जनपद की हर तहसील मुख्यालय मे बनाया जा रहा कोविड कोरन्टाइन सेन्टर
😊 Please Share This News 😊
|
जनपद की हर तहसील मुख्यालय मे बनाया जा रहा कोविड कोरन्टाइन सेन्टर
अयोध्या (बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ ) (बहुजन प्रेरणा – ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र )
जनपद अयोध्या मे कोरोना कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जनपद की हर तहसील मुख्यालय मे बनाया जा रहा कोविड कोरन्टाइन सेन्टर ,जिस क्रम जिले के बीकापुर तहसील में भी बनाया जा रहा है।कोविड कोरन्टाइन सेन्टर जिसके लिए भारती इण्टर कालेज को रखा गया है जिसकी तैय्यारियां पूर्ण कराने मे जुटा तहसील प्रशासन नायब तहसीलदार गरिमा वर्मा ने कोबिड कोरन्टाइन सेन्टर पर अपनी उपस्थित मे कमरे और कैम्पस की साफ सफाई, सैनेटाइज का कार्य पूर्ण कराया, जिसमे कोविड मरीजो के लिए तीस बेड की सुविधा की जा रही है जो घटायी बढायी भी जा सकती है जैसी जरूरत पड़ेगी ,इससे पहले व्यवस्था जिला स्तर पर की गयी थी।।अब नये आदेश मे हर तहसील मुख्यालय पर व्यवस्था की जा रही है। जिसमे कोविड संक्रमण के मरीजो के उपचार हेतु आईसोलेट किया जायेगा,जिससे उनको सही समय पर सही इलाज हो सकें।कोविड सेन्टर के अन्तर्गत रहकर लोग करा सकते है इलाज ,उन मरीजो के लिए कोविड प्रोटोकाल के तहत भोजन देने का प्रावधान भी है।जिसके सन्दर्भ मे उपजिलाधिकारी बीकापुर श्रीमान के डी शर्मा ने दिया बयान ,जिस मौके पर उपस्थित रहे तहसीलदार बीकापुर,लेखपाल और कानूनगो आदि लोग रहे मौजूद।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |