बदायूं प्रधानी की रंजिश के चलते पत्रकार पर जानलेवा हमला – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बदायूं प्रधानी की रंजिश के चलते पत्रकार पर जानलेवा हमला

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बदायूं प्रधानी की रंजिश के चलते पत्रकार पर जानलेवा हमला

Bahujan News Logo

bahujanindia24newsmukesh bharti Photo
Mukesh Bharti: Chief Editor-बहुजन इंडिया 24 न्यूज़

प्रधानी की रंजिश के चलते पत्रकार पर  जानलेवा हमला  जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पेशाब पिलाने की कोशिश पत्रकार  को हाई गंभीर चोटें बदायूं मामला बिनावर थाने के अंतर्गत ग्राम पंचायत रफियाबाद का है ग्राम पंचायत रफियाबाद के भूतपूर्व प्रधान राजेश कुमार जो कि वर्तमान में एक पत्रकार भी हैं गांव के काफी लोगों ने इनको घेर कर जान से मारने का प्रयास करते हुए जाति सूचक सूचक शब्दों के साथ अभद्र गालियां करते हुए पेशाब पिलाने की भी कोशिश की गई मामला यह है कि राजेश कुमार की इको गाड़ी गांव के ही ड्राइवर खुशीराम पुत्र चेतराम निवासी ग्राम रफियाबाद और दान सिंह पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम नंदोलिया के चला रहे थे शाम के वक्त यह गांव वापस लौट रहे थे तभी गांव में बारात घर के सामने जब गाड़ी पहुंची वहां पर गांव के ही धर्म वीर पुत्र रामपाल नशे की हालत में गाड़ी के आगे खड़ा हो गया ड्राइवर ने धनवीर को गाड़ी से हटने के लिए कहा तभी वहां पर विवाद बढ़ गया विवाद बढ़ने पर नशे की हालत में धर्मवीर गाड़ी के आगे लेट गया इस घटना को देखकर धर्मवीर की बिरादरी के तमाम लोग वहां पर एकत्र हो गए और एक्सीडेंट होने को लेकर दोनों ड्राइवरों के साथ मारपीट करने लगे इसकी सूचना गाड़ी मालिक पत्रकार राजेश कुमार पुत्र प्रीतम दास को मिली तब वह मौके पर पहुंचे मौके पर पहुंचते ही उक्त भीड़ राजेश पर हावी हो गई राजेश को मारने पीटने लगी जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अभद्र व्यवहार किया और पेशाब पिलाने की भी कोशिश की बताया जा रहा है कि इस घटना को जानबूझकर अंजाम दिया गया था बता दें राजेश कुमार ग्राम पंचायत रफियाबाद के भूतपूर्व प्रधान भी हैं इसी प्रधानी के चलते गांव के ही अन्य बिरादरी के लोगों ने रंजिश मान ली है इसी रंजिश के चलते जानबूझकर दूसरी बिरादरी के लोगों ने राजेश को निशाना बनाया इस मामले की सूचना थाना बिनावर को दे दी गई है इस हाथापाई में राजेश और गाड़ी के दोनों ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं। राजेश के अनुसार ग्राम प्रधानी के रहते 40 बीघा जमीन जो कि ग्राम पंचायत की थी वह जमीन ठाकुर बिरादरी के लोग कर रहे थे जोकि वापस ग्राम पंचायत में पहुंचकर उस पर गौशाला स्थापित की गई यह लोग समझ रहे थे कि यह जमीन ग्राम प्रधान राजेश ने ही निकलवाई है इसी बात को लेकर उक्त लोग भूतपूर्व प्रधान राजेश से रंजिश मान रहे हैं राजेश द्वारा दी गई थाना प्रभारी को सूचना में धर्मवीर सिंह पुत्र रामपाल सिंह रमेश पुत्र बृजपाल सिंह सुधीर पुत्र नवाब सिंह सतीश पुत्र चंद्रपाल सिंह मोहित पुत्र गजेंद्र सिंह राजू पुत्र राम अवतार सिंह विनीत पुत्र शुगर पाल सिंह निवासी ग्राम पंचायत रफियाबाद आदि के खिलाफ थाना प्रभारी को सूचना दे दी गई है।

Bahujan News Logo

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
बदायूं : ( अशोक कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 7 – दिसंबर – 2021 -मंगलवार । 

Bahujan News Logo

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!