बहुजन हिस्सेदारी सम्मेलन का मेरठ के चैम्बर्स ऑफ कामर्स सभागार में हुआ आयोजन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बहुजन हिस्सेदारी सम्मेलन का मेरठ के चैम्बर्स ऑफ कामर्स सभागार में हुआ आयोजन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन हिस्सेदारी सम्मेलन का मेरठ के चैम्बर्स ऑफ कामर्स सभागार में हुआ आयोजन
अपनी जनता पार्टी के बहुजन हिस्सेदारी सम्मेलन का हुआ आयोजन किया गया जनपद मेरठ के चैम्बर्स ऑफ कामर्स सभागार में और सम्मेलन के मुख्य अतिथि रहे अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय पृथ्वीराज व पूर्व डी 0जी0पी0 ने कहा कि चुनाव के समय सभी पार्टियों के नेता वादा करते हैं की उनकी सरकार बनते ही सभी नागरिकों को उनके अधिकार दिए जाएंगे और सुरक्षा भी दी जाएंगी किन्तु आजादी के 74 वर्ष बीत जाने के बाद भी एससी एसटी ओबीसी एवं धार्मिक अल्पसंख्यकों को उनके हक वे अधिकार नहीं मिल पाये है जो अधिकार मिले थे उनको भी पडयन्त्र करके छिना जा रहा है उन्होंने कहा कि 02 अप्रैल 2018 को भारत बंद में एस 0सी0 समाज के दर्जन-भर शहीदों के कातिलों को आज तक नहीं पकड़ा गया है यहां तक कि कातिलों पकड़ने के लिए कोई निष्पक्ष जांच तक कराने की जरूरत भी नहीं समझी गई मासूम बच्चियों के साथ आये दिन रेप की घटनाएं हो रही है संविधान बदलने की लगातार साजिशें रची जा रही है शर्म की बात तो

Rajeev Nanu meerut

यह है कि बड़े बड़े राजनेता जुल्म होता देख रहे हैं और चुप्पी साधे हुए हैं बैठे हैं कुछ तो पर्दे के पीछे इन जालिमों से मिले हुएं हैं या फिर उनसे डरें हुएं हैं नतीजतन जिस बहुजन समाज की आबादी 90 फीसदी है वह आज हासिये पर पहुंच गया है ऐसी स्थिति में समाज के लिए समर्पित मिशनरी साथियों ने अपनी जनता पार्टी का गठन किया है और चुनाव आयोग में रजिस्टर्ड कराया गया है अपनी जनता पार्टी सभी जाति धर्म के लोगों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में शासन प्रशासन न्यायपालिका राजनिति शिक्षा नौकरी व्यापार मिडिया आदि सभी क्षेत्रों में हिस्सेदारी दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेगी भय और भूख मुक्त भारत का निर्माण किया जायेगा देश के नौजवानों को रोजगार निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू कराया जायेगा और बहुजन हिताय बहुजन सुखाय निति पर आधारित महापुरुषों के सपनों के भारत का निर्माण करने का भरपूर प्रयत्न किया जाएगा उन्होंने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी जनता पार्टी से मजबूत तरीके से चुनाव में उम्मीदवार मैदान में उतारने की भी घोषणा की सम्मेलन के विशिष्ठ अतिथि व अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव एड0 शादाब मौहम्मद ने कहा कि भाजपा सरकार आम नागरिकों को सुरक्षा मुहैया नहीं करा रही है हिंदू और मुस्लिमो को आपस में लड़ाने का काम करती है और बेगुनाह लोगों की सरेआम लीचिग की जा रही है अगर कोई अपनी आवाज उठाता है तो उसे जेल में ठूंस दिया जाता है आज़ाद भारत में हमें गुलामी की जिंदगी जीने को मजबूर किया जा रहा है भाजपा सरकार की हिटलरशाही के कारण लोकतंत्र ख़तरे में पड़ता नजर आ रहा है इसलिेए हमनें अपनी जनता पार्टी बनाने का निर्णय बड़ी सोच समझकर लिया है यह पार्टी कुछ ही दिनों में मजबूत होकर अपनी सत्ता कायम करेंगी और सभी नागरिकों को सुरक्षा मुहैया कराईं जाएंगी बेकार पड़ी सरकारी जमीन को गरीबों बांटेगी बड़ी बड़ी निजी कम्पनियों का राष्ट्रीयकरण कराया जायेगा जाति व धर्म के नाम पर ज़ुल्म करने वाले जालिमों का खात्मा करने का प्रबल इंतजाम किया जाएगा रोपड़ पंजाब से आए सम्मेलन के विषेश अतिथि रहे और माननीय कांशीराम साहब जी के भतीजे बलविंदर सिंह ने कहा कि माननीय कांशीराम साहब जी द्वारा बनाए गए कुछ नेता मिशन से भटकर स्वार्थ और और परिवारवाद की राजनीति में फस गये है अब ऐसे स्वार्थी नेताओं का सफाया करके ईमानदार और मिशनरी साथियों को मिलकर नया और मंच तैयार करना आवश्यक बन गया है उन्होंने कहा कि माननीय कांशीराम साहब जी के फार्मूले से ही बहुजन समाज देश में अपनी सत्ता कायम

Rajeev Kumar:Bureau Report-Meerut

करने में पुनः सफल हो सकता है जिसके लिए सामाजिक जड़ों को मजबूत करना बहुत ही जरूरी है उन्होंने कैडर कैम्प के माध्यम से मिशनरी कार्यकर्ता तैयार किए जाने पर बल दिया सम्मेलन को अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एड0 अली माज राष्ट्रीय महासचिव एड0 चन्द्रभान सिंह अनस अली सुनील गौतम व माननीय आदेश नागौरी प्रदेश सचिव शिवकुमार बौद्ध व अपनी जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष एड0 उपेंद्र गौतम जी ने भी सम्बोधित किया और भाजपा सरकार पर जमकर खूब तीखे तीर चलाये और कहां जब जब केन्द्र व प्रदेश में भाजपा सरकार बनीं हैं मजदूरों पर बहुत अत्याचार हुआ है और कार्यक्रम का संचालन डाक्टर गुलाब सिंह गौतम जी ने किया सम्मेलन को सफल बनाने में मंडल अध्यक्ष मोतीलाल सिंघानिया महिला विंग की जिला अध्यक्ष प्रियंका गौतम जिला महासचिव एड0 अशिवनी लाल सन जिला सचिव अमर जाटव जी अंकुश जाटव एड0 मनीष कुमार शादाब अब्बासी हेमराज सिंह कविता बौद्ध मेरठ कैंट विधानसभा अध्यक्ष रेनू पुष्कर अंकित राज गौतम अनिता मोहिनी राजबाला गौतम विद्या सागर बौद्ध मा0 गंगाराम सुनील प्रजापति कृष्णपाल कश्यप विरेन्द्र सिंह बौद्ध जितेंद्र प्रकाश लोमेश गौतम सुनील बौद्ध गुलशन बौद्ध अनिकेत दीपक टिंकू नरेश बिट्टू जसबीर सोनू आदि और हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे


क्राइम रिपोर्टर राजीव नानू जिला मेरठ :बहुजन इंडिया 24 न्यूज


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!