बहराइच विधान के साथ श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल, नानपारा के गन्ना पेराई सत्र 2021-22 का शुभारम्भ किया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बहराइच विधान के साथ श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल, नानपारा के गन्ना पेराई सत्र 2021-22 का शुभारम्भ किया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
 बहराइच : ( राम लौटन – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-19 – नवंबर – 2021 -शुक्रवार।


 बहराइच विधान के साथ श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल, नानपारा के गन्ना पेराई सत्र 2021-22 का शुभारम्भ किया

सांसद बहराइच ने किया चीनी मिल नानपारा के पेराई सत्र का शुभारम्भ बहराइच 16 नवम्बर। सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के साथ वैदिक मंत्रोचार के बीच विधि विधान के साथ श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल, नानपारा के गन्ना पेराई सत्र 2021-22 का शुभारम्भ किया। पेराई सत्र के शुभारम्भ अवसर पर मिल में हवन, बैल पूजन, कॉटा एवं बॉट पूजन इत्यादि कार्यक्रम परम्परागत ढंग से सम्पन्न हुए। सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के साथ मिल गेट पर बैलगाड़ी से अपनी उपज लाने वाले ग्राम गुलालपुरवा के किसान मोतीलाल तथा ट्रैक्टर ट्राली से उपज लाने वाले ग्राम मसूदनगर बस्थनवा के किसान बदलू राम का माल्यार्पण एवं उपहार भेंट कर स्वागत किया तथा बैलगाड़ी के बैलों की पूजा कर उन्हें गुड़ खिलाया। सांसद श्री गोंड ने अन्य अतिथियों के साथ मिल गेट पर आयी प्रथम ट्राली व बैलगाड़ी की तौल कराकर किसानों को तौल पर्ची प्रदान की। इसके उपरान्त सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा डॉ. जंग बहादुर यादव, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु पीसीएस अमन देओल, मिल के महाप्रबन्धक प्रदीप त्रिपाठी, जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्या व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष घनश्याम सिंह, मिल संचालक मण्डल के पूर्व पदाधिकारियों योगेश प्रताप सिंह, नरेन्द्र सिंह, भानु प्रताप सिंह व अन्य पदाधिकारियों

, प्रगतिशील कृषक शिव शंकर सिंह सहित अन्य गन्ना कृषकों, गणमान्य व संभ्रान्तजन के साथ चीनी मिल के ढोल में गन्ना डाल कर पेराई सत्र 2021-22 का शुभारम्भ किया।डीएम व एसपी ने किया नानपारा चीनी मिल यूनिट का निरीक्षण चित्र संख्या 11 से 14 तक तथा फोटो कैपशन बहराइच 16 नवम्बर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के साथ श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल, नानपारा के मिल हाउस, ब्वायलर, ब्वायलिंग हाउस, ड्रायर हाउस इत्यादि का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद महाप्रबन्धक प्रदीप त्रिपाठी व अन्य अधिकारियों से मिल के संचालन, उत्पादन व गन्ना आपूर्ति के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीएम ने मिल के अधिकारियों और कर्मचारियों की इस बात के लिए सराहना की कि उनके द्वारा मिल का पेराई सत्र समय से शुरू करा दिया गया है। उन्होेंने कहा कि पेराई सत्र प्रारम्भ हो जाने से निःसन्देह किसानों को फायदा होगा। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने मिल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आहवान्ह किया कि पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि किसी भी गन्ना तौल केन्द्र पर किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही तौल केन्द्रों पर किसानों के लिए मानक के अनुसार समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय तथा उसके आस-पास के मार्गो की आवश्यकतानुसार मरम्म्त कराये जाने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा डॉ. जंग बहादुर यादव, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु पीसीएस अमन देओल, जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्या व अन्य सम्बन्धित अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।मतदान कार्मिक तथा प्रशिक्षण व्यवस्था की प्रभारी होंगी सी.डी.ओ.निर्वाचन व्यवस्थाओं के लिए नामित किये गये प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी बहराइच 16 नवम्बर। आसन्न विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है।आसन्न विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में कानून व्यवस्था, सिक्योरिटी प्लान व फोर्स डिप्लायमेन्ट के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक प्रभारी अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं ग्रामीण को सहायक प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण व्यवस्था मुख्य विकास अधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा डीआईओ एनआईसी, डीडीओ, बीएसए, सहा.अभि. डी.आर.डी.ए. चन्द्रभान सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय आई.टी.आई. व पॉलीटेक्निक, सहा.अभि. लो.नि.वि. (प्रा.ख.) श्याम तथा राजकीय पॉलीटेक्निक के (एसएलएमटी) व्याख्याता प्रदीप कुमार सिंह को सहा.प्र.अधि. की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम. प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण जागरूकता) के उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अधि.अभि. जल निगम को प्र.अधि. तथा जल निगम के सहा.अभि. विजय किशोर, अ.अभि. धीरेन्द्र कुमार, संदीप अग्रवाल व पिन्टू कुमार को सहा.प्र.अधि. की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।यातायात व्यवस्था के लिए नगर मजिस्ट्रेट को प्र.अधि. तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, ए.आर.टी.ओ. प्रर्वतन तथा डीएसओ को सहा.प्र.अधि., लेखन सामग्री व प्रपत्रों की छपाई के लिए डी.डी. एग्री को प्र.अधि. तथा जिला कृषि अधिकारी व जिला कृषि रक्षा अधिकारी को सहा.प्र.अधि., निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल/निर्वाचन यात्रा भत्तों के लिए प्रभारी वरिष्ठ कोषाधिकारी को प्र.अधि. तथा मेडिकल कालेज के वित नियंत्रक सुनील कुमार यादव, बेसिक शिक्षा के वित एवं लेखाधिकारी विजय शंकर तिवारी, माध्यमिक शिक्षा के शिवेन्द्र पाण्डेय तथा सहा. कोषाधिकारी बाबू राम को सहा.प्र.अधि. तथा प्रेक्षक व्यवस्था के लिए सहा. महानिरीक्षक निबन्धन को प्र.अधि. तथा जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, डीएसओ, जिला आबकारी अधिकारी तथा मण्डी समिति बहराइच के सचिव डी.पी. सिंह को सहा.प्र.अधि. की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।पुलिस प्रेक्षक व्यवस्था के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नगर को प्र.अधि. तथा सी.ओ. सिटी व प्र.नि. कोतवाली नगर को सहा.प्र.अधि., मतपत्रों की छपाई, डाक मतपत्र तथा ईटीपीबीएस व्यवस्था के लिए पी.डी. डीआरडीए व डिप्टी कलेक्टर राकेश कुमार मौर्य को प्र.अधि. तथा प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर, ए.आर. को-आपरेटिव तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी को सहा.प्र.अधि., निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न सांख्यकीय सूचनाओं के आनलाइन प्रेषण एवं प्रबन्धन के लिए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. अर्चना सिंह व तकनीकी सहयोग के लिए डीआईओ एनआईसी को प्र.अधि. तथा एडीईएसटीओ मो. रियाज़ुद्दीन, एडीआईओ एनआईसी व ई-डिस्ट्रिक मैनेजर को सहा.प्र.अधि., ईधन व्यवस्था के लिए डीएसओ को प्र.अधि. तथा समस्त पूर्ति निरीक्षकों को सहा.प्र.अधि., मीडिया के लिए जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को प्र.अधि. तथा ए.डी.आई.ओ. व वरिष्ठ सहायक नजमुल हसन को सहा.प्र.अधि. की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।टेलीफोन, इन्टरनेट, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार व्यवस्था के लिए नगर मजिस्ट्रेट को प्र.अधि. तथा डीआईओ एनआईसी, जिला प्रबन्धक बीएसएनएल, समस्त एसडीओ व जेटीओ तथा ई-डिस्ट्रिक मैनेजर को सहा.प्र.अधि., खानपान व्यवस्था के लिए जिला खाद्य विपणन अधिकारी, डीएसओ व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को प्र.अधि. तथा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी (ग्रामीण) रवीन्द्र कुमार सिंह, जिला प्रबन्धक आवश्यक वस्तु निगम व प्रबन्धक एफसीओ को सहा.प्र.अधि., टेन्ट, फर्नीचर, बैरीकेटिंग, प्रकाश एवं साउण्ड व्यवस्था के लिए अधि.अभि. लो.नि.वि. (प्रा.ख.), जल निगम व विद्युत के मुकेश बाबू को प्र.अधि. तथा लो.नि.वि. (प्रा.ख.) के सहा.अभि. शशिकान्त, अ.अभि. समरजीत व चन्द्र प्रताप तथा विद्युत के ए.ई. विजय

कुमार को सहा.प्र.अधि. की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वेबकास्टिंग, सीसीटीवी व वीडियोग्राफी व्यवस्था के लिए पीडी डीआरडीए व डीपीआरओ को प्र.अधि. तथा एनआईसी के डीआईओ व नेटवर्क फील्ड इंजीनियर, जिला प्रबन्धक बीएसएनएल व एसडीओ संजीव गॉधी तथा ई-डिस्ट्रिक मैनेजर को सहा.प्र.अधि., एम.सी.सी. (आदर्श आचार संहिता) के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी को प्र.अधि. तथा समस्त उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा अपर जिला सूचना अधिकारी को सहा.प्र.अधि., कर्मचारी कल्याण प्रकोष्ठ के सी.डी.ओ. व उप जिला निर्वाचन अधिकारी को प्र.अधि. तथा सी.एम.ओ., बी.एस.ए. व डी.आई.ओ.एस. को सहा.प्र.अधि. तथा विधि प्रकोष्ठ के लिए ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी को प्र.अधि तथा सहा.अभि. अधिकारी विजय रावत को सहा.प्र.अधि. की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।जनपद पहुंचे सहकारिता मंत्री बहराइच 16 नवम्बर। प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार 17 नवम्बर 2021 को अपरान्ह 01ः00 बजे विकास खण्ड मिहीपुरवा में पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर अपरान्ह 03ः15 बजे निरीक्षण भवन लो.नि.वि. बहराइच पहुॅचकर सुविधानुसार स्थानीय भ्रमण अवस्थान एवं रात्रि विश्राम करेंगे।मा. मंत्री श्री वर्मा 18 नवम्बर 2021 को अपरान्ह 01ः00 बजे कोल्ड स्टोरोज हुजूरपुर रोड कैसरगंज में आयोजित पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में सम्मिलित होकर अपरान्ह 03ः40 बजे निरीक्षण भवन लो.नि.वि. बहराइच पहुॅचकर सुविधानुसार स्थानीय भ्रमण अवस्थान एवं रात्रि विश्राम करेंगे। श्री वर्मा 19 नवम्बर 2021 को अपरान्ह 01ः30 बजे गोण्डा के लिए प्रस्थान करेंगे। उल्लेखनीय है कि श्री वर्मा 16 नवम्बर 2021 को सायं 05ः30 बजे ग्राम परसोहर थाना जरवलरोड में उमादत्त वर्मा जी के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने के उपरान्त सायं 06ः45 बजे निरीक्षण भवन लो.नि.वि. बहराइच पहुॅचकर सुविधानुसार स्थानीय भ्रमण अवस्थान एवं रात्रि विश्राम करेंगे। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी वीईआई/नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय ने दी है। नवीन दिव्यांग पेंशन के लिए अनिवार्य होगा ग्राम पंचायत का प्रस्ताव बहराइच 16 नवम्बर। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के. गौतम ने बताया कि संसोधित नियम के अनुसार पेंशन पोर्टल एस.एस.पी.वाई-यूपी डाट जीओवी डाट इन पर नवीन दिव्यांग पेंशन हेतु आनलाइन आवेदन करते समय ग्रामसभा के निवासी होने की स्थिति में सम्बन्धित ग्राम सभा का प्रस्ताव तथा आधार कार्ड की प्रति को स्वप्रमाणित कर अपलोड किया जाना अनिवार्य होगा। यदि किसी पात्र दिव्यांगजन का प्रस्ताव ग्राम सभा द्वारा नहीं किया जाता है तो ऐसी दशा में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी से पात्र होने का प्रस्ताव/संस्तुति प्राप्त कर आवेदन पत्र के साथ अपलोड किया जायेगा। यदि सम्बन्धित अभिलेख आवेदन करते समय पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है तो ऐसे आवेदन पत्र शासनादेश के अनुसार निरस्त कर दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि नवीन दिव्यांग पेंशन हेतु दिव्यांगता प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत से कम न हो। आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 46080 तथा नगर क्षेत्र में 56460 रू. से अधिक न हो, बैंक पासबुक की छायाप्रति, ग्रामसभा की खुली बैठक का प्रस्ताव/खण्ड विकास अधिकारी की संस्तुति, वोटर पहचान पत्र, राशनकार्ड व आधार कार्ड, 01 पासपोर्ट आकार की नवीन फोटोग्राफ एंव मोबाइल नम्बर नवीन पेंशन हेतु आवश्यक अभिलेख है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!