Sirsa News:प्रदेश भर में नये नंबरदारों सरबरा नंबरदारों की नियुक्ति पर रोक लगाने पर नंबरदारों में पनपा सरकार के प्रति रोष नंबरदारो ने एकत्रित होकर हलका विधायक शीशपाल केहरवाला को सौंपा ज्ञापन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Sirsa News:प्रदेश भर में नये नंबरदारों सरबरा नंबरदारों की नियुक्ति पर रोक लगाने पर नंबरदारों में पनपा सरकार के प्रति रोष नंबरदारो ने एकत्रित होकर हलका विधायक शीशपाल केहरवाला को सौंपा ज्ञापन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

(1)-Sirsa News:-Suresh Jorasiya (2)-Shivpuri MP News: (3)-Jaipur Rajasthan:

Headline News :(1)-Sirsa News:-Suresh Jorasiya:-प्रदेश भर में नये नंबरदारों सरबरा नंबरदारों की नियुक्ति पर रोक लगाने पर नंबरदारों में पनपा सरकार के प्रति रोष—————-(2)-Shivpuri MP News:मतदान स्थल पर मूलभूत सुविधाओं को लेकर बैठक संपन्न अनुविभागीय अधिकारी व रिटर्निंग ऑफिसर जेपी गुप्ता ने ली पंचायत सचिवों की बैठक————- (3)-Jaipur Rajasthan:सोडाला बने पुनः रावणा राजपूत समाज के प्रदेश अध्यक्ष—————- (4)-Jaipur Rajasthan: दूदू विधानसभा की पंचायत समिति मोजमाबाद में CDS बिपिन रावत को श्रदाजंली अर्पित——————-(5)-Jaipur Rajasthan: यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल,भारत के स्थापना दिवस व अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर राष्ट्रीय संगोष्ठी-

अब खबर विस्तार से पत्रकार की कलम से——————–
प्रदेश भर में नये नंबरदारों सरबरा नंबरदारों की नियुक्ति पर रोक लगाने पर नंबरदारों में पनपा सरकार के प्रति रोष-नंबरदारो ने एकत्रित होकर हलका विधायक शीशपाल केहरवाला को सौंपा ज्ञापन

कालांवाली।
प्रदेश सरकार की ओर प्रदेश भर में नये नंबरदारों और सरबरा नंबरदारों की नियुक्ति पर रोक लगाने पर सरकार के खिलाफ उपमंडल कालांवाली के विभिन्न गांवों के नंबरदारों ने वीरवार को उपमंडल कार्यालय में धरना लगाया। नंबरदार एसोसिएशन के प्रधान गुरदेव सिंह तारूआना की अध्यक्षता में लगाए गए धरने के दौरान नंबरदारों ने हलका विधायक शीशपाल केहरवाला को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और नंबरदारों की आवाज सरकार तक पहुंचाकर सरकार व राजस्व विभाग की ओर से जारी उक्त पत्र को रद्द करने करवाने की मांग रखी।

Suresh Jorasiya
Suresh Jorasiya : Bureau chief: Sirsa Haryana
प्रदेश भर में नयेनंबरदारो ने एकत्रित होकर हलका विधायक शीशपाल केहरवाला को सौंपा ज्ञाप

धरने के दौरान नंबरदार एसो. के प्रधान गुरदेव सिंह तारूआना, नंबरदार गुरराज सिंह, जगनंदन सिंह जलालआना, धमेंद्र सिंह पाना, गुरमेल सिंह दादू, इकबाल सिंह, लाभ सिंह, जोगिंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, नछत्तर सिंह, बलबीर सिंह, मलकीत सिंह, जसवंत सिंह व अन्य ने बताया कि गत 23 नवंबर को सरकार के अधीन आने वाले राजस्व विभाग की ओर से पत्र क्रमांक मीमो न0 17963-सीएफएमएस-आर-2-2021/8797 जारी करके प्रदेश भर में नये नंबरदारों व सरबरा नंबरदारों की नियुक्ति पर रोक लगा दी है। जिसके चलते प्रदेश भर के नंबरदारों में रोष पनप गया है। उन्होंंने बताया कि नंबरदारी प्राचीन काल से चली आ रही है और नंबरदार शासन-प्रशासन और जनता के बीच महत्वपूर्ण कड़ी का काम करते है। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सामाजिक कार्यो में भी अपना अहम योगदान देते है।Bahujan News Logo नंबरदार अपने प्रभाव व अनुभव का इस्तेमाल कर समाज मेे बढ़ रहे अपराधों को रोकने एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए भी अपना बेहतरीन योगदान देते है। समाज में जब-जब भी कोई आपदा या कोई मुसीबत आई है, तब-तब नंबरदारों ने शासन व प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना भरपूर योगदान दिया है। लेकिन सरकार की ओर से


bahujanindia24newsmukesh bharti Photo
Mukesh Bharti: Chief Editor-बहुजन इंडिया 24 न्यूज़

प्रदेश में नये नंबरदारों और सरबरा नंबरदारों की नियुक्ति पर रोक लगाने से समाज को ही नहीं बल्कि सरकार व प्रशासन को भी काफी क्षति पहुंचेगी। उन्होंंने से मांग की है कि वे गत 23 नवंबर को जारी पत्र को रद्द करे और प्रदेश में रोक लगाई गई नये नंबरदारों और सरबरा नंबरदारों की नियुक्तियों को तुरंत प्रभाव से शुरू करे। इसके अलावा हलका विधायक शीशपाल केहरवाला ने बताया कि भाजपा सरकार जब से सत्ता में आई है, तब से हर वर्ग को खत्म करने का काम कर रही है। किसानों पर जुल्म करने के बाद अब सरकार नंबरदारों को खत्म करने का काम कर रही है। नंबरदारों का जनता के साथ सदियों से रिश्ता है। नंबरदारों ने हमेशा समाज में शांति व भाईचारा कायम रखा है। सरकार अब प्रदेश में नंबरदारों को खत्म करके अपना अलग सिस्टम खड़ा करना चाहती है और आरएसएस को भर्ती करना चाह रही है। वे सरकार के इस फैंसले के खिलाफ एकत्रित होकर आवाज उठाएगें और नंबरदारों का मान-सम्मान कभी खत्म नहीं होने देंगे। उपमंडल कार्यालय में धरना लगाकर बैठे नंबरदार कालांवाली धरने के दौरान हलका विधायक शीशपाल को ज्ञापन सौंपते नंबरदार ।सुरेश जोरासिया ब्यूरो चीफ सिरसा



मतदान स्थल पर मूलभूत सुविधाओं को लेकर बैठक संपन्न अनुविभागीय अधिकारी व रिटर्निंग ऑफिसर जेपी गुप्ता ने ली पंचायत सचिवों की बैठक

शिवपुरी, 10 दिसम्बर 2021/संजीव सूर्यवंशी जिला ब्यूरोचीफ शिवपुरी मध्य प्रदेश

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 के अंतर्गत प्रत्येक मतदान केंद्र पर पेयजल की समुचित व्यवस्था, विद्युत की सुविधा, फर्नीचर, शौचालय की व्यवस्था आदि व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उक्त निर्देश पिछोर अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर जे.पी.गुप्ता ने पिछोर जनपद सभागार में आयोजित पंचायत सचिवों की बैठक में दिए।श्री गुप्ता ने संबंधित पंचायत सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक मतदान स्थल पर दिव्यांगों के लिए रैंप की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। संबंधित अपने दायित्वों का निर्वाचन पूरी ईमानदारी के साथ करें। इसमें किसी

Sanjeev Surya vanshi
Sanjeev Suryawanshi : Distt.Bureau Chief-Shivpuri MP

प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। इस दौरान पंचायत सचिवों के द्वारा मतदान केंद्रों की वास्तविक स्थिति की जानकारी दी गई। पंचायत सचिवों से चर्चा के दौरान ही रूट चार्ट की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से पिछोर जनपद सीईओ पुष्पेंद्र व्यास, पीआईआर के सेंगर, निर्वाचन सुपरवाइजर विनोद गुप्ता, हरिदास त्रिपाठी तथा सेंस प्रभारी संजय भदोरिया उपस्थित थे।Bahujan News Logo

स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न –त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत गत दिवस

bahujanindia24newsmukesh bharti Photo
Mukesh Bharti : Chief Editor-

अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में एसडीएम पिछोर की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर जेपी गुप्ता ने आदर्श आचरण संहिता के साथ-साथ पंचायत चुनाव से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी पर विस्तार से प्रकाश डाला।



सोडाला बने पुनः रावणा राजपूत समाज के प्रदेश अध्यक्ष

दुदु -जयपुर:रावणा राजपूत समाज के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव समाज के हाईफा हीरो छात्रावास जयपुर में संपन्न हुए है समाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेंद्र सिंह दांतरी ने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी गोविंद सिंह गहलोत ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष उम्मीदवार के 2 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें एक आवेदक के प्रस्तावक समय पर नहीं उपस्थिति होने के कारण उनका फार्म रद्द किया गया दूसरे उम्मीदवार रणजीत सिंह सोडाला को पुनः रावणा राजपूत समाज का प्रदेशाध्यक्ष घोषित किया गया सोडाला के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर समाज में हर्ष की लहर है

Sukriya Raghunath
Raghunath Sukriya:Bureau Chief- Jaipur

आवेदक के प्रस्तावक समय पर नहीं उपस्थिति होने के कारण उनका फार्म रद्द किया गया दूसरे उम्मीदवार रणजीत सिंह सोडाला को पुनः रावणा राजपूत समाज का प्रदेशाध्यक्ष घोषित किया गया सोडाला के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर समाज में हर्ष की लहर है धनराज जी सांखला . रामसिंह जी चोहान . हरिसिंह जी दईया :जयसिंह गहलोत-आदि ने सोडाला का स्वागत किया

आवेदक के प्रस्तावक समय पर नहीं उपस्थिति होने के कारण उनका फार्म रद्द किया गया दूसरे उम्मीदवार रणजीत सिंह सोडाला को Bahujan News Logoपुनः रावणा राजपूत समाज का प्रदेशाध्यक्ष घोषित किया गया सोडाला के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर समाज में हर्ष की लहर है धनराज जी सांखला . रामसिंह जी चोहान . हरिसिंह जी दईया :जयसिंह गहलोत-आदि ने सोडाला का स्वागत किया



मौजमाबाद -जयपुर रिपोर्टर रघुनाथ सुकरिया:दूदू विधानसभा की पंचायत समिति मोजमाबाद में CDS बिपिन रावत को श्रदाजंली अर्पित
दूदू विधानसभा की पंचायत समिति मोजमाबाद में CDS बिपिन रावत को श्रदाजंली अर्पित की गयी जिसमे मोजमाबाद

bahujanindia24newsmukesh bharti Photo
Mukesh Bharti: Chief Editor-बहुजन इंडिया 24 न्यूज़

पंचायत समिति प्रधान उगन्ता सुकरिया, बिरदीचन्द अहलावत अध्यक्ष भाजपा दक्षिण मण्डल दूदू मोजमाबाद, घासी प्रजापत, गजेन्द्र जाखड़ पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा, जगपाल सिंह महामंत्री, रामधन अहलावत पंचायत समिति सदस्य, हनुमान जी डोई उपाध्यक्ष भाजपा मण्डल दक्षिण दूदू, गणेश सैनी अध्यक्ष भाजपा दक्षिण मण्डल मोजमाबाद दूदू,Bahujan News Logo व भाजपा के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रहे मोजूद तथा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बिपिन रावत के जय हिंद के जयकारो से किया श्रदाजंली अर्पित। व भाजपा के सभी कार्यकर्तागण रहे मोजूद।

पंचायत समिति प्रधान उगन्ता सुकरिया, बिरदीचन्द अहलावत अध्यक्ष भाजपा दक्षिण मण्डल दूदू मोजमाबाद, घासी प्रजापत, गजेन्द्र जाखड़ पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा, जगपाल सिंह महामंत्री, रामधन अहलावत पंचायत समिति सदस्य, हनुमान जी डोई उपाध्यक्ष भाजपा मण्डल दक्षिण दूदू, गणेश सैनी अध्यक्ष भाजपा दक्षिण मण्डल मोजमाबाद दूदू, व भाजपा के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रहे मोजूद तथा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बिपिन रावत के जय हिंद के जयकारो से किया श्रदाजंली अर्पित। व भाजपा के सभी कार्यकर्तागण रहे मोजूद।



जयपुर:रिपोर्टर रघुनाथ सुकरिया
यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल,भारत के स्थापना दिवस व अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर राष्ट्रीय संगोष्ठी-

जयपुर:रिपोर्टर रघुनाथ सुकरिया

यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल व विश्वविद्यालय राजस्थान महाविद्यालय द्वारा आज विश्व मानवाधिकार

bahujanindia24newsmukesh bharti Photo
Mukesh Bharti: Chief Editor-बहुजन इंडिया 24 न्यूज़
Sukriya Raghunath
Raghunath Sukriya:

दिवस के अवसर पर “मानवीय संवेदनाएं एवं मानवाधिकार संरक्षण” विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया। मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व न्यायाधीश उदय चन्द बारूपाल ने बताया कि मानवाधिकार ये अधिकार हैं जो इस पृथ्वी पर प्रत्येक व्यक्ति केवल इन्सान होने के कारण प्राप्त हुए हैं। 10 दिसंबर, 1948 को विश्वव्यापी सार्वभौमिक घोषणा के द्वारा मानव को गौरवपूर्ण जीवन जीने का अधिकार प्रदान किया। Bahujan News Logoडॉ तरूण बाकोलियां अध्यक्ष यूएचआरसी ने मानवाधिकारों के संरक्षण की क्रियान्विति पर विचार किये। डॉ सुमन मौर्य ने सभी का स्वागत् करते हुए मानवाधिकारों की महत्ता पर प्रकाश डाला।पौधारोपण किया गया। समारोह में मंच संचालन गौरव शर्मा दूरदर्शन एंकर ने किया। समारोह में इलियास अहमद महासचिव, डॉ जमुना सौंकरिया महासचिव,प्रियंका शर्मा संगठन मंत्री,कमल कंसल सचिव, प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र जोशी,ओंकार कुलश्रेष्ठ,इंद्रराज मीणा उपाध्यक्ष, प्रीतपाल सिंह,शिवांगी सक्सेना उपाध्यक्ष,गीता जैलिया महासचिव,युवराज मुण्डोतिया,गणपत जैलिया,कैलाश सिसोदिया,सुभाष कुलदीप,राजेन्द्र कुलदीप,लालचंद दायमा, देवनारायण खोलिया, बगरू अध्यक्ष महेन्द्र दूडिया का स्वागत किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बाकोलियां ने बताया कि मानवाधिकार संगठन यूनिवर्सल ह्युमन राइट्स काउंसिल का स्थापना दिवस देश के सभी राज्यों में मनाया गया है।

=================================================


 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!