अवैध तमन्चे के साथ शातिर अभियुक्त चेलाराम  को किया गया गिरफ्तार – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अवैध तमन्चे के साथ शातिर अभियुक्त चेलाराम  को किया गया गिरफ्तार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
अयोध्या : ( फूलचंद्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक– 25 नवंबर – 2021 -वृहस्पतिवार ।


अवैध तमन्चे के साथ शातिर अभियुक्त चेलाराम  को किया गया गिरफ्तार

अयोध्या जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या शैलेश कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान अपराध एंव अपराधियों तथा रोकथाम जुर्म जरायम के विरुद्ध श्रीमान अतुल कुमार सोनकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं सुरेन्द्र प्रताप तिवारी

Ayodhya
Ayodhya Thana mawai:अवैध तमन्चे के साथ शातिर अभियुक्त चेलाराम  को किया गया गिरफ्तार

क्षेत्राधिकारी रुदौली महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेलाराम पासी पुत्र गरीबे पासी को दिनांक 24.11.2021 को समय करीब-12:25 बजे धोबियन बगिया बहद ग्राम बाबाबाजार थाना-मवई, जनपद-अयोध्या से मय 01 अदद तमन्चा 315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः चेलाराम पुत्र गरीबे पासी उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम भवानीपुर थाना मवई जनपद अयोध्या
आपराधिक इतिहास अभियुक्त उपरोक्त – 1.मु0अ0सं0—308/21 धारा—3/25 आर्म्स एक्ट, थाना-मवई,जनपद-अयोध्या । 2.मु0अ0सं0—348/17 धारा— 8/20 NDPS एक्ट,थाना-मवई,जनपद-अयोध्या । 3.मु0अ0सं0—347/17 धारा— 3/25 आर्म्स एक्ट,थाना-मवई,जनपद-अयोध्या । 4.मु0अ0सं0—485/14 धारा— 457/380/411 भादवि0 थाना-रुदौली, जनपद-अयोध्या । 5.मु0अ0सं0—  147/13 धारा— 457/380 भादवि0 थाना-रुदौली, जनपद-अयोध्या । 6.मु0अ0सं0— 143/13 धारा— 457/380/411 भादवि0,थाना-रौनाही, जनपद-अयोध्या 7.मु0अ0सं0— 125/13 धारा— 457/380/411 भादवि0,थाना-रौनाही, जनपद-अयोध्या 8.मु0अ0सं0— 101/13 धारा— 457/380/411 भादवि0,को0 नगर, जनपद-अयोध्या । 9.मु0अ0सं0— 154/13 धारा— 457/380/411 भादवि0,थाना-खण्डासा,अयोध्या 10.मु0अ0सं0—108/13 धारा— 457/380 भादवि0,थाना-इनायतनगर,जनपद-अयोध्या ।

बरामदगी का विवरण- अभियुक्त के पास से 01 अदद तमन्चा 315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद होना ।
गिरफ्तारकर्ता टीम – 1. उ0नि0 मनोज कुमार चौकी प्रभारी बाबा बाजार,थाना मवई जनपद अयोध्या । 2. हे0का0 बैजनाथ यादव थाना मवई जनपद अयोध्या । 3. का0 पंकज यादव थाना मवई जनपद अयोध्या । 4. का0 कुलदीप शर्मा थाना मवई जनपद अयोध्या न्यूज़ रिपोर्ट ब्यूरो चीफ फूलचंद्र अयोध्या की खास रिपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!
preload imagepreload image
20:19