सुंदरवल पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी वश्रीमान क्षेत्राधिकारी द्वारा के दिशा निर्देशन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
थाना फूलबेहड़ चौकी सुंदरवल दिनांक 4. 12 2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के अनुपालन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी वश्रीमान क्षेत्राधिकारी द्वारा के दिशा निर्देशन में थाना फूलबेहड़ सुंदरवल चौकी प्रभारी संजीव कुमार व मय हमराहियों सहित 14 ई चालान किए जिसमें बाइक सवार और मैजिक मारुति वैन को भी रोक कर जो लोग सीट बेल्ट नहीं लगाए हुए थे।
सुंदरवल पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी वश्रीमान क्षेत्राधिकारी द्वारा के दिशा निर्देशन
थाना फूलबेहड़ चौकी सुंदरवल दिनांक 4. 12 2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के अनुपालन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी वश्रीमान क्षेत्राधिकारी द्वारा के दिशा निर्देशन में थाना फूलबेहड़ सुंदरवल चौकी प्रभारी संजीव कुमार व मय हमराहियों सहित 14 ई चालान किए जिसमें बाइक सवार और मैजिक मारुति वैन को भी रोक कर जो लोग सीट बेल्ट नहीं लगाए हुए थे।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
सुंदरवल : ( अमरेंद्र सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 6 – दिसंबर – 2021 -सोमवार ।
उनका चालान किया गया कई ऑटो को भी रोक कर चेक किया वाहनों की तलाशी भी ली गई और वाहन चालकों से अपील की की हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें वाहन चलाते समय फोन पर बात ना करें और अपनी वाहन के जरूरी कागजात अपने साथ में रखें यह भी अपील की अगर जरूरी काम है तो घर से बाहर निकले उनका बेवजह वहां लेकर इधर उधर ना घूमे अपने घर पर रहे सुरक्षित रहें वाकई में काबिले तारीफ है चौकी प्रभारी सुंदरवन संजीव कुमार वा उनका समस्त स्टाफ संजीव कुमार ने जबसे चौकी की कमान संभाली है कब से चौकी क्षेत्र में तमाम शराब माफियाओं जेल भेज दिया है जो भी फरियादी अपनी शिकायत लेकर आता है उसकी निष्पक्ष जांच करके तब कार्रवाई करते हैं संजीव कुमार का कहना है कि मैं जहां जिस चौकी पर रहूं या थाने पर रहूं मैं अपनी ड्यूटी पूर्ण ईमानदारी से करूंगा।
दिनांक- 6 – दिसंबर – 2021 -सोमवार ।
जिलाध्यक्ष ने आज के बदलते परिवेश मे नई क्रांति पार्टी को ही देश का राजनैतिक विकल्प मानते हुये सभी आगन्तुकों को नई क्रांति पार्टी की नीतियो को समझ कर आगामी विधानसभा चुनावो मे नई क्रांति पार्टी के पक्ष मे जम कर मतदान कराने की अपील की प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा नई क्रांति पार्टी आशी तिवारी ने वर्तमान समय मे जनपद की वजाज ग्रुप की चीनी मिलो द्वारा पिछले वर्ष का गन्ना भुगतान रोके जाने को किसानो के प्रति अन्याय वताते हुये कहा कि वह और उनकी नई क्रांति पार्टी आक्रोशित किसानो के साथ है। उन्होने प्रदेश मे बढते महिला अपराधो पर बोलते हुये प्रदेश की योगी सरकार को आगे हाथो लेते हुये प्रदेश मे महिलाओ के प्रति बढती आपराधिक धटनाओ पर तत्काल विराम लगाने और गन्ना भुगतान नही होने से त्रस्त किसानो को तत्काल भुगतान दिलाये जाने की मांग की मांग कीविनीत कुमार यादव, रामू वर्मा, मुनेश वर्मा पूर्व प्रधान, दिनेश कुमार वर्मा , जगमोहन लाल वर्मा, सुशील कुमार वर्मा, संजय सिंह, शुुभम श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार कैथोला , डा हरद्वारी लाल वर्मा राजेंद्र प्रसाद, श्याम बिहारी वर्मा दाढी बाले , योगेंद्र कुमार गौतम वकील अनिल राठौर सोबरन राठौर संजय शुक्ला आदि सैकडो की संख्या मे नयी क्रांति पार्टी कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
नई क्रांति पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती आशी तिवारी के नेतृत्व में ब्लॉक बिजुआ पदयात्रा का आयोजन
जिलाध्यक्ष ने आज के बदलते परिवेश मे नई क्रांति पार्टी को ही देश का राजनैतिक विकल्प मानते हुये सभी आगन्तुकों को नई क्रांति पार्टी की नीतियो को समझ कर आगामी विधानसभा चुनावो मे नई क्रांति पार्टी के पक्ष मे जम कर मतदान कराने की अपील की प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा नई क्रांति पार्टी आशी तिवारी ने वर्तमान समय मे जनपद की वजाज ग्रुप की चीनी मिलो द्वारा पिछले वर्ष का गन्ना भुगतान रोके जाने को किसानो के प्रति अन्याय वताते हुये कहा कि वह और उनकी नई क्रांति पार्टी आक्रोशित किसानो के साथ है उन्होने प्रदेश मे बढते महिला अपराधो पर बोलते हुये प्रदेश की योगी सरकार को आगे हाथो लेते हुये प्रदेश मे महिलाओ के प्रति बढती आपराधिक धटनाओ पर तत्काल विराम लगाने और गन्ना भुगतान नही होने से त्रस्त किसानो को तत्काल भुगतान दिलाये जाने की मांग की विनीत कुमार यादव, रामू वर्मा, मुनेश वर्मा पूर्व प्रधान, दिनेश कुमार वर्मा , जगमोहन लाल वर्मा, सुशील कुमार वर्मा, संजय सिंह, शुुभम श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार कैथोला , डा हरद्वारी लाल वर्मा राजेंद्र प्रसाद, श्याम बिहारी वर्मा दाढी बाले , योगेंद्र कुमार गौतम वकील अनिल राठौर सोबरन राठौर संजय शुक्ला आदि सैकडो की संख्या मे नयी क्रांति पार्टी कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |