भारतीय बेरोजगार मोर्चा के बैनर तले ईवीएम मशीन की छाया प्रतिलिपियां जलाई गई – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

भारतीय बेरोजगार मोर्चा के बैनर तले ईवीएम मशीन की छाया प्रतिलिपियां जलाई गई

1 min read
😊 Please Share This News 😊

भारतीय बेरोजगार मोर्चा के बैनर तले ईवीएम मशीन की छाया प्रतिलिपियां जलाई गई

गोंडा-(BI24N ब्यूरो रिपोर्ट-राम बहादुर मौर्य)( बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र )
दिनांक 12/05/ 2021 को गोंडा जिले में भारतीय बेरोजगार मोर्चा के बैनर तले ईवीएम मशीन की छाया प्रतिलिपियां जलाई गई।
गोंडा जिले के बहुजन मुक्ति पार्टी के देवी पाटन मंडल अध्यक्ष पवन बौद्ध के अगुवाई में गोंडा जिले के हलधरमऊ ब्लॉक के न्याय पंचायत पतिसा में भी ईवीएम मशीन की छाया प्रतिलिपियां जलाई गईं।
इसी कड़ी मे गोंडा जिले के विधान सभा कटरा के न्याय पंचायत परसौना में भी ईवीएम मशीन की छाया प्रतिलिपियां जलाई गई।राकेश गौतम कटरा बुद्धिस्ट इंटर नेशनल नेटवर्क से तहसील अध्यक्ष गोंडा व भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष गोंडा राम गोपाल मौर्य,ओमप्रकाश शर्मा बीएमपी जिला प्रक्वता गोंडा, मनोज कुमार विद्यार्थी व अन्य तमाम सम्मानित लोग भी मौजूद रहे।
इसी कड़ी मे पवन बौद्ध ने कहा कि पुराने समय में जिस तरह से मनुस्मृति भारत देश के मूल निवासी यानी बहुजनों को गुलाम बनाए रखने के लिए मूल माध्यम था उसी तरह से आज ईवीएम मशीन यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन भी आधुनिक समय में मूल निवासियों को गुलाम बनाए रखने का मूल माध्यम है हम सभी मूलनिवासी बहुजन लोग ईवीएम का बहिष्कार करते हैं और ईवीएम की छायाप्रतिलिपि का दहन करते हैं जब तक ईवीएम मशीन रहेगा तब तक मूल निवासियों का किसी भी समस्या का समाधान नहीं होने वाला है। ऐसे ही एक कहावत याद आ गई है मैं आप लोगो के बीच में उस कहावत को बताना चाहूंगा।किसी देश में एक जादूगर रहता था लेकिन उस जादूगर की जान एक तोते में था जादूगर की जान तोते में होने की वजह से जादूगरअपने को बहुत अजेय समझने लगा बस किसी ने उस जादूगर का गोपनीयता जान लिया और जानने के तुरंत बाद ही उस आदमी ने तोते को बंदी बना लिया तोते को बंदी बनाते ही उस अजेय जादूगर की सारी हेकड़ी गायब हो गई ।ठीक उसी प्रकार से आरएसएस बीजेपी कांग्रेस मनुवादियों की भी जान ईवीएम मशीन में ही है बस हम लोगो को एकजुट होकर ईवीएम मशीन के खिलाफ देश व्यापी आंदोलन करने की आवश्यकता है ।जैसे कि बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने मनुस्मृति का दहन करके एक मजबूत संविधान का निर्माण किए थे हमे अपने संविधान को बचाना होगा। वर्तमान समय में हम सभी मूलनिवासी बहुजनों को एकजुट होकर आपस में मिलकर आधुनिक मनुस्मृति यानी ईवीएम मशीन की छायाप्रति लिपि को दहन करके ईवीएम मशीन को संपूर्ण भारत से हटवाना होगा तभी हम लोग अपने लोकतंत्र को बचा सकते हैं नहीं तो हम लोगों से हमारी संवैधानिक व्यवस्था को छीन लिया जायेगा अभी भी समय है आइए हम सभी लोग मिलकर एकजुट होकर सत्ता में बैठे उन अजेय गद्दारों को हटाना होगा नहीं तो हमारी आने वाली पीढ़ियां गुलामी की जंजीरों में पुनः जकड़ ली जाएंगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!