पीलीभीत सहकारी उपनिवेशक संघ के संपूर्णानगर में हो रहे चुनाव के दौरान आराजक तत्व ने की कई राउंड फायरिंग
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
पीलीभीत सहकारी उपनिवेशक संघ के संपूर्णानगर में हो रहे चुनाव के दौरान आराजक तत्व ने की कई राउंड फायरिंग
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र:संपादक- मुकेश भारती )
संपूर्णानगर, खीरी : संवादाता : मामला 9 मार्च 2021 का है खीरी के 12 एलॉटमेंट ग्रामसभा और पीलीभीत जनपद के 12 एलॉटमेंट ग्रामसभा के संयुक्त किसान सोसाइटी सम्पूर्णा नगर में स्थित है। जिसका चुनाव हर 5 साल बाद होता है। पीलीभीत सहकारी उपनिवेशक संघ के संपूर्णानगर में हो रहे चुनाव 2021 के दौरान कई राउंड फायरिंग से लोगों में फैली दहशत ।शांतप्रिय ढंग से चुनाव प्रक्रिया पूरी हो इसलिये भाजपा जिला अध्यक्ष व श्रीनगर विधायक सहित कई बीजेपी के आला नेतागण गये हुए थे चुनाव कराने । लेकिन पर्चाबांटते समय बीजेपी को बदनाम करने व चुनाव न हो सके इस लिये बाहर से आये अचानक अराजक तत्व ने शुरू कर दी ताबड़तोड़ अवैध असलाह तमंचे से फायरिंग कई राऊंड फायरिंग से चुनाव स्थल के पेट्रोलपंप के शीशे टूटने के साथ भयंकर अफरा तफरी और मचा हड़कम्प।घटना के दौरान बाल बाल बचे कई भाजपा नेता। जबतक पुलिस कुछ समझ पाती तबतक अराजक तत्व पीछे से भाग निकला और जान बचने की नियति से बीजेपी के नेतागण व उपस्थित लोग भी घटना स्थल से भागे तो वहां मौजूद लोगो ने बीजेपी को हमलावर समझकर उनके पीछे दौड़ पड़े बाद में पता चला की अराजकतत्व का बीजेपी से कुछ लेनादेना नहीं था। उसकी मंशा केवल दहशत फ़ैलाने की थी।हो सकता है किसी उम्मीदवार के सपोर्ट में गया हो अभी जांच का विषय बना हुआ है। घटना की जानकारी थाना पुलिस ने तत्काल पुलिस अधीक्षक खीरी को दे दी और मौके पर भरी संख्या में पुलिस बल बुला लिया गया और पुलिस छानबीन शुरू कर दी गयी लेकिन आराजक तत्व और दहशतगर्द का पता नहीं चल पाया। किसी ने अराजकतत्व का फोटो मोबाइल से खींच लिया वीडिओ भी बना कर माहौल ख़राब करने की नियत से वायरल कर दी।जो सोशल मीडिया में बहुत तेजी से शेयर हो रही है। मौका मुआयना करने जिले से डीएम और एसपी मय बल के साथ पहुंचे। और चुनाव प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से कुछ दिनों के लिए जिला प्रशासन द्वारा रोक दिया गया। मौजूद ग्रामीणों की माने तो गोली चलाने वाले लोग भाजपा के एक विधायक के समर्थक थे।गोली चलाने वालों को ग्रामीणों ने खदेड़ा ।फिरहाल गोली चलने की घटना से क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण हो गया।मौके पर भारीमात्रा में पुलिस बल लगा दिया गया है जिससे किसी अप्रिय घटना न हो सके।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |