जनपद मेरठ औघड़नाथ पर श्रद्रालुओ की लम्बी कतारें ।
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
मेरठ
11 मार्च 2021
जनपद मेरठ औघड़नाथ पर श्रद्रालुओ की लम्बी कतारें ।
बहुजन प्रेरणा (दैनिक हिंदी समाचार पत्र-संपादक मुकेश भारती ; उपसंपादक -सीमा सिंह )
मेरठ :(BI24 N : राजीव नानू ब्यूरो रिपोर्ट ) :जिला मेरठ में औघड़नाथ पर श्रद्रालुओ की लम्बी कतारें मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बदरुद्दीन नगर नानू व ग्राम दबथुवा व आसपास के क्षेत्रों में भी शिवालयों पर श्रद्रालुओ की लम्बी लम्बी कतारें भी लगीं रहीं और कहीं कहीं भंडारे भी हुवे शिवरात्रि के पावन अवसर पर आज परशुराम ईश्वर पुरा महादेव मंदिर पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने जल अभीषेक किया और शिव शंकर भोलेनाथ के दर्शन किए माना जाता है कि शिवरात्रि के दिन भोले शंकर की शादी पार्वती के साथ हुई थी और सभी देवी देवता शादी में उपलब्ध हुए थे आज के दिन शिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है परशुराम ईश्वर पुरा महादेव मंदिर पर लाखों की संख्या में सभी शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |