लगातार हो रही बारिश के चलते देर रात नेशनल हाईवे पर गिरा भारी-भरकम पेड़ – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

लगातार हो रही बारिश के चलते देर रात नेशनल हाईवे पर गिरा भारी-भरकम पेड़

1 min read
😊 Please Share This News 😊

लगातार हो रही बारिश के चलते देर रात नेशनल हाईवे पर गिरा भारी-भरकम पेड़

ब्यूरो रिपोर्ट फूलचन्द्र अयोध्या की खास रिपोर्ट
लगातार हो रही बारिश के चलते देर रात नेशनल हाईवे पर गिरा भारी-भरकम पेड़ ,कुछ देर तक यातायात रहा बाधित विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने के चलते पूरे क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था हुई थी ठप अयोध्या जनपद में 2 दिन से रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश के चलते बीकापुर के निकट ग्राम सभा जलालपुर माफी में किसान मशीनरी स्टोर के सामने अयोध्या प्रयागराज नेशनल हाईवे एनएच 330 पर देर रात करीब 2:00 बजे भारी भरकम पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया जिसके चलते सड़क किनारे से होकर गुजर रही गाडिया 33000 विद्युत पोल लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे बीकापुर पूरे नगर पंचायत क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में भी विद्युत सप्लाई हुई पूरी तरह ठप हो गई तथा सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीण रात में ही बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और इसकी सूचना बिजली विभाग के साथ-साथ पुलिस प्रशासन को दी। सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर सड़क पर लगे लंबे जाम को पेड़ हटाकर खुलवाया। सुबह होते ही बिजली विभाग अपने कर्मचारियों के साथ बाधित विद्युत व्यवस्था को सुचारू करने के लिए क्षतिग्रस्त 33000 सप्लाई विद्युत लाइन को सही करने में लगा हुआ है। विद्युत विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा बताया गया कि लगातार कर्मचारियों द्वारा विद्युत सप्लाई व्यवस्था को सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी कुछ समय लग सकता है क्यो लगातार हो रही बारिश की वजह से काम में बार-बार व्यवधान हो रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!