जनपद लखीमपुर खीरी मोहल्ला ठठेरन टोला में खुले गैरेज में खड़ी ओमनी में अचानक आग लगी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
लखीमपुर खीरी ओमनी में अचानक आग लगी 12 मार्च 2021
जनपद लखीमपुर खीरी मोहल्ला ठठेरन टोला में खुले गैरेज में खड़ी ओमनी में अचानक आग लगी
बहुजन प्रेरणा-(दैनिक हिन्दी समाचार पत्र-संपादक मुकेश भारती;उप संपादक -विपिन राज )
लखीमपुर खीरी : (BI24N : विपिन राज ब्यूरो रिपोर्ट ) : थाना खीरी नगर पंचायत ओयल के वार्ड संख्या 10 मोहल्ला ठठेरन टोला में खुले गैरेज में खड़ी ओमनी में अचानक आग लगी व धू धू कर ओमनी कार जलने लगी। मोहल्लेवासियों से तत्काल सूचना नगर पंचायत अध्यक्ष (चेयरमैन) प्रदीप कुमार गुप्ता सोनू भैया को मिली।उसी समय नगर पंचायत अध्यक्ष सोनू भैया ने नगर पंचायत कर्मचारियों को फोन करके पानी की सप्लाई शुरू करवाई जिससे आग पर काबू पाया गया व तुरन्त नगर पंचायत का पानी का टैंकर भी आया उससे आग बुझाई गयी चूंकि हम सबके चेयरमैन नगर क्षेत्र के बाहर थे सूचना पाकर वो तुरन्त घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे तुरन्त निकटतम पुलिस चौकी को सूचित किया मय फोर्स ओयल पुलिस मौके पर पहुंची व नगर पंचायत कर्मचारी अम्बरीष कुमार, सब्र अय्यूब, पंकज कुमार व मोहल्लेवासी इत्यादि ने मौजूद रहकर आग बुझाई। चेयरमैन तो बहुत हुए किन्तु सोनू भैया जैसा कोई नही।हमारे नगर पंचायत अध्यक्ष सोनू भैया हर कदम नगर वासियो के साथ हैं सोनू भैया का नगर वासियो के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य जय हो सोनू भैया की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |