बहुजन समाज पार्टी जनपद हरदोई की 155 विधानसभा सभा शाहाबाद में हुई बैठक
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
शाहाबाद हरदोई -संवाददाता : कल दिनांक 10 मार्च को बहुजन समाज पार्टी जनपद हरदोई की 155 विधानसभा सभा शाहाबाद में हुई बैठक जिस के मुख्य अतिथि गया दीन दिनकर साहब पूर्व कैबिनेट मंत्री व मुख सेक्टर प्रभारी लखनऊ मंडल रामपाल गौतम मुख्य प्रभारी लखनऊ मंडल रणधीर बहादुर मुख्य सेक्टर प्रभारी लखनऊ मंडल सूर्यकांत निराला मुख्य सेक्टर प्रभारी लखनऊ मंडल स्वदेश गौतम सेक्टर प्रभारी लखनऊ मंडल रामकुमार नगर सेक्टर प्रभारी लखनऊ मंडल जिला अध्यक्ष माननीय सुरेश कुमार चौधरी जिला कोषाध्यक्ष सत्यपाल सिंह 155 विधानसभा अध्यक्ष मित्र पाल विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम विधानसभा महासचिव छोटेलाल विधानसभा कोषाध्यक्ष आदित्य कुमार गौतम नगर अध्यक्ष के संभल गौतम नगर कोषाध्यक्ष आदिल खान वरिष्ठ कार्यकर्ता रहमान प्रथम गयादीन आज पेपर बाग का सुधाकर गौतम सुनील संग प्रिय गौतम हेमंत राव मानवेंद्र अरविंद व जिला कमेटी विधानसभा कमेटी नगर कमेटी सेक्टर कमेटी उपस्थित हुई बैठक के मुख्य अतिथि गयादीन दिनकर साहब ने बताया कि 15 मार्च को मान्यवर कांशी राम साहब के जन्मदिन पर ज्यादा से ज्यादा लोग कांशी राम स्मारक लखनऊ पहुंचे साथ में ये भी कहा बहन जी की उपस्थिति भी हो सकती है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |