Jaunpur News:जौनपुर के जलालपुर नेवादा मे मनाया गया बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Jaunpur News:जौनपुर के जलालपुर नेवादा मे मनाया गया बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस

1 min read
😊 Please Share This News 😊

जौनपुर के जलालपुर नेवादा मे मनाया गया बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,जौनपुर के जलालपुर थाना के नेवा

Jay Singh Jaunpur 449
Jay Singh: Bureau Report-Jaunpur UP

दा गांव मे बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर ग्रामीणों ने कैण्डल मार्च निकल कर पुरे गांव मे भ्रमण किये.। और भ्रमण के बाद बाबा साहब के मूर्ति तक पहुंचकर लोगो ने श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित किये व दो मिनट का मौन धारण किये।

Jaunpur Jay singh
जौनपुर के जलालपुर नेवादा मे मनाया गया बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस

जयसिंह पत्रकार बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ दैनिक समाचार पत्र जलालपुर जौनपुर से


बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का भारत विकास में योगदानBahujan News Logo

भारत को संविधान देने वाले, सिम्बल ऑफ नॉलेज,शोषितो ,दलितों ,पीड़ितों ,अछूतों और पिछड़ों को बराबरी का हक़ अधिकार दिलाने वाले परम पूज्य बाबा साहेब का जन्म 14 अप्रैल 1891 में मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव मऊ की छावनी में हुआ था इनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माता का नाम भीमाबाई था अपने माता पिता की 14 वीं संतान थे जन्म से ही प्रतिभा संपन्न थे। बाबा साहेब के बचपन का नाम रामजी सकपाल था बाबा साहेब के पूर्वज लम्बे समय से ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना में कार्यरत थे उनके पिता ब्रिटिश सेना की मऊ छावनी में कार्यरत थे बाबा साहेब के पिता जी अपने बच्चों को शिक्षा देने पर जोर देते थे।

Dt-06-12-2021Bahujan News Logo

भारत को संविधान देने वाले, सिम्बल ऑफ नॉलेज,शोषितो ,दलितों ,पीड़ितों ,अछूतों और पिछड़ों को बराबरी का हक़ अधिकार दिलाने वाले परम पूज्य बाबा साहेब का जन्म 14 अप्रैल 1891 में मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव मऊ की छावनी में हुआ था इनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माता का नाम भीमाबाई था अपने माता पिता की 14 वीं संतान थे जन्म से ही प्रतिभा संपन्न थे। बाबा साहेब के बचपन का नाम रामजी सकपाल था बाबा साहेब के पूर्वज लम्बे समय से ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना में कार्यरत थे उनके पिता ब्रिटिश सेना की मऊ छावनी में कार्यरत थे बाबा साहेब के पिता जी अपने बच्चों को शिक्षा देने पर जोर देते थे। 1894 में बाबा साहेब के पिता जी ब्रिटिश सेना से रिटायर्ड हो गए और उसके दो साल बाद उनकी माँ का देहांत हो गया था। उनकी देखभाल उनकी चची ने कठिन परिस्थितियों में की।राम जी मालो जी सकपाल के 14 संतानों में केवल तीन बेटे बलराम आनंद राव ,भीम राव और दो बेटियां मंजुला और तुलसा ही जीवित रह पायी थी। अपने

baba saheb 6 dec2021
Baba Saheb Dr. Bheemrao Ambedkar Ji

सभी भाई बहनो में केवल बाबा साहेब ही हाईस्कूल की परीक्षा पास कर पाए थे इसके बाद बड़े स्कूल में दाखिला लेने में सफल हो पाए थे। बाबा साहेब के जन्म महार जाती में हुआ था जो मनु स्मृति के हिसाब से अछूत और निचली जाती मानी जाती थी। उस समय महार जाती के साथ ब्राह्मणी व्यवस्था के अनुसार बहुत ही भेदभाव किया जाता था। बचपन में स्कूल के अंदर ब्राह्मण के बच्चे उनको पढ़ने के लिए नहीं बैठने देते थे तो बाबा साहेब स्कूल के पीछे बैठकर पढ़ते थे। उस समय अछूतों महारों को पड़ने लिखने का संविधानिक अधिकार नहीं था।ब्राह्मण लोग बहुत विरोध करते थे लेकिन अंग्रेजो ने उनको पढ़ने का अधिकार स्पेशल तौर पर सेना की तरफ से दिया गया था .उस समय अछूत लोग एक बर्तन से पानी नहीं पी सकते थे यही नहीं एक साथ बैठ भी नहीं सकते थे। एक गाड़ी में सवारी नहीं कर सकते थे। महार जाती का मुँह देखना ब्राह्मण जाती के लोग पाप समझते थे। बाबा साहेब अपनी प्रारम्भिक शिक्षा मऊ छावनी में हुयी। विदेश से शिक्षा प्राप्त करने के बाद जब भारत वापस आये तो बड़ौदा के महाराज के पास नौकरी की उसके बाद 8 अगस्त 1930 को गोलमेज सम्मलेन में भाग लिया और और अपनी राजनैतिक दृष्टि को दुनिया के सामने रखा जिसके अनुसार शोषित वर्ग की सुरक्षा हक़ अधिकार की मांग पूरजोर की गुलाम भारत में 1942 में कानून मंत्री बने और आजाद भारत में भी कानून मंत्री बने। अपने जीवन के अंतिम छड़ तक दलितों शोषितों और बंचितों के हक़ और अधिकार के लिए लड़ते लड़ते महापरिनिर्वाण को प्राप्त हुये।

जय भीम। जय भारत

लेखक : मुकेश भारती संपादक -बहुजन इंडिया 24 न्यूज़


जौनपुर के जलालपुर नेवादा मे मनाया गया
जौनपुर के जलालपुर नेवादा मे मनाया गया बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस

Bahujan News Logo

कुशीनगर में मनाया गया डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का 66 महापरिनिर्वाण दिवस ——कुशीनगर, आज बहुजन समाज पार्टी के द्वारा जिला मुख्यालय कुशीनगर में बुद्धा गार्डन के परिसर में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 66 वें परिनिर्वाण दिवस आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। जिलेभर से बसपा के कार्यकर्ता आए थे। सभी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मुख्य अतिथि सुरेश कुमार गौतम मुख्य सेक्टर प्रभारी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर भारत ही नहीं विश्व में उनका नाम विख्यात है।Bahujan News Logo

jitendra Prasad
jitendra Bharti: Distt. Bureau Chief- Kushi Nagar UP

कुशीनगर, आज बहुजन समाज पार्टी के द्वारा जिला मुख्यालय कुशीनगर में बुद्धा गार्डन के परिसर में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 66 वें परिनिर्वाण दिवस आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। जिलेभर से बसपा के कार्यकर्ता आए थे। सभी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मुख्य अतिथि सुरेश कुमार गौतम मुख्य सेक्टर प्रभारी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर भारत ही नहीं विश्व में उनका नाम विख्यात है।Bahujan News Logo

baba saheb Kushinaga
कुशीनगर में मनाया गया डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का 66 महापरिनिर्वाण दिवस:06-दिसम्बर-2021

सिंबल ऑफ नॉलेज कहा जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश चंद्र भारती ने किया उन्होंने कहा कि जब बहन जी की सरकार होती है तो दलितों पर अत्याचार नहीं होता है। कानून का राज प्रदेश में होता है। विशिष्ट अतिथि असगर अली कहां की 2022 में बहन जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है। कार्यक्रम का

bsp
BSP:Bahan Kumari Mayawati ji

संचालन बसपा के वरिष्ठ नेता अमरजीत प्रसाद सेक्टर प्रभारी गोरखपुर,उन्होंने कहा कि बसपा की सरकार गरीब मजलूम की सरकार है गरीबों की बात हमारी सरकार में सुने जाते हैं। पूर्व अध्यक्ष बसपा रमेश कुमार उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता गांव गांव गली मोहल्ले जाकर पार्टी के नीतियों को बताएं रितेश कुमार जिला अध्यक्ष बसपा

Bahujan News Logo

bahujanindia24newsmukesh bharti Photo
Mukesh Bharti: Chief Editor-बहुजन इंडिया 24 न्यूज़

कुशीनगर ने अपने विचार रखे जिले भर से आए हुए बसपा के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया।इस मौके पर उपस्थित रहे हरेंद्र कुमार, संतोष तिवारी, कसया के चेयरमैन मुक्तेश्वर उर्फ पप्पू मद्धेशिया, अमरजीत भारती पूर्व वि० अध्यक्ष तमकुही राज, मैनेजर भारती पूर्व वि० अध्यक्ष तमकुही, सुधीर त्यागी जिला सचिव, जितेंद्र भारती, अध्यक्ष तमकुही बीभीएफ के कार्यकर्ता ने कार्यक्रम में बहुत ही सहयोग किया। हजारों की संख्या में बसपा के कार्यकर्ता आए थे।अमरजीत भारती पूर्व वि० अध्यक्ष तमकुही राज, मैनेजर भारती पूर्व वि० अध्यक्ष तमकुही, सुधीर त्यागी जिला सचिव, जितेंद्र भारती, अध्यक्ष तमकुही बीभीएफ के कार्यकर्ता ने कार्यक्रम में बहुत ही सहयोग किया। हजारों की संख्या में बसपा के कार्यकर्ता आए थे।———-जितेंद्र भारती पत्रकार ब्यूरो चीफकुशीनगर यूपी


Bahujan News Logo

मसीहा भारत रत्न परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर कोटि-कोटि नमन 

बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर ने 6 दिसम्बर 1956 को अंतिम सांस ली थी। के दिन महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। बाबा साहेब अम्बेडकर ने अपना पूरा जीवन गरीबो दलितों और समाज के पिछड़े वर्गों के उत्थान लिए न्यौछावर कर दिया था।

bahujan india 24 news


baba saheb 6 dec2021
Baba Saheb Dr. Bheemrao Ambedkar Ji

बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 66 वें परिनिर्वाण दिवस :बलरामपुर के घासी पोखरा बौद्ध विहार पर मनाया गया 
आज 06-दिसम्बर-2021 को घासीपोखरा बौद्ध विहार पर विश्व ज्ञान के प्रतीक, भारत रत्न,बौद्ध सत्व बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 66 वें परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब तथा उनके योगदानों का स्मरण करते/कराते हुए विविध सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समाज को अपने हक़ अधिकारों एवं मान सम्मान के प्रति सजग रहने के लिए आह्वान किया।सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं (सियाराम सरोज जी, डॉक्टर रामतीर्थ बौद्ध जी, राजेश प्रधान जी, घनश्याम पटेल जी, सईद रंगरेज जी, एडवोकेट मुन्ना जी, सेवानिवृत्त डॉक्टर राममिलन गौतम जी, राम उग्रह वर्मा उर्फ डिप्टी वर्मा) ने शिक्षा पर प्रभावी रूप से अपने वक्तव्यों को प्रस्तुत किया ।Bahujan News Logo

Arvind Bauddh
Arvind Bauddh : Bureau Repoert-Balrampur UP

सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं (सियाराम सरोज जी, डॉक्टर रामतीर्थ बौद्ध जी, राजेश प्रधान जी, घनश्याम पटेल जी, सईद रंगरेज जी, एडवोकेट मुन्ना जी, सेवानिवृत्त डॉक्टर राममिलन गौतम जी, राम उग्रह वर्मा उर्फ डिप्टी वर्मा) ने शिक्षा पर प्रभावी रूप से अपने वक्तव्यों को प्रस्तुत किया ।

bahujanindia24newsmukesh bharti Photo
Mukesh Bharti: Chief Editor-बहुजन इंडिया 24 न्यूज़

Bahujan News Logo

घासीपोखरा बौद्ध विहार पर विश्व ज्ञान के प्रतीक, भारत रत्न,बौद्ध सत्व बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 66 वें परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब तथा उनके योगदानों का स्मरण करते/कराते हुए विविध सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समाज को अपने हक़ अधिकारों एवं मान सम्मान के प्रति सजग रहने के लिए आह्वान किया।

घासीपोखरा बौद्ध विहार पर विश्व ज्ञान के प्रतीक, भारत रत्न,बौद्ध सत्व बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 66 वें परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब तथा उनके योगदानों का स्मरण करते/कराते हुए विविध सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समाज को अपने हक़ अधिकारों एवं मान सम्मान के प्रति सजग रहने के लिए आह्वान किया।घासीपोखरा बौद्ध विहार पर विश्व ज्ञान के प्रतीक, भारत रत्न,बौद्ध सत्व बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 66 वें परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब तथा उनके योगदानों का स्मरण करते/कराते हुए विविध सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समाज को अपने हक़ अधिकारों एवं मान सम्मान के प्रति सजग रहने के लिए आह्वान किया।बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 66 वें परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब तथा उनके योगदानों का स्मरण करते/कराते हुए विविध सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समाज को अपने हक़ अधिकारों एवं मान सम्मान के प्रति सजग रहने के लिए आह्वान किया।बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 66 वें परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब तथा उनके योगदानों का स्मरण करते/कराते हुए विविध सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समाज को अपने हक़ अधिकारों एवं मान सम्मान के प्रति सजग रहने के लिए आह्वान किया।

खबर संकलन– अरविन्द बौद्ध ब्लॉक रिपोर्टर रेहरा बाजार
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार/ बहुजन इण्डिया 24 न्यूज बलरामपुर

 

Bahujan News Logo

शिवपुरी मध्य प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी निर्वाचन कार्यक्रम एवं प्रक्रिया की जानकारी


मसीहा भारत रत्न परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर कोटि-कोटि नमन 

बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर ने 6 दिसम्बर 1956 को अंतिम सांस ली थी। के दिन महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। बाबा साहेब अम्बेडकर ने अपना पूरा जीवन गरीबो दलितों और समाज के पिछड़े वर्गों के उत्थान लिए न्यौछावर कर दिया था।

Suryavansahi
Shanjeev Suryavansahi: Distt. Bureau Chief Shivpuri UP

संजीव सूर्यवंशी जिला ब्यूरोचीफ शिवपुरी मध्य प्रदेश

शिवपुरी, 06 दिसम्बर 2021/

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। गत दिवस रविवार को राजनैतिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई और पंचायत आम निर्वाचन के कार्यक्रम और तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारीBahujan News Logo

शिवपुरी मध्य प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन
शिवपुरी मध्य प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी निर्वाचन कार्यक्रम एवं प्रक्रिया की जानकारी

उमेश शुक्ला ने राजनैतिक प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनाव 3 चरणों में सम्पन्न होगा। शिवपुरी जिले में प्रथम चरण में खनियांधाना और बदरवास विकासखंड, द्वितीय चरण में पिछोर, नरवर, कोलारस और तीसरे चरण में पोहरी, करैरा और शिवपुरी में निर्वाचन कराया जाएगा। प्रथम चरण और द्वितीय चरण के नाम निर्देशन पत्र 13‍ दिसम्बर 2021 से लिये जाएगें जबकि तृतीय चरण के नाम निर्देशन पत्र 30 दिसंबर से जमा होंगे। जिसका समय सुबह 10:30 से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा। मतदान का समय प्रात: 7:00 बजे से 3:00 बजे तक रहेगा।


नई क्रांति पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती आशी तिवारी के नेतृत्व में ब्लॉक बिजुआ पदयात्रा का आयोजन ————–जिलाध्यक्ष ने आज के बदलते परिवेश मे नई क्रांति पार्टी

bahujanindia24newsmukesh bharti Photo
Mukesh Bharti: Chief Editor-बहुजन इंडिया 24 न्यूज़

को ही देश का राजनैतिक विकल्प मानते हुये सभी आगन्तुकों को नई क्रांति पार्टी की नीतियो को समझ कर आगामी विधानसभा चुनावो मे नई क्रांति पार्टी के पक्ष मे जम कर मतदान कराने की अपील की प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा नई क्रांति पार्टी आशी तिवारी ने वर्तमान समय मे जनपद की वजाज ग्रुप की चीनी मिलो द्वारा पिछले वर्ष का गन्ना

ashok tiwari
भाजपा के कद्दावर नेता अशोक तिवारी को बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण Dt.15-11-2021

भुगतान रोके जाने को किसानो के प्रति अन्याय वताते हुये कहा कि वह और उनकी नई क्रांति पार्टी आक्रोशित किसानो के साथ है उन्होने प्रदेश मे बढते महिला अपराधो पर बोलते हुये प्रदेश की योगी सरकार को आगे हाथो लेते हुये प्रदेश मे महिलाओ के प्रति बढती आपराधिक धटनाओ पर तत्काल विराम लगाने और गन्ना भुगतान नही होने से त्रस्त किसानो को तत्काल भुगतान दिलाये जाने की मांग की विनीत कुमार यादव, रामू वर्मा, मुनेश वर्मा पूर्व प्रधान, दिनेश कुमार वर्मा , जगमोहन लाल वर्मा, सुशील कुमार वर्मा, संजय सिंह, शुुभम श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार कैथोला , डा हरद्वारी लाल वर्मा राजेंद्र प्रसाद, श्याम बिहारी वर्मा दाढी बाले , योगेंद्र कुमार गौतम वकील अनिल राठौर सोबरन राठौर संजय शुक्ला आदि सैकडो की संख्या मे नयी क्रांति पार्टी कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!