मथुरा ज‍िला न्यायालय में संविधान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मथुरा ज‍िला न्यायालय में संविधान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
मथुरा : (चंदू मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक– 27 नवंबर – 2021 -शनिवार ।


                                 मथुरा ज‍िला न्यायालय में संविधान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

मथुरा ज‍िला न्यायालय में संविधान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन मथुरा, 26 नवंबर 2021, (आरएनआई)। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 26 नवम्बर 2021 को “संविधान दिवस” के अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा श्री विवेक संगल की अध्यक्षता में प्रातः 10.15 बजे से केन्द्रीय कक्ष, जनपद न्यायालय, मथुरा में एक संगोष्ठी तथा संविधान की प्रस्तावना का पाठ का आयोजन किया गया। जिसका संचालन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर माननीय प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, मथुरा डा० विदुषि सिंह सहित समस्त न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा बताया गया कि हर भारतीय नागरिक के लिए प्रत्येक वर्ष 26 नवम्बर का दिन बेहद खास होता है। यही वह दिन है जब देश की संविधान सभा ने मौजूदा संविधान को विधिवत रूप से अपनाया था। यह संविधान ही है जो हमे एक आजाद देश का आजाद नागरिक की भावना का एहसास कराता है। जहाँ संविधान के दिए मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते हैं वहीं इसमें दिए मौलिक कर्तव्य में हमें हमारी जिम्मेदारियों भी याद दिलाते हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!