UP Election 2022:यूपी में डेढ़ गुना बढ़ सकता है प्रधानों, प्रमुखों व जिला पंचायत अध्यक्षों का मानदेय – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

UP Election 2022:यूपी में डेढ़ गुना बढ़ सकता है प्रधानों, प्रमुखों व जिला पंचायत अध्यक्षों का मानदेय

1 min read
😊 Please Share This News 😊

चुनावी सौगात : यूपी में डेढ़ गुना बढ़ सकता है प्रधानों, प्रमुखों व जिला पंचायत अध्यक्षों का मानदेय

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि की तैयारी कर रही है। यह वृद्धि करीब डेढ़ गुना तक हो सकती है। उन्हें वित्तीय व प्रशासनिक अधिकारी में बढ़ोतरी की सौगात भी दी जा सकती है। इसका एलान पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित कर किया जा सकता है।सूत्रों ने बताया कि सिद्धांत रूप में तीनों स्तर के पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेयमें वृद्धि के साथ प्रशासनिक व वित्तीय अधिकारों में वृद्धि पर सहमति बन गई है।

jitendra Prasad
jitendra Bharti: Distt. Bureau Chief- Kushi Nagar UP

सूत्रों ने बताया कि सिद्धांत रूप में तीनों स्तर के पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि के साथ प्रशासनिक व वित्तीय अधिकारों में वृद्धि पर सहमति बन गई है। यह वृद्धि सपा शासनकाल में की गई वृद्धि से आनुपातिक रूप में अधिक रहने का अनुमान है।योगी सरकार के कार्यकाल में ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों व जिला पंचायतों के चुनाव में बड़ी संख्या में नए प्रतिनिधि चुनकर आए हैं। वे मानदेय व अधिकारों में वृद्धि की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिला पंचायत अध्यक्षों का सम्मेलन कर उनकी बात सुन चुके हैं। इसके अलावा ग्राम प्रधानों के संगठनों से मुख्यमंत्री से लेकर अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज तक की कई दौर की वार्ता हो चुकी है।

bahujanindia24newsmukesh bharti Photo
 Mukesh Bharti: Chief Editor-Bahujan India 24 News

किसका कितना हो सकता है मानदेय प्रतिनिधि — मानदेय — प्रस्तावित प्रधान — 3500 — 5000 क्षेत्र प्रमुख — 9800 — 15000 जिला पंचायत अध्यक्ष — 14000 — 20000 (अंतिम निर्णय कैबिनेट करेगी।) सपा सरकार ने चुनाव से पहले बढ़ाया था मानदेय सपा सरकार ने 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले ग्राम प्रधानों का मानदेय 2500 से 3500 रुपये, क्षेत्र पंचायत प्रमुखों का 7000 से 9800 और जिला पंचायत अध्यक्षों का 10000 से 14 हजार रुपये किया था। प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति की सीमा भी बढ़ाई जा सकती है। – पंचायत प्रतिनिधियों की मदद के लिए कल्याण कोष का भी गठन। पंचायतीराज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह का कहना है,‘पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि व प्रशासनिक-वित्तीय अधिकारों में बढ़ोतरी से संबंधित प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री जी विचार कर हैं। उचित समय पर इस संबंध में निर्णय होगा।

Yogi Adityanath
Chief Minister UP : Yogi Adityanath Ji

निर्वाचित प्रतिनिधियों की संख्या ग्राम प्रधान — 58189 प्रमुख — 826 जिला पंचायत अध्यक्ष — 75 पंचायत प्रतिनिधियों के लिए ये निर्णय भी संभव – पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ एक वर्ष बाद अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है। 50 फीसदी सदस्यों के बहुमत से हटाया जा सकता है। इससे दो वर्ष व दो तिहाई बहुमत किया जा सकता है।
– आकस्मिक व्यय व यात्रा खर्च की सीमा भी बढ़ाई जा सकती है। – प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति की सीमा भी बढ़ाई जा सकती है। – पंचायत प्रतिनिधियों की मदद के लिए कल्याण कोष का भी गठन। पंचायतीराज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह का कहना है,‘पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि व प्रशासनिक-वित्तीय अधिकारों में बढ़ोतरी से संबंधित प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री जी विचार कर हैं। उचित समय पर इस संबंध में निर्णय होगा।’आकस्मिक व्यय व यात्रा खर्च की सीमा भी बढ़ाई जा सकती है। – प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति की सीमा भी बढ़ाई जा सकती है। – पंचायत प्रतिनिधियों की मदद के लिए कल्याण कोष का भी गठन  ।




Big Breaking News:लखनऊ Bahujan News Logo

15 जनवरी के बाद लग सकती है आचार संहिता मुख्य सचिव ने दिए संकेत जनवरी से मार्च के बीच हो सकता है चुनाव आयोग ने 5 दिसंबर तक बढ़ाई मतदाता सूची पर दावा आपत्ति की अवधि राजनीतिक दलों के नेताओं संग हुई राज्य निर्वाचन अधिकारी की बैठक


दिनांक- 4 – दिसंबर – 2021 – शनिवार ।

Mohd. Saheed: Bureau Report
Mohd. Saheed: Bureau Report Gola -Lakhimpur Kheri UP

समाजवादी पार्टी की   समीक्षा बैठक  में मुख्य अतिथि रामपाल सिंह यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी बुध समीक्षा बैठक बुलाई गई है पार्टी अध्यक्ष ने सभी को भूत पर जाकर पार्टी को मजबूत करने को गोला विधानसभा मैं सब मिलकर कोई भी प्रत्याशी हो उसको जिताने का काम करें कोई भी पार्टी बुराई ना करें

Bsp
BSP Suprimo Bahan Kumari Mayawati JI

 सब लोग मिलकर चुनाव की तारीख घोषित हो तुरंत सभी लोग मेहनत करके प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे हम लोग मस्ती में काम करते हैं 2022 गोला विधानसभा को जिताना है सभी पदाधिकारी समीक्षा मीटिंग में आकर अपने अपने बातों को रखा सात आवेदन ने वादा किया कोई कोई भी निकट पार्टी दे जी को जिताना है पूर्व विधायक विनय तिवारी नगर अध्यक्ष वारिस अली अंसारी और विधानसभा अध्यक्ष शेर सिंह यादव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अशोक वर्मा संदीप वर्मा जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र भदोरिया प्रेमलता तिवारी रामपाल सभी लोग उपस्थित रहे


बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
दिनांक- 4 – दिसंबर – 2021 – शनिवार ।

bahujanindia24newsmukesh bharti Photo
 Mukesh Bharti: Chief Editor-Bahujan India 24 News

बहुजन कल्याण यात्रा पहुंचा भगवान बुद्ध की स्थली कुशीनगरBahujan News Logo

jitendra Prasad
jitendra Bharti: Distt. Bureau Chief- Kushi Nagar UP

कुशीनगर। बहुजन कल्याण यात्रा शनिवार दोपहर को भगवान बुद्ध की स्थली कुशीनगर पहुंचा कसया के मालती पांडेय इंटर कॉलेज में आयोजित सामाजिक न्याय यात्रा के तहत आम जनसभा को संबोधित किए। भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री समाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री और सीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले उन्होंने कहा कि सभी समाज को जोड़ने का कार्य सीपीआई का एक लक्ष्य है। भगवान बुद्ध ने पूरी दुनिया को शांति मैत्री व करुणा का संदेश दिया इसी उद्देश्य को लेकर हम यहां पर आए हैं। विपक्षी पार्टियों पर जोरदार तरीके से हमला बोला उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री मोदी जी बने हैं तब से भारत का विकास बहुत ही ज्यादा हुआ है। कृषि कानूनों को लेकर राकेश टिकैत पर राजनीति करने का आरोप लगाया कांग्रेस पार्टी पर उन्होंने आरोप लगाया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को कभी सम्मान नहीं किया। मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास लेकर चलती है। सभा की अध्यक्षता दया शंकर पांडे व संचालन मनंजय तिवारी ने किया इस दौरान उपस्थित रहे सीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता, प्रदेश सचिव अशोक कुमार, गणेश प्रसाद, भिक्षु नंद रतन, दीपक यादव, सैकड़ों की संख्या में आम जनता उपस्थित रहे।————जितेंद्र भारती पत्रकार ब्यूरो चीफ कुशीनगर यूपी,


Breaking News:गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस पूर्वी यूपी में अबतक का सबसे बड़ा

Uttar Pradesh Chief Minister, Shri Yogi Adityanath

निवेश है- सीएम पूर्वांचल को पीएम मोदी ने सौगात दी- सीएम पूर्वी यूपी में सबसे ज्यादा निवेश- सीएम पीएम कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे- सीएम गोरखपुर में खाद कारखाना बनकर तैयार है- सीएम पिछली सरकारों ने अपनी नाकामी से विकास को नकारा- सीएम पूर्वी जनता का सपना साकार होगा- सीएम पीएम मोदी ने गोरखपुर को AIIMS दिया- सीएम 7 दिसंबर को AIIMS का उद्घाटन करेंगे PM- सीएम पहले पूर्वांचल बाढ़-बीमारी के लिए जाना जाता था- सीएम । Bahujan News Logo

BSP Lakhimpur
BSP; Suprimo Bahan Kumari Mayawati JI

निवेश है- सीएम पूर्वांचल को पीएम मोदी ने सौगात दी- सीएम पूर्वी यूपी में सबसे ज्यादा निवेश- सीएम पीएम कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे- सीएम गोरखपुर में खाद कारखाना बनकर तैयार है- सीएम पिछली सरकारों ने अपनी नाकामी से विकास को नकारा- सीएम पूर्वी जनता का सपना साकार होगा- सीएम पीएम मोदी ने गोरखपुर को AIIMS दिया- सीएम 7 दिसंबर को AIIMS का उद्घाटन करेंगे PM- सीएम पहले पूर्वांचल बाढ़-बीमारी के लिए जाना जाता था- सीएम ।


Big Breaikng News: Kushi Nagar
चाकू से हमला मौके से आरोपी गिरफ्तार।कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के कलवारी पट्टी में अपने मामा के घर आये युवक ने एक ब्यक्ति को चाकू मारकर किया घायल।पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर घायल ब्यक्ति को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया जहां घायल की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर घायल ब्यक्ति को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया जहां घायल की हालत खतरे से बाहर है। —————जितेंद्र भारती पत्रकार ब्यूरो चीफ कुशीनगर यूपी। 


Ravish Kumar : Bureau Chief Kasganj UP
Ravish Kumar : Bureau Chief Kasganj UP

दिनांक 4 दिसंबर 2021 को मोहल्ला बदरिया सोरों में समय 11 बजे से बहुजन समाज पार्टी की नगर कमेटी सोरो, नगर कमेटी, कासगंज की नगर कमेटी का गठन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मा. मुकेश चंद्रा जी मुख्य सेक्टर प्रभारी अलीगढ मंडल मा. दीनदयाल जी सेक्टर अध्यक्ष अलीगढ मा. शैतान सिंह भारती जी, जिलाध्यक्ष कासगंज, मा. राजू भारती जी,विधानसभा प्रभारी कासगंज मा. शिवदयाल टापशन जी, मा, खालिद नदीम जी विधानसभा उपाध्यक्ष कासगंज मा. प्रेमकुमार लोधी जी, विधानसभा महासचिव कासगंज मा. शमसाद अहमद जी जिसकी अध्यक्षता मा.धर्मेन्द्र सिंह उर्फ बॉबी लम्बरदार जी नगर अध्यक्ष सोरों ने की मा. सप्पू शर्मा जी भूप सिंह पेंटर जी, श्री पन्नालाल जी, शिवकुमार जी, सभासद राजबहादुर बघेल जी,सभासद श्री विपिन कुमार जी, ग्रीस कश्यप जी, हरिओम कुमार जी,भूरे खान, अर्जुन कुमार कश्यप जी ओमावीर सिंह लोधी जी श्री आकाश कुमार जी, आदि मौजूद रहे ।-———बहुजन इन्डिया 24 न्यूज ब्यूरो चीफ रवीश कुमार गौतम जनपद कासगंजBahujan News Logo

bahujanindia24newsmukesh bharti Photo
 Mukesh Bharti: Chief Editor-Bahujan India 24 News

मुख्य अतिथि मा. मुकेश चंद्रा जी मुख्य सेक्टर प्रभारी अलीगढ मंडल मा. दीनदयाल जी सेक्टर अध्यक्ष अलीगढ मा. शैतान सिंह भारती जी, जिलाध्यक्ष कासगंज, मा. राजू भारती जी,विधानसभा प्रभारी कासगंज मा. शिवदयाल टापशन जी, मा, खालिद नदीम जी विधानसभा उपाध्यक्ष कासगंज मा. प्रेमकुमार लोधी जी, विधानसभा महासचिव कासगंज मा. शमसाद अहमद जी जिसकी अध्यक्षता मा.धर्मेन्द्र सिंह उर्फ बॉबी लम्बरदार जी नगर अध्यक्ष सोरों ने की मा. सप्पू शर्मा जी भूप सिंह पेंटर जी, श्री पन्नालाल जी, शिवकुमार जी, सभासद राजबहादुर बघेल जी आदि रहे मौजूद  ।

Ram Ji Gautam
Akash Anand Ntional Coordinator BSP WIth Ram Ji Gautam MP

 

देवभूमि उत्तराखंड की धरती पर कल ह्रदयप्रिय बड़े भाई इ०रामजी गौतम सांसद राज्यसभा/राष्ट्रीयकोर्डिंनेटर जी के आशीर्वाद से राष्ट्रीयउपाधयक्ष बसपा श्री आनंद कुमार जी एंव उनके पुत्र राष्ट्रीयकोर्डिनेटर श्री आकाश भाई से मुलाक़ात हुई!🦣🦣🦣🦣🦣🦣🦣


बहुजन समाज पार्टी के तत्वधान में वि०140 श्रीनगर के ग्राम सरवा में भाईचारा बैठक करते मुख्यसेक्टर प्रभारी  विनय कश्यप जी,राकेश गौतम जी, प्रमोद चौधरी जी,मोतीलाल जी,वि०अध्यछ  विनोद गौतम जी ,वि०संयोजक  बलराम कश्यप जी ,आकाश रतन गौतम जी आदि लोग उपास्थित रहे!कुँवर रवि चौधरी जिला सचिव/वि०प्रभारी श्रीनगर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!