उत्तर प्रदेश एनएचएम के संविदा कर्मचारियों ने अपने 7 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

उत्तर प्रदेश एनएचएम के संविदा कर्मचारियों ने अपने 7 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
: (जितेंद्र कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक– 26 नवंबर – 2021 -शुक्रवार ।


 

 

 

 

 

                         उत्तर प्रदेश एनएचएम के संविदा कर्मचारियों ने अपने 7 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश एनएचएम के संविदा कर्मचारियों ने अपने 7 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन जनपद अम्बेडकर नगर में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ(रजिस्टर्ड) के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में लगभग एक लाख की संख्या में संविदा कर्मचारी (चिकित्सक/पैरामेडिकल/मैनेजमेंट व अन्य) व लगभग दो लाख की संख्या में आशा बहू कार्य कर रही हैं ये लोग पिछले 2 वर्षों से कोविद जैसी वैश्विक महामारी में भी टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में निरंतर अपनी सेवा प्रदान कर पूर्ण योगदान दे रहे हैं। इस दौरान संविदा कर्मचारियों से प्रत्येक साप्ताहिक अवकाश में भी लगातार विभागीय कार्य लिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी प्रतिनिधिमंडल से अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश से वार्ता भी हुई थी इस वार्ता के दौरान तीन मांगों को पूरा किए जाने की सहमति प्रदान किए थे। सहमति किये जाने के उपरांत भी दो मांगों पर 3 माह व्यतीत हो जाने के उपरांत भी कोई कार्रवाई ना होने से प्रदेश के संविदा कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है। जिसके कारण संगठन आंदोलन की राह पर जाने हेतु वीवस है। संविदा कर्मचारियों का कहना है कि यदि संगठन की पूर्व से लंबित मांगों को 25 नवंबर 2021 से पूर्व पूरा नहीं किया जाता है तो संगठन के रूपरेखा के अनुसार संगठन प्रदेश भर में आंदोलन करने हेतु बाध्य होगा। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ रजिस्टर्ड के बैनर तले संगठित समस्त स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी इस ज्ञापन के माध्यम से पुनः अपनी मांगों को पूरा किए जाने की पुरजोर अपील करते हैं। इनकी 7 सूत्री मांगे निम्नवत हैं-(1) विनियमितीकरण/समायोजन व असृजित पदों का विभाग में सृजन- उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत तैनात संविदा कर्मचारियों को अन्य राज्यों की तरह नियमित स्थायीकरण किए जाए तथा संविदा के सापेक्ष जो पद स्वास्थ्य विभाग में अभी तक सीमित नहीं है उन पदों का सृजन किया जाए।(2) वेतन पॉलिसी एवं वेतन विसंगति- स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों हेतु कोई वेतन पॉलिसी ना होने के कारण पिछले लगभग 16 वर्षों से अनवरत कार्य करते हुए तथा एक समान पद और सम्मान योग्यता होते हुए भी इन संविदा कर्मचारियों को एक समान मानदेय नहीं मिल पा रहा है जिससे समस्त संविदा कर्मचारियों के संगति का सामना करना पड़ रहा है।(3) सातवां वेतन आयोग का लाभ और जॉब सिक्योरिटी- हरियाणा राज्य की भांति उत्तर प्रदेश के भी समस्त एनएचएम संविदा कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग के अंतर्गत महंगाई भत्ता व अन्य लाभ व बिहार सरकार की तरह एनएचएम कर्मचारियों को जॉब सिक्योरिटी प्रदान किया जाए।(4)रिक्त पदों पर गैर जनपद स्थानांतरण- प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत तैनात संविदा कर्मचारियों में हजारों की संख्या में ऐसे कर्मचारी संविदा पर तैनात हैं जो अपने गृह जनपद से 200 से 800 किलोमीटर की दूरी पर गैर जनपद में तैनात हैं इनको रिक्त पदों पर स्थानांतरण प्रक्रिया को बहाल करते हुए इच्छुक संविदा कर्मचारियों का गैर जनपद स्तर अंदर कराने का कष्ट करें। (5) आउट सोर्स नीति- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों को पद अनुरूप निर्धारित मानदेय नहीं मिल पाता है कृपया आउट सोर्सिंग प्रक्रिया को समाप्त करते हुए एनएचएम के तहत कार्य लिया जाय। आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को जिला स्वास्थ्य समिति राज्य स्वास्थ्य समिति के तहत समायोजित किया जाए। (6) बीमा पॉलिसी- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत समस्त संविदा कर्मचारियों हेतु बीमा पॉलिसी का निर्धारण किया जाए जिससे सेवा में रहते हुए कर्मचारी की उम्र तो हो जाने पर उसके परिवार को एक सम्मानजनक आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके साथ ही संविदा कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने हेतु आयुष्मान भारत सेवा योजना के अंतर्गत समस्त संविदा कर्मचारियों एवं आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को उनके परिवार के सदस्यों सहित पंजीकृत कर उनका भी गोल्डन कार्ड बनाया जाए जिससे ये अल्प वेतनभोगी कर्मचारियों को निशुल्क इलाज का लाभ प्राप्त हो सके। (7)आशा बहुओं का नियत मानदेय- स्वास्थ्य विभाग के समस्त योजनाओं का लाभ समुदाय के अंतर्गत व्यक्तियों तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले आशा बहुओं का एक नियत मानदेय निर्धारित की जाए जिससे उनके भी परिवार का भरण पोषण को सुगमता से संभव हो सके संगठन की यह मांगे हैं। इस प्रदर्शन के दौरान जिला संयोजक-प्रीतम विक्रम,वरिष्ठ उपाध्यक्ष-डॉ आमिर अब्बास, सचिव-संध्या सिंह,प्रवक्ता-विवेक तिवारी, मीडिया प्रभारी- मनीष वर्मा,मंत्री-श्री सुरेंद्र यादव,संगठन मंत्री-विजय कुमार,उपाध्यक्ष- महिला संगठन मंत्री नेहा शुक्ला,आउट सोर्सिंग कर्मचारी नरेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!