फतेहपुर शासन व प्रशासन के लाख निर्देशों के बावजूद भी नहीं थम रहा ग्राम समाज की सुरक्षित जमीनों पर अवैध निर्माण के सिलसिले
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
फतेहपुर : ( सुशील कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-3 – दिसंबर – 2021 -शुक्रवार ।
फतेहपुर शासन व प्रशासन के लाख निर्देशों के बावजूद भी नहीं थम रहा ग्राम समाज की सुरक्षित जमीनों पर अवैध निर्माण के सिलसिले
कस्बे के पक्का तालाब मुहल्ले में नगर पंचायत प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी व लेखपाल की शय पर मुहल्ले के ही एक दबंग द्वारा बीते पांच दिनों से लगातार दिन रात एक कार कराया जा रहा है ग्राम समाज की सुरक्षित जमीन गाटा संख्या 516 में अवैध भवन निर्माण बीते तीन दिनों से अवैध कब्जेदार द्वारा उपरोक्त सरकारी जमीन पर दिन रात एक कार धड़ल्ले से किया जा रहा मिट्टी पूराई का कार्य मुहल्लेवाशियों द्वारा अवैध निर्माण की तहसील समाधान दिवस के दौरान डीएम से लिखित शिकायत किये जाने के बावजूद भी अवैध निर्माण कार्य को रोकने की बजाय आँख के अंधे नाम नैन सुख की कहावत को चरितार्थ करती तहसील प्रशासनिक मशीनरी मामला खागा कस्बे के पक्का तालाब मुहल्ले से सम्बन्धित।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़
बहुजन प्रेरणा समाचार पत्र
ब्यूरो चीफ सुशील कुमार गौतम के साथ जितेंद्र कुमार मौर्य की रिपोर्ट
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
फतेहपुर : ( सुशील कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-3 – दिसंबर – 2021 -शुक्रवार ।
फतेहपुर खागा तहसील के अंतर्गत विकास खंड धाता क्रय केंद्र क्रय केंद्र में धान की तौल न होने से नाराज कांग्रेस नेता ओमप्रकाश
खागा तहसील के अंतर्गत विकास खंड धाता क्रय केंद्र क्रय केंद्र में धान की तौल न होने से नाराज कांग्रेस नेता ओमप्रकाश गिहार ने नेहा ने कांटा स्थल पर धरना प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की कांग्रेस नेता के प्रदर्शन के बाद अधिकारी सकते में आ गए आनन फानन करेंगे कॉल शुरू कराई गई कांग्रेसी नेताओं प्रकाश बिहार ने बताया कि एफसीआई का कांटा धान क्रय केंद्र के लिए चयनित हुआ है यहां पर करीब एक हफ्ता 1 सप्ताह से किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है जिससे किसानों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने बताया कि किसानों ने इस गंभीर समस्या की जानकारी उन्हें दी तब जाकर
सोमवार को मौके पर पहुंचे तो धान क्रय केंद्र में ताला लगा मिला मौके पर स्टाफ गायब रहा उन्होंने ऐसे माई लालचंद सरोज से फोन पर वार्तालाप की तो मिलर्स की समस्या बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया इससे नाराज होकर कांग्रेस नेता ओमप्रकाश बिहार ने सैकड़ों किसानों के साथ कांटा स्थल पर बैठ गए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की उनके इस प्रदर्शन के बाद अधिकारी पहुंचे केंद्र का ताला खोला गया तब जाकर धान की खरीद शुरू की गई इस मौके पर झल्लर विश्वकर्मा, कलीम उल्ला कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहा।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
गौतम बुद्ध नगर : ( हरीश कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-3 – दिसंबर – 2021 -शुक्रवार ।
गौतम बुद्ध नगर भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारतरत्न डा.राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन
युवा शक्ति दल बी.एस.4, की तरफ से भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारतरत्न डा.राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। जय भीम। सत्यमेव जयते। जय भारत। रवि गौतम : राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा शक्ति दल, बी.एस.4)
: ( दयानंद कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-3 – दिसंबर – 2021 -शुक्रवार ।
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 5 नील गायों की मौत ग्रामीणों में आक्रोश
विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते जमीन से होकर गुजर रही 11000 की हाईटेंशन लाइट की चपेट में आने से 5 नील गायों की मौत हो गई जिससे ग्रामीणों में विद्युत अधिकारी को खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है गढ़मुक्तेश्वर तहसील के ग्राम सलारपुर में 11000 की लाइन जर्जर होने के कारण जमीन के निकट होकर गुजर रही है जांच कर वार को पांचों नीलगाय तार की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए बताया कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से तार टाइट यानी तार खींचने को कहां गया और ग्रामीणों की कुछ सुनवाई नहीं हो पाई।
दिनांक 2 दिसंबर को जनपद लखीमपुर खीरी की 143 विधानसभा कस्ता के सत्यम पब्लिक स्कूल मितौली में पराक्रम से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल के नेतृत्व में किया गया जिसमें प्रशिक्षण टीम के श्री संजीव मिश्रा, श्री राहुल शर्मा ,श्री सलमान खान , कमर आलम महासचिव उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया, तरुण शालू चेयरमैन जनपद लखीमपुर खीरी आदि ने कमान संभाली प्रशिक्षण में लगभग 200 कार्यकर्ता लगभग सभी न्याय पंचायतों से पधारे सभी ने लगातार 4 घंटे का समय देकर प्रशिक्षण में भाग लिया कार्यक्रम के आयोजक ब्लॉक अध्यक्ष मितौली अमित कुमार राठौर एवं जिला महासचिव आदित्य बाजपेई जी रहे कार्यक्रम में सभी संभावित प्रत्याशियों ने अपना सहयोग ब सहभागिता निभाई कार्यक्रम में उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी सहजेंद्र दीक्षित ,जिला महासचिव प्रेम कुमार वर्मा, प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ रामकुमार वर्मा, बाबूराम
अर्कवंशी , नीरज यादव,अवनीश यादव, रामशंकर पाल, कुलदीप मिश्रा ,डॉ शिव कुमार भार्गव, राधेश्याम भार्गव, सोनी राज, ममता गौतम ,ऋतुराज ,मधु भार्गव ,ब्लॉक अध्यक्ष बेहजम ,मुबारक अली, श्रीमती चंद्रप्रभा अवस्थी, ओम प्रकाश गौतम, रवि वर्मा अध्यक्ष किसान यूनियन सिंघानिया गुट, आदि जन अपनी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।
देवभूमि उत्तराखंड की धरती पर कल ह्रदयप्रिय बड़े भाई इ०रामजी गौतम सांसद राज्यसभा/राष्ट्रीयकोर्डिंनेटर जी के आशीर्वाद से राष्ट्रीयउपाधयक्ष बसपा श्री आनंद कुमार जी एंव उनके पुत्र राष्ट्रीयकोर्डिनेटर श्री आकाश भाई से मुलाक़ात हुई!
बहुजन समाज पार्टी वि०140 श्रीनगर के सेक्टर न०16 कुशमौरी के सेक्टरअध्यछ रामबहादूर कार्यालय का उद्घधाटन किया
बहुजन समाज पार्टी वि०140 श्रीनगर के सेक्टर न०16 कुशमौरी के सेक्टरअध्यछ रामबहादूर के यहाँ
कार्यालय का उद्घधाटन करते हुए।मुख्य सेक्टर प्रभारी श्री प्रमोद चौधरी जी,सेक्टरप्रभारी श्री विजय कश्यप जी,विजयेंद्र गौतम जी,वि०अध्यछ श्री विनोद गौतम जी, जिला सचिव कुँवर रवि चौधरी जी,सद्दाम भाई आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे!
रोमी साहनी विधायक ने गन्ना बकाया भुगतान के लिये मुख्यमंत्री से शोसल मीडिया के माध्यम से लगाई गुहार
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |