दातागंज वार वेलफेयर एसोसियेशन के अधिक्तागण 15 वें दिन भी धरने मुन्सिफ न्यायालय की मांग पर धरने पर वैठे
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
दातागंज वार वेलफेयर एसोसियेशन के अधिक्तागण 15 वें दिन भी धरने मुन्सिफ न्यायालय की मांग पर धरने पर वैठे
सपा जिला अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव एवं नगर पालिका दातागंज चेयरमेन आकाश वर्मा धरना स्थल पर पहुंचे और जनहित की मांग जायज वताते हुए सहयोग का अश्वासन दिया।
दातागंज वार वेलफेयर एसोसियेशन के अधिवक्तागण 15 वें दिन भी हड़ताल करते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरूवार को सपा जिला अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और अधिवक्ताओं की मांग जायज वताते हुए धरना स्थल पर बैठकर अधिवक्तागणों से वार्तालाव की और धरने को सम्बोधित करते हुए कहां कि अधिवक्तागण जनहित की मांग लेकर धरना कर रहे हैं
समाज वादी पार्टी उनके साथ है अगर जनहित में देश एंव प्रदेश स्तर के लीडरों की आवश्यकता होगी तो वह भी धरना स्थल पर आयेगें और मुन्सिफ कोर्ट की स्थापना के लिए जो सम्भव है वह करेगें समाज वादी पार्टी इस जनहित के कार्य में अधिक्ताओं के साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर खड़ी है। आकाश वर्मा नगर पालिका अध्यक्ष भी धरना स्थल पर पहुंचकर अधिवक्ताओं की मांग को जायज वताते हुए कहां कि अधिवक्ताओं की मांग जनहित की मांग है उन्होंने कहा कि मुझे ज्ञात हुआ है कि दातागंज बार वेलफेयर एसोसियशेन ने अपने बार के निजी धन से एसडीएम के पुराने न्यायालय को मुन्सिफ न्यायालय वनवा दिया है लेकिन पीठासीन अधिकारी के रहने के लिए कोई व्यवस्था नहीं हो तो नगर पालिका दातागंज के सरकारी आवास को देने को तैयार हूँ अगर इसके बाद भी कोई समस्या मेरे
स्तर से हल होगी तो उसके लिए भी तैयार हूँ और रहूंगा अधिवक्ताओं ने सयुक्त रूप से 15 वें दिन भी मुन्सिफ नायालय की स्थापना की मांग को लेकर धरने पर वैठे। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता डीपी सिंह एडवोकेट ने की उन्होनें कहां कि दातागंज वार वेलफेयर एसोसियेशन मुन्सिफ न्यायालय की स्थापना की लम्बे समय मांग करता आ रहा है लेकिन हमारी मांग को अनदेखा किया जा रहा है जिसके
कारण अधिवक्ताओं में रोष वड़ता जा रहा है गुरुवार को धरने का सचांलन मो० रऊफ अन्सारी ने करते हुए कहा कि दातागंज के समस्त अधिक्तागण दातागंज तहसील के वासिंदों को सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाने के लिए मुन्सिफ कोर्ट में पीठासीन अधिकारी की नियुकती की मांग को लेकर धरने पर बैठकर मांग कर रहे है और जब तक पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक धरना जारी रहेगा। धरने में आराम सिंह यादव, उमेश चंद्र सक्सेना, राजेंद्र सिंह राठौर, मोहम्मद रऊफ संसारी, विनोद कुमार सिंह, ओमप्रकाश कश्यप, राजेन्द्र कुमार, जेपी सिंह, सर्वेश चन्द्र सक्सेना, मृदुल सक्सेना, सोनपाल सिंह यादव, मो०जाहिद, अली मोहम्मद, संतोष कुमार यादव, राजवीर सिंह यादव, देवेंद्र सिंह, जसवीर सिंह राठौर, पीयूष मौर्य, आमीन अंसारी, दीवान सिंह, अजय कुमार गुप्ता, जाने आलम एडवोकेट, मदन बाबू एडवोकेट, के पी सिंह एडवोकेट, नरेश रावत, नेत्रपाल सिंह, प्रमोद कुमार सिंह आदि अधिक्ता धरना स्थल पर मौजूद रहे।
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें:80593 90352 जनपद बदायूं जिला ब्यूरो चीफ अशोक कुमार ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |