Lakhimpur News:प्रहलाद पटेल ने गन्ना बकाया भुगतान मूल्य को लेकर के किसान आंदोलन गोला में पहुंच कर दिया समर्थन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur News:प्रहलाद पटेल ने गन्ना बकाया भुगतान मूल्य को लेकर के किसान आंदोलन गोला में पहुंच कर दिया समर्थन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

दिनांक- 5 – दिसंबर – 2021 -रविवार ।अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल ने गन्ना बकाया भुगतान मूल्य को लेकर के किसान आंदोलन गोला में पहुंच कर दिया समर्थन प्रातः 11:00 बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड गोला गोकर्ण नाथ में चल रहे पिछले 48 घंटों से गन्ना बकाया भुगतान मूल्य को लेकर केकिसान आंदोलन में पहुंच कर के किसान संयुक्त मोर्चा के नेतागण जिला अध्यक्ष श्री अमनदीप सिंह संधू एवं जिला अध्यक्ष किसान मजदूर संगठन श्री पटेल श्री

Amrendra Singh
Amrendra Singh : Mandal Bureau Report-Lucknow

कृष्ण वर्मा सहित दर्जनों संयुक्त किसान मोर्चा के नेता गणों के बीच में जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से आंदोलन की सफलता एवं समाप्ति तक के लिए अपना समर्थन पत्र सौंपा साथ में यह भी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल ने स्पष्ट कहा कि हम अपने साथियों के साथ प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से लेकर सुबह 10:00 बजे तक चल रहे आंदोलन में उपस्थित रहकर के तन मन धन से समर्थन करते रहेंगे हमारा समर्थन जनपद में चल रहे भीरा, पलिया, खंभार खेरा ,सभी किसान आंदोलनों को जारी रहेगा मुझे पूर्ण विश्वास है यह आंदोलन इतनी जल्दी समाप्त होने वाला नहीं है इस आंदोलन को दिन पर दिन तमाम सामाजिक संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है इस आंदोलन के सामने बजाज हिंदुस्तान ग्रुप एवं प्रशासन तथा सरकार को झुकना ही पड़ेगा भुगतान करना ही पड़ेगा Bahujan News Logo

अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल ने गन्ना बकाया भुगतान मूल्य को लेकर के किसान आंदोलन में पहुंच कर दिया समर्थन 

Congress Parti
अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल ने गन्ना बकाया भुगतान मूल्य को लेकर के किसान आंदोलन में पहुंच कर दिया समर्थन

आज दिनांक 5 दिसंबर को प्रातः 11:00 बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड गोला गोकर्ण नाथ में चल रहे पिछले 48 घंटों से गन्ना बकाया भुगतान मूल्य को लेकर केकिसान आंदोलन में पहुंच कर के किसान संयुक्त मोर्चा के नेतागण जिला अध्यक्ष श्री अमनदीप सिंह संधू एवं

bahujanindia24newsmukesh bharti Photo
Mukesh Bharti: Chief Editor- Bahujan India 24 News

जिला अध्यक्ष किसान मजदूर संगठन श्री पटेल श्री कृष्ण वर्मा सहित दर्जनों संयुक्त किसान मोर्चा के नेता गणों के बीच में जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से आंदोलन की सफलता एवं समाप्ति तक के लिए अपना समर्थन पत्र सौंपा साथ में यह भी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल ने स्पष्ट कहा कि हम अपने साथियों के साथ प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से लेकर सुबह 10:00 बजे तक चल रहे आंदोलन में उपस्थित रहकर के तन मन धन से समर्थन करते रहेंगे हमारा समर्थन जनपद में चल रहे भीरा, पलिया, खंभार खेरा ,सभी किसान आंदोलनों को जारी रहेगा मुझे पूर्ण विश्वास है यह आंदोलन इतनी जल्दी समाप्त होने वाला नहीं है इस आंदोलन को दिन पर दिन तमाम सामाजिक संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है इस आंदोलन के सामने बजाज हिंदुस्तान ग्रुप एवं प्रशासन तथा सरकार को झुकना ही पड़ेगा भुगतान करना ही पड़ेगा इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। समर्थन पत्र सौंपने के समय जिला उपाध्यक्ष सहजेंद्र दीक्षित ,प्रदीप सिंह अर्कवंशी, बाबूराम अर्कवंशी ,अंकुर पटेल ,फकीर मोहम्मद, आदि जन मौजूद रहे “जय जवान “”जय किसान” “जय हिंदुस्तान” !


समाजवादी छात्र सभा जिला अध्यक्ष प्रवीन यादव की अगुवाई में ओयल के मोतीपुर स्थित मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में rt-pcr लैब के वर्चुअल उद्घाटन
समाजवादी छात्र सभा जिला अध्यक्ष प्रवीन यादव की अगुवाई में ओयल के मोतीपुर स्थित मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में rt-pcr लैब के वर्चुअल उद्घाटन

Bahujan News Logo

दिनांक- 5 – दिसंबर – 2021 -रविवार । समाजवादी छात्र सभा ने वर्चुअल उद्घाटन से पहले लड्डू बांटकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आभार ज्ञापित किया।ओयल के मोतीपुर स्थित मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में rt-pcr लैब के वर्चुअल उद्घाटन से पहले ही अस्पताल जाकर ग्रामीणों और उद्घाटन की तैयारी में लगे कर्मचारियों तथा आपस में पदाधिकारियों को लड्डू खिलाकर अस्पताल को समाजवादी सरकार की देन बताकर अखिलेश यादव का आभार जताया कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
दिनांक- 5 – दिसंबर – 2021 -रविवार ।Bahujan News Logo

लखीमपुर खीरी – आज समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों ने छात्र सभा जिला अध्यक्ष प्रवीन यादव की अगुवाई में ओयल के मोतीपुर स्थित मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में rt-pcr लैब के वर्चुअल उद्घाटन से पहले ही अस्पताल जाकर ग्रामीणों और उद्घाटन की तैयारी में लगे कर्मचारियों तथा आपस में पदाधिकारियों को लड्डू खिलाकर अस्पताल को समाजवादी सरकार की देन बताकर अखिलेश यादव का आभार जताया कर धन्यवाद ज्ञापित किया।


बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
दिनांक- 5 – दिसंबर – 2021 -रविवार ।गोला गोकरननाथ जिला लखीमपुर खीरी

Bahujan News Logo

Mohd. Saheed: Bureau Report
Mohd. Saheed: Bureau Report Gola -Lakhimpur Kheri UP

गोला विधायक अरविंद गिरी ने कोतवाली जाकर चीनी मिल पर मुकदमा दर्ज कराने की बात कही प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडे से बात कर बजाज चीनी मिल पर मुकदमा दर्ज कराने हेतु गए हैं विधायक जी ने के गोला चीनी मिल भुगतान ना होने के कारण मिल खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की कृपा करें बजाज हिंदुस्तान शुगर चीनी मिल लिमिटेड द्वारा भुगतान किसानों का बकाया धनराशि का भुगतान न करने पर सीएम योगी आदित्यनाथ से लिखित शिकायत कर चुके हैं जनपद लखीमपुर के जिला अधिकारी से लिखित शिकायत कर चुके हैं 2 बार सीएम से इस संबंध में रोमी साहनी विधायक पलिया वाह गोला विधायक अरविंद गिरी बकाया भुगतान किसानों को हो जाए इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चुके आश्वासन मिला था कि 30 नवंबर तक बकाया भुगतान चीनी मिल कर देगी लेकिन लेकिन भुगतान नहीं हो सका जनपद लखीमपुर खीरी के जिला अधिकारी ने मिल मालिक व मिल के कर्मचारियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई लेकिन FIR के बावजूद भी पनिया चीनी मिल और गोला स्थित चीनी मिल बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल आज तक नहीं कर रही है जिससे किसान परेशान है किसानों के संगठन लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं

Arvind Giri MLA: Gola Vidhansabha
Arvind Giri MLA: Golaअरविंद गिरी-गोला विधायक

मोहम्मद सईद क्राइम रिपोर्टर गोला खीरी


 पलिया विधायक रोमी साहनी ने बकाया गन्ना भुगतान बजाज शुगर चीनी मिल किसानों का पेमेंट नहीं कर रही है इसलिए विधायक रोमी साहनी ने सोशल मीडिया पर किया अपना वीडियो वायरल पलिया विधायक रोमी साहनी ने सोशल मीडिया पर 2 तारीख को पलिया और गोला के बजाज हिंदुस्तान शुगर चीनी मिल लिमिटेड द्वारा भुगतान किसानों का बकाया धनराशि का भुगतान न करने पर सीएम योगी आदित्यनाथ से लिखितBahujan News Logo

bahujanindia24news पलिया 137 विधानसभा सदैव तत्पर आपका अपना रवि गुप्ता भाजपा नेता
पलिया 137 विधानसभा सदैव तत्पर आपका अपना रवि गुप्ता भाजपा नेता
Romi Sahni MLA Palia
Romi Sahni MLA -Palia Lakhimpur Kheri UP

शिकायत कर चुके हैं जनपद लखीमपुर के जिला अधिकारी से लिखित शिकायत कर चुके हैं 2 बार सीएम से इस संबंध में रोमी साहनी विधायक पलिया वाह गोला विधायक अरविंद गिरी बकाया भुगतान किसानों को हो जाए इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चुके आश्वासन मिला था कि 30 नवंबर तक बकाया भुगतान चीनी मिल कर देगी लेकिन लेकिन भुगतान नहीं हो सका जनपद लखीमपुर खीरी के जिला अधिकारी ने मिल मालिक व मिल के कर्मचारियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई लेकिन FIR के बावजूद भी पनिया चीनी मिल और गोला स्थित चीनी मिल बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल आज तक नहीं कर रही है जिससे किसान परेशान है किसानों के संगठन लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैंBahujan News Logo

जिसमें कल भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कृष्णा वर्मा ने नेतृत्व में चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान श्री कृष्ण वर्मा की रात 9:00 बजे अचानक तबीयत खराब हो गई तबीयत खराब होने के बाद उनको आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया किसान बेहाल है तबाह है परेशान है लेकिन चीनी मिल भुगतान नहीं कर रही है जिस वजह से पलिया स्थित बजाज शुगर बजाज हिंदुस्तान शुगर फैक्ट्री और गोला स्थित बजाज हिंदुस्तान शुगर फैक्ट्री में किसान अपना गन्ना देना बंद कर दिए और मिले मैं हड़ताल जारी है जिससे गन्ना पेराई का सत्र बाधित हुआ हैरोमी साहनी विधायक ने गन्ना बकाया भुगतान के लिये मुख्यमंत्री से शोसल मीडिया के माध्यम से लगाई गुहार


बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
दिनांक- 5 – दिसंबर – 2021 -रविवार । Bahujan News Logo

ग्राम मूड़ाधामू में अवैध रूप से किया रास्ता पर कब्जा और बांधते हैं मवेशी सार्वजनिक समस्या

Anuraj Verma Press card 463
Anuraj Verma: Bureau Report-Lakhimpur UP
मूड़ाधामू में गांव की सार्वजनिक रास्ता को अवैध रूप से किया कब्जा
मूड़ाधामू में गांव की सार्वजनिक रास्ता को अवैध रूप से किया कब्जा

लखीमपुर खीरी थाना फरधान के अंतर्गत ग्राम मूड़ाधामू में गांव की सार्वजनिक रास्ता को अवैध रूप से किया कब्जा जिससे लोगों को आने जाने में हो रही समस्या जबकि बताते चलें ग्राम मूड़ाधमू गांव के ही शिवबालक पुत्र शिव पूजन राजेश पुत्र शिव पूजन आशुतोष पुत्र शिवबालक ने अपने मवेशियों को रास्ते पर बांधते हैं प्रमोद पुत्र रामस्वरूप के मकान को जाने वाला मेन रास्ता है जिससे मना करने पर उन्हें डराते धमकाते हैं कहते हैं जो करना हो कर लो मेरा कुछ नहीं कर पाओगे गांव वालों को भी आने जाने में काफी दिक्कत होती है और इसकी शिकायत करने पर भी मवेशी पालक उपरोक्त नाम मारने पर उतारू हो जाते हैं और कहते हैं जहाँ शिकायत करनी हो कर लो मेरा कुछ भी नहीं कर पाओगे जिससे सार्वजनिक रास्ता को अवैध रूप से किया है कब्जा जबकि मुख्यमंत्री योगी जी स्वच्छ भारत अभियान में करोड़ों रुपए खर्च करते हैं जबकि यह लोग रास्ते पर मवेशियों का मल मूत्र बहाते हैं जिससे ग्राम वासियों को निकलने में काफी दिक्कत होती अब देखना यह है कि इस पर प्रशासन कोई कार्यवाही करेगा या दबंग लोग ऐसे ही मवेशी अवैध रूप से रास्ते पर बांधते रहेगें जबकि सार्वजनिक जगह पर अवैध कब्जा करना एक जुर्म है और इस पर क्या कार्यवाही होती है या नहीं आगे देखते रहे बहुजन इंडिया 24 न्यूज़—————

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!