मथुरा :लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के पदाधिकारियों ने 6 दिसंबर को बाबा साहेब को माला पहना कर 66 वां परिणिर्माण दिवस मनाया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मथुरा :लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के पदाधिकारियों ने 6 दिसंबर को बाबा साहेब को माला पहना कर 66 वां परिणिर्माण दिवस मनाया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

मथुरा लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के पदाधिकारियों ने 6 दिसंबर को बाबा साहेब को माला पहना कर 66 वां परिणिर्माण दिवस मनाया  

मथुरा कृष्णा नगर स्थित अंबेडकर नगर में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के पदाधिकारियों ने भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पितकर 66 वाँ परिनिर्वाण दिवस मनाया।

Bahujan News Logo

Vijay singh
Vijay singh : Distt.Bureau Chief Mathura UP

परिनिर्वाण दिवस के मौके पर लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश सैनी ने कहा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान बना कर पिछड़ों शोषितों व वंचितों एवं नारी शक्ति को मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया उनके द्वारा बनाए गए संविधान मैं दिए गए अधिकारों को लेकर आज दलित पिछड़े शोषित वंचित

bahujanindia24newsmukesh bharti Photo
Mukesh Bharti: Chief Editor- Bhujan India 24 News

समाज के लोग अपने हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। दलित पिछड़ा शोषित वंचित एवं नारी शक्ति को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा भारतीय संविधान में दिलाए गए अधिकारों को लेकर राजनीतिक व समाजिक स्तर पर अपने हक और अधिकारों के लिए लड़ना होगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष रमेश सैनी, जिला महामंत्री डा. राजकुमार तेहरिया, महानगर अध्यक्ष भूरीसिंह कटारा, सौदान सिंह, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी, मथुरा वृंदावन विधानसभा अध्यक्ष हरीशंकर सैनी, जिला शोशल मीडिया प्रभारी आकाश सैनी आदि उपस्थित थे।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
मथुरा : ( विजय कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 6 – दिसंबर – 2021 -सोमवार ।


mathura .
मथुरा ने बाबा साहेब के 66 वें परिनिर्माण दिवस

Bahujan News Logo

मथुरा ने बाबा साहेब के 66 वें परिनिर्माण दिवस पर मथुरा का माहौल खराब करने वालो को दी चेतवानी
अखिल भारतीय समता फाउंडेशन मथुरा ने बाबा साहेब के 66 वें परिनिर्माण दिवस पर मथुरा का माहौल खराब करने वालो को दी चेतवानी दिनांक 6 दिसंबर 2021 को दोपहर 1:00 बजे अखिल भारतीय समता फाउंडेशन द्वारा 399 दिन जारी अनिश्चितकालीन

Vijay singh
Vijay singh : Distt.Bureau Chief Mathura UP

धरना स्थल पर नारी के मुक्तिदाता आधुनिक भारत के निर्माता समता स्वतंत्रता बंधुत्व के अग्रदूत विश्व विद्वान बाबासाहेब आंबेडकर जी के 66 वे परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर संपूर्ण राष्ट्र की ओर से कृतज्ञता व्यक्त की श्रद्धांजलि सभा में गगनभेदी नारों के साथ मथुरा जनपद की फिजा खराब करने वाले आपसी भाईचारा हिंदू मुस्लिम एकता को बदनाम करने वाले एवं संसार में मथुरा की प्रतिष्ठा को धूमिल करने वालों के चेतावनी युक्त नारा लेकर प्रदर्शन भी किया ।श्रद्धांजलि सभा एवं प्रदर्शन के दौरान लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी जनपद मथुरा के जिला अध्यक्ष रमेश सैनी जी ने कहा कि आज बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस है। और कुछ संविधान विरोधी लोग जो सत्ता में बैठे हैं।

Bahujan News Logo

bahujanindia24newsmukesh bharti Photo
Mukesh Bharti: Chief Editor- Bhujan India 24 News

जिनके लिए सत्ता ही सब कुछ है। अरे भाई भाई को आपस में लड़ा कर मथुरा का नाम बदनाम करना चाहते हैं। वे अपने मंसूबों में कभी सफल नहीं होंगे हम सब मिलकर संविधान विरोधी देश विरोधी ताकतों का मिलकर सामना करेंगे और बाबा साहब के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। बसपा नेता चित्रसेन मौर्य गोला कर्दम सेक्टर अध्यक्ष ने अपने संयुक्त बयान में मथुरा की जनता से सांप्रदायिक शक्तियों से सजग रहने का आह्वान किया श्रद्धांजलि सभा के दौरान हुए प्रदर्शन में लोकेश कुमार राही ने कहा मथुरा के भाईचारा प्रेमी अमन चैन समतावादी लोगों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। उन्हें भाईचारे को कायम रखना होगा सांप्रदायिक

मसीहा भारत रत्न परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस

शक्तियों को मुंह तोड़ जवाब एकजुट होकर देना होगा। श्रद्धांजलि सभा में बृजलाल कामरेड,भरत सिंह,धर्मेश बौद्ध,भारत चंदेल, डॉ राजकुमार सैनी,लाखन सिंह सैनी, बृज किशोर सक्सेना,राजवीर सिंह, राज गब्बर,विजय कुमार मीडिया प्रभारी,विजय कुमार,चंद्रभान बीडीसी,राजेंद्र बीडीसी,बुद्धि राम,दिनेश मिस्त्री,महेंद्र चौधरी,सौदान सिंह,करण कुमार,सोहन सिंह रावत,कुलदीप कुमार,हाकिम सिंह,गोलू आदि ने देश के साथ मथुरा शहर का भाईचारा कायम रखने का संकल्प लिया । भवदीय लोकेश राही 6 दिसंबर 2021


भारतीय किसान यूनियन टिकेट ने बाबा साहेब आंबेडकर को माल्यार्पण कर परिणिर्माण मनाया गया

Bahujan News Logo

मथुरा भारतीय किसान यूनियन
                   मथुरा भारतीय किसान यूनियन
Vijay singh
Vijay singh : Distt.Bureau Chief Mathura UP

भारतीय किसान यूनियन टिकेट ने बाबा साहेब आंबेडकर को माल्यार्पण कर परिणिर्माण मनाया गया मथुरा आज दिनांक 6 दिसंबर 2021 को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के महानगर कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 66 वीं पुण्यतिथि पर मथुरा महानगर के कोतवाली रोड स्थित कैंप कार्यालय पर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर बाबा साहब की 66 वीं पुण्यतिथि मनाई इस मौके पर वरिष्ठ किसान नेता दिनेश आनंद पापे,महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी,प्रभात चतुर्वेदी,सोनू आनंद,मोहम्मद जुबेद अकबर खान,छोटू,भोला पंडित,सार्थक चतुर्वेदी,आनंद रिहान कुरेशी आदि मौजूद थे

मसीहा भारत रत्न परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर कोटि-कोटि नमन

इस मौके पर वरिष्ठ किसान नेता दिनेश आनंद पापे,महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी,प्रभात चतुर्वेदी,सोनू आनंद,मोहम्मद जुबेद अकबर खान,छोटू,भोला पंडित,सार्थक चतुर्वेदी,आनंद रिहान कुरेशी आदि मौजूद थे।


Phoolchandra
Phoolchandra : Distt. Bureau Chief -Ayodhya UP

अयोध्या 6 दिसंबर भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना 

अयोध्या भारतीय किसान यूनियन
अयोध्या भारतीय किसान यूनियन

Bahujan News Logo

6 दिसंबर अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना दसवें दिन तिकोनिया पार्क में राम गणेश मौर्य के नेतृत्व में जारी रहा धरने पर संतोष वर्मा, जितेंद्र वर्मा, उर्मिला निषाद, साहिबदीन, सोनी देवी, कंचन देवी, ओम प्रकाश वर्मा, भागीरथी वर्मा, वीरेंद्र पांडे, मालती देवी, चिथरू नेता आदि लोग उपस्थित रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा एडवोकेट धरना स्थल पर पहुंचकर धरना कारियों का हौसला अफजाई करते हुए प्रशासन को चेतावनी दिया है कि समस्या समाधान न होने पर 15 दिसंबर को किसान महापंचायत की जाएगी और आर-पार की लड़ाई लड़ी जा।

मथुरा लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के पदाधिकारियों ने 6 दिसंबर को बाबा साहेब को माला पहना कर 66 वां परिणिर्माण दिवस मनाया


 

Jitendra Bauddh
Jitendra Kumar Bauddh :Bureau Report-Sultanpur UP

सुलतापुर सपा अनु0जाति प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अजय बौध्द एवं उनके साथियों ने बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रंद्धाजलि अर्पित की।

अजय बौध्द,सुमेर सिंह बौद्ध अनु0जाति प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष आदि लोगों ने, मानवता के कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले, दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के संविधान निर्माता तथा करोड़ों दलितों, शोषितों और वंचितों के मसीहा भारत रत्न परम पूज्य बाबा साहेब डॉ.

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!