DASFI बैनर लेकर पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला में डिन कॉलेज को विद्यार्थी हितों के लिए दिया ज्ञापन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
DASFI बैनर लेकर पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला में डिन कॉलेज को विद्यार्थी हितों के लिए दिया ज्ञापन
बहुजन प्रेरणा (दैनिक हिंदी समाचार पत्र) and (Bahujan India 24 News) (Editor -Mukesh bharti )
देश प्रदेश : संवाददाता-: DASFI के द्वारा डा आंबेडकर, ज्योतिबा फुले ,माता सावित्रीबाई फुले जी की फोटो को साथ लेकर और DASFI बैनर लेकर पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला में डिन कॉलेज को विद्यार्थी हितों के लिए दिया ज्ञापन…काफी दिनों से पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप को लेकर हो पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के अन्तर्गत जो कॉलेज आते है वो स्टूडेंट्स से गलत तरीके से फीस ले रहे थे जो उन्होंने पहले भर भी दी थी इसी लिए काफी दिनों से DASFI बड़े लेवल पर विद्यार्थी हितों कि लड़ाई लड़ रही थी इसी लिए आज पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में डिन कॉलेज से DASFI की पूरी टीम स्टूडेंट के साथ मिली और डॉ जगरूप कौर जी को स्टूडेंट्स को आ रही प्रबॉब्लम के बारे में बताया तांकी गलत तरीके से कॉलेज स्टूडेंट्स से फीस ना वसूल करें और जल्द से जल्द ऐसे कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा और मैडम जी ने जल्द से जल्द ऐसे कॉलेजों कें खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही आज जितने भी स्टूडेंट्स और समाज सेवी विद्यार्थी हितों की लड़ाई लडने के लिए आए उन सबको डा आंबेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया DASFI की तरफ से बहुत बहुत साधुवाद धन्यवाद ऐसे ही DASFI हमेशा विद्यार्थी हितों की लड़ाई लड़ती है लड़ती थी और लड़ती रहेगी। इस लिए अपने हितों की लड़ाई लडने के लिए सभी साथी अंबेडकरवादी विचारधारा से जुड़े यही विचारधारा आपको आपके हक अधिकार दिलवा सकती है…विशेष तौर पर विद्यार्थी हितों कि लड़ाई लड़ने के लिए जो जिंदा लोग जिनका जमीर जिंदा है वो DASFI को सहयोग करने के लिए पहुंचें जिसके विशेष तौर पर माननीय सोनी गिल जी आंबेडकर सभा पटियाला, डा इंदरजीत सिंह जी बेगमपुरा टाइगर फोर्स जिला प्रधान,दर्शन कटारिया जी सतगुरु रविदास सभा के प्रधान, सतविंदर सिंह जी डा आंबेडकर क्लब के प्रधान, गुरपाल सोनी जी, जगदेव सिंह जी ककराला, हरविंदर सिंह नर्डू जी, जसपाल जी , गुरदीप,हैप्पी,सेंटी,अवतार,कुलदीप,दीपक,प्रदीप, विकी हरविंदर जी के इलावा होर भी समाज सेवी साथी पहुंचें सबका DASFI परिवार की तरफ से बहुत बहुत साधुवाद…प्रीत कांशी राष्ट्रीय अध्यक्ष DASFI
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |