकारी महेश कैथल ने दिलाई मतदाता जागरुकता की शपथ

मतदाता जागरुकता शिविर आयोजित उपजिलाधिकारी महेश कैथल ने दिलाई मतदाता जागरुकता की शपथ कैसरगंज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कैसरगंज सभागार में मतदाता जागरुकता के क्रम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का संयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कैसरगंज की प्रधानाचार्य सुषमा यादव व अध्यक्षता नोडल अधिकारी तेज नारायण ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उप जिलाधिकारी महेश कुमार कैथल ने सभी लोगों को मतदाता जागरुकता के क्रम में मतदाता शपथ दिलाई। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी महेश कुमार कैथल ने कहा कि मतदान नाम जन का विशेष अधिकार है जिसके द्वारा हम देश के विकास विकास आपके क्रम में की जाने वाले कार्यों के लिए अपने जनप्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं। देश के अवाम को चाहिए कि मतदान के दिन वह अपने अपने घरों से निकलकर निस पछतावा निडरता के साथ अपने अपने मतों का प्रयोग करें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित तहसीलदार कैसरगंज शिव प्रसाद ने लोगों को अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक युग में छात्र किसी भी कार्यक्रम में प्रेरणा के मूल स्रोत हैं, इसीलिए शासन की मंशा के द्वारा छात्रों को लोगों में जागरूकता लाने के लिए या कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सभी छात्र छात्राएं जो अपनी 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं वह तहसील परिसर में स्थित केंद्र पर जाकर स्वयं व दूसरों को मतदाता बनने की लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नोडल अधिकारी तेज नारायण ने कहा कि सभी छात्र छात्राएं अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए लोगों को मतदाता पहचान पत्र बनवाने व अन्य मतदान संबंधी चीजों के लिए जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई।कार्यक्रम को पूर्व प्रधानाचार्य जयप्रकाश यादव, शिक्षिका जान्हवी सिंह, पूनम रानी, संतोष यादव, अनुपमा, सुष्मिता चौरसिया, श्वेता अग्रवाल, नूतन केसरवानी, कमर जहां, रीता कुमारी वर्मा, उपासना यादव गुंजन, प्रतिमा गुप्ता, बंदना देवी आदि ने मतदाता व मतदान संबंधी विचार व्यक्ति किये। कार्यक्रम में शिफा खातून, शोइबा खातून, गौसिया बानो, निदा, इन्शा, लाइबा बेगम, सुनैना जायसवाल आदि छात्राओं ने मतदाता जागरूकता संबंधी मनमोहक नृत्य व कविताएं प्रस्तुत की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!