agra news : आगरा पिनाहट में पीएम शहरी आवास योजना में फर्जी वाडा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

agra news : आगरा पिनाहट में पीएम शहरी आवास योजना में फर्जी वाडा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

आगरा पिनाहट में पीएम शहरी आवास योजना में फर्जी वाडा

शिकायत पर फर्जीवाड़े की जांच करने पहुंचा डूडाविभाग डूडा विभाग को पीएम आवास में बनी मिली दुकान,कर्मचारियो की खुली पोल एक दर्जन लोगो की तीन किश्त आने के बाद भी नहीं लगी मिली एक ईंट जांच में कर्मचारियो की धांधली व वसूली की खुली पोल आवास दिलाने व पास कराने के नाम जमकर हुई वसूली कर्मचारियो पर 20 से 30 हजार रुपये वसूलानेका आरोप वसूली करने वाले दलालो के आवास कागजों में हो गऐ पास डूडा विभाग की टीम ने उच्चाधिकारियों की सौपी जांच

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
आगरा : (सतीश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 18 – दिसंबर – 2021 -शनिवार । 

रिपोर्ट जांच में बड़े पैमाने पर मिली गड़बड़ियों पर कर्मचारियो के खिलाफ हो सकती है बडी कार्यवाही नगर पंचायत पिनाहट का है पूरा मामला आगरा पिनाहट में पीएम शहरी आवास योजना में फर्जी वाडा शिकायत पर फर्जीवाड़े की जांच करने पहुंचा डूडाविभाग डूडा विभाग को पीएम आवास में बनी मिली दुकान,कर्मचारियो की खुली पोल एक दर्जन लोगो की तीन किश्त आने के बाद भी नहीं लगी मिली एक ईंट जांच में कर्मचारियो की धांधली व वसूली की खुली पोल आवास दिलाने व पास कराने के नाम जमकर हुई वसूली कर्मचारियो पर 20 से 30 हजार रुपये वसूलानेका आरोप वसूली करने वाले दलालो के आवास कागजों में हो गऐ पास डूडा विभाग की टीम ने उच्चाधिकारियों की सौपी जांच रिपोर्ट जांच में बड़े पैमाने पर मिली गड़बड़ियों पर कर्मचारियो के खिलाफ हो सकती है बडी कार्यवाही नगर पंचायत पिनाहट का है पूरा मामला।

Bahujan India 24 News
Bahujan India 24 News

 


मैनपुरी प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई
मैनपुरी में सनसनीखेज वारदात: प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, ससुरालवाले फरार शिक्षिका की

bahujanindia24newsmukesh bharti Photo
Mukesh Bharti: Chief Editor-बहुजन इंडिया 24 न्यूज़

हत्या के बाद से ससुराल वाले फरार हैं, पुलिस हत्या के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। मैनपुरी में शुक्रवार को सनसनीखेज घटना घटित हुई। प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शिक्षिका का शव छोड़कर ससुराल वाले फरार हो गए। पुलिस को महिला की छाती में गोली के निशान मिले हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
मैनपुरी : (पंकज कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 18 – दिसंबर – 2021 -शनिवार । 

ससुराल वालों पर लगाया आरोप जनपद फर्रुखाबाद के थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव रोहिला निवासी नेत्रपाल सिंह यादव ने अपनी पुत्री चंद्रिका उर्फ मोनिका यादव की शादी बिछवां क्षेत्र के गांव अंजनी निवासी ध्रुव यादव के साथ की थी। वर्तमान में ध्रुव कोतवाली क्षेत्र में देवी रोड पर भारत गैस एजेंसी के सामने मकान बनाकर रह रहा था। चंद्रिका शिक्षिका थीं और वर्तमान में उनकी तैनाती प्राथमिक विद्यालय रूपपुर करहल रोड पर थी। मृतका के परिवार वालों ने आरोप लगाए हैं कि बेटी का पति ध्रुव अक्सर शराब पीकर घर आता था और झगड़ा करता था। गुरुवार की देर रात उसने अपने पिता की राइफल से चंद्रिका के सीने पर गोली मारकर हत्या कर दी। अस्पताल ले गए शव वारदात को अंजाम देने के बाद शिक्षिका को जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों द्वारा मोनिका को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद पति सहित सभी ससुरालीजन भाग गए। सूचना मिलने के बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में रखवाया। मृतका की मां धनदेवी ने पति ध्रुव यादव, देवर बल्लू, ससुर सर्वेश व सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। अमर बहादुर, सीओ सिटी।


अयोध्या सरकार द्वारा उपकरण दिया जाने का चिन्हांकन एवं परीक्षण शिविर आयोजन तिथि हुई घोषित
बरिष्ठ नागरिकों को जीवन में सहायक उपकरण एवं दिव्यांग जनों की मददगार के लिए सरकार द्वारा उपकरण दिया जाने का चिन्हांकन एवं परीक्षण शिविर आयोजन तिथि हुई घोषित। अयोध्या जिले बरिष्ठ नागरिकों को जीवन में सहायक उपकरण एवं दिव्यांग जनों की मददगार के लिए सरकार द्वारा उपकरण दिया जाने का चिन्हांकन एवं परीक्षण शिविर

Phoolchandra
Phoolchandra : Distt. Bureau Chief -Ayodhya UP

आयोजन तिथि हुई घोषित संदर्भ में जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किया पत्र जिसमें अलग अलग तिथियों में जिले की सभी तहसीलों में शिविर कैम्प का आयोजन किया जाएगा,जो भारत सरकार की एडिट योजना के अंतर्गत दिव्यांग जनों को नि:शुल्क सहायक

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 ) अयोध्या : ( फूलचंद्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 17 – दिसंबर – 2021 -शुक्रवार । 

उपकरण एवं ट्राई साइकिल,बैसाखी, व्हील चेयर,श्रवण यंत्र,आदि तथा राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत बरिष्ठ नागरिक जीवन में सहायक उपकरण जैसे कि छड़ी,बैसाखी, कृत्रिम दांत,नजर चश्मा,आदि अनेकों सहायक उपकरण का लाभ प्रदान किया जाने हेतु दिव्यांग जन विभाग उत्तर प्रदेश की मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल वितरण किया जाने हेतु बहुउद्देशीय परीक्षण /चिन्हांकन का शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं,जिस कड़ी में तहसील परिसर सदर में 20/12/2021, तहसील परिसर बीकापुर 21/12/2021, तहसील परिसर सोहावल22/12/2021 , तहसील परिसर मिल्कीपुर 23/12/2021, तहसील परिसर रूदौली 24/12/2021 को तिथि निर्धारित की गई है, जिसमें लाभार्थियों को पंजीकरण व चिन्हांकन के लिए आवश्यक दस्तावेज दो फोटो,आधार कार्ड, पहचान दस्तावेज, में से कोई एक दस्तावेज आय प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, मनरेगा कार्ड,दिव्यांगता प्रमाण पत्र/फोटो अथवा (मा०सासंद/मा०विधायक/ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र मान्य है।) मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल वितरण का लाभ प्राप्त करने की अर्हता दिव्यांगता 80 प्रतिशत होने पर लाभ प्रदान किया जायेगा। तहसील दार द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र लाना आवश्यक हैं,उसी के साथ आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर व फोटो लाना आवश्यक है, जिसके प्रकाशन हेतु जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा पत्र भी जारी किया गया हैं, ज्यादा से ज्यादा लोगों को सूचना मिल सके,और लोगों को लाभ मिलने मदद् मिल सके।


तिकोनिया पार्क अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन द्वारा चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने के 21वे दिन उप जिला अधिकारी सोहावल, तहसीलदार सोहावल ,थाना अध्यक्ष पूरा कलंदर, चकबंदी अधिकारी सदर सहित राजस्व एवं चकबंदी विभाग के लेखपाल व राजस्व निरीक्षकों के साथ मैराथन पंचायत के बाद ओम प्रकाश पुत्र भगवानदीन निवासी मदरसा बाहर की समस्या का समाधान हो गया तहसील प्रशासन यह पाया कि ओमप्रकाश पुत्र भगवानदीन की खतौनी पर जबरदस्ती कब्जा किया गया है उप जिलाधिकारी सोहावल द्वारा ऐलान किया गया कि अभिलंब ओमप्रकाश पुत्र भगवानदीन को उनकी जमीन पर कब्जा दिला दिया जाएगा, सोहावल तहसील की राजस्व संबंधी अन्य समस्याओं पर भी जिसमें गाटा संख्या 501 चक मार्ग छतिरवा, गाटा संख्या 100 नाला ग्राम दसौली तथा उर्मिला निषाद के सहन पर जबरदस्ती कब्जे को हटवाने ,नरेंद्र विश्वकर्मा निवासी कलाफर पुर के खतौनी पर अतिक्रमण हटाने और फरीद अहमद की एग्रीमेंट की जमीन पर कब्जा कराने के संबंध में सहमति बन गई है। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी मौके पर अनुपालन करने की बात पर अड़े हुए हैं।भारतीय किसान यूनियन द्वारा जिला प्रशासन को प्रेषित 16 बिंदुओं की समस्याओं में से 4 बिंदुओं की समस्याओं का समाधान लगभग हो गया है 12 बिंदुओं की समस्याएं जिसमें धान खरीद ,गन्ना तथा अरविंद यादव पर लगे गुंडा एक्ट हटानेव अन्य तहसीलों के राजस्व की समस्याएं हैं जिसके समाधान हो जाने के बाद धरना समाप्त कर दिया जाएगा ।भारतीय किसान यूनियन के नेता घनश्याम वर्मा, श्री राम वर्मा, सूर्यनाथ वर्मा ,सुमन पांडे फरीद अहमद, राम गणेश मौर्य, अजय यादव ,अरविंद यादव, देवी प्रसाद वर्मा, संतोष वर्मा, राम जन्म वर्मा सहित धरना कारियों ने चेतावनी दी है कि यदि 21-12- 2021 तक समस्या समाधान नहीं हो जाता है तो 21 दिसंबर की किसान महापंचायत में वृहद आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी अनिश्चितकालीन धरने पर आज जितेंद्र कुमार, नरेंद्र विश्वकर्मा, रामकरण ,राजेश खन्ना, सोनी देवी और उर्मिला निषाद, सीतादेवी, धर्मशिला, किरण पांडे ,ओमप्रकाश, बंदना देवी, विनोद निषाद , रामदीन मौर्य, अबरार खान ,दुखीराम आदि लोग बैठे रहे।


लखीमपुर खीरी में पत्रकार के साथ अभद्रता करने पर पत्रकारों में आक्रोश केंद्र सरकार गृह राज्य मंत्री को करे पद मुक्त, प्रदेश अध्यक्ष

मैनपुरी। केंद्र सरकार के तानाशाह गृह राज्यमंत्री द्वारा लखीमपुर खीरी में एक पत्रकार के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने और धक्का-मुक्की करने के मामले में इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों में आक्रोश व्याप्त है।


तानाशाह गृह राज्य मंत्री के विरुद्ध मैनपुरी के पत्रकार हुए लामबंद ; गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा का पत्रकारों ने फूंका पुतला


प्रदेश अध्यक्ष साकिब अनवर चिश्ती के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पत्रकार सड़क पर उतर आए, और गृह राज्यमंत्री का पुतला आग के हवाले कर दिया। गृह राज्य मंत्री के खिलाफ पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है।

Avnish Kumar
Avnish Kumar : Bureau Report -Mainpuri UP

केंद्र की भाजपा सरकार के गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा उर्फ टैनी द्वारा लखीमपुर खीरी में वुधवार को एक एबीपी न्यूज़ चैनल के पत्रकार गोविंद के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करना और धक्का-मुक्की के मामले में उत्तर प्रदेश के इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों में अच्छा खासा आक्रोश व्याप्त है ।मैनपुरी में गुरुवार की दोपहर इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष साकिब अनवर चिश्ती तथा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अजय दीक्षित उर्फ सोनू दीक्षित के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी सड़क पर उतर आए। कचहरी रोड पर इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार के गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के विरुद्ध जमकर मोर्चा खोला और नारेबाजी की। गृह राज्य मंत्री के विरुद्ध पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त था। पत्रकारों ने तानाशाह गृह

bahujanindia24newsmukesh bharti Photo
Mukesh Bharti: Chief Editor-बहुजन इंडिया 24 न्यूज़

राज्य मंत्री का पुतला आग के हवाले कर दिया ।इस दौरान इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष साकिब अनवर चिश्ती ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। भाजपा सरकार में पत्रकारों का अपमान किया जाता है। प्रदेश अध्यक्ष ने महामहिम राष्ट्रपति से मांग की है कि चौथे स्तंभ के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले ऐसे तानाशाह गृह राज्य मंत्री का इस्तीफा तुरंत लिया जाए। लखीमपुर खीरी में एसआईटी की टीम तभी निष्पक्ष जांच कर सकती है जब अजय कुमार मिश्रा को मंत्री पर से हटा दिया जाए। जिला अध्यक्ष अजय दीक्षित ने कहा कि पिछले कई वर्षों से कहीं पत्रकारों का अपमान किया जाता है, तो कहीं सरेआम पत्रकारों की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कोई कड़ा कानून बनाना चाहिए। ताकि पत्रकारों के मान सम्मान के साथ कोई खिलवाड़ न कर सके। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारी दीपक कठेरिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार एवं एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रमोद झा ने भी गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के विरुद्ध अपनी भड़ास निकाली। इस दौरान इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी अतुल सक्सेना, दीपक कठेरिया, आफाक अली, सलमान मंसूरी ,अंकित शुक्ला, इसरार अहमद, दीपक शर्मा, विशाल शर्मा, राजमोहन ,अक्षय आर्यन, अरुण यादव, देवेंद्र सिंह पाल, सहित दर्जनों की संख्या में पत्रकारों की भीड़ मौजूद रही। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर गृह राज्य मंत्री के विरुद्ध केंद्र की भाजपा सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो मजबूरन पत्रकार धरना प्रदर्शन करेंगे, और अपने मान सम्मान और हक की लड़ाई के लिए बे सड़कों पर उतरेंगे।



जितेन्द्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ गोण्डा :

फतेहपुर चाचा भतीजे की एकजुटता पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने खुशियों का इजहार कर बांटी मिठाइयां

खागा (फतेहपुर) समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व चाचा शिवपाल यादव के एकजुट होने पर अखिल

bahujanindia24newsmukesh bharti Photo
Mukesh Bharti: Chief  Editor-बहुजन इंडिया 24 न्यूज़

भारतवर्षीय यादव महासभा जिला अध्यक्ष चौधरी राजेश यादव ने खुशी का इजहार किया। और यादव महासभा की ओर से एक दूसरे को मुंह मीठा कराकर बधाइयां दिया। चाचा भतीजे की एकजुटता पर खुशियों का इजहार करते हुए अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष चौधरी राजेश यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और चाचा

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )फतेहपुर : ( जितेन्द्र कुमार मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 18 – दिसंबर – 2021 -शनिवार । 

शिवपाल यादव के एकजुट होने पर यादव महासभा की ओर से खागा नौबस्ता रोड स्थित जिला कार्यालय में एक दूसरे को बधाइयां देते हुए मुंह मीठा कराया गया । और इन्होंने बताया कि आगामी आने वाले 2022 के चुनाव में अब निश्चित कामयाब होंगे। पूरे प्रदेश के हालात बहुत खराब है और पूरे प्रदेश में जिस तरह चुन-चुन कर यादव समाज का उत्पीड़न किया जा रहा है। इसलिए हम सब लोगों को एकजुट होकर वर्ष 2022 के मिशन में जुट जाना है ।तथा इन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष यादव महासभा माननीय उदय प्रताप यादव ,राष्ट्रीय प्रमुख सचिव प्रमोद चौधरी ,राष्ट्रीय सचिव मनोज यादव व प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव आज सब लोगों से बात करके दोनों परिवार को एकजुट किया है तभी कहीं ना कहीं आप सब लोगों को सफलता मिलेगी ।और अब लड़ाई को अच्छी तरह से लड़ा जा सकता है। इस मौके पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष चौधरी राजेश यादव, सुग्गी यादव ,बबलू यादव, अमन यादव, जितेंद्र यादव ,पंकज यादव सैनी, विनोद पटेल, धनराज यादव ,जितेंद्र यादव, भूप सिंह यादव, नरसिंह यादव, कुल्लू यादव ,उधम सिंह यादव दशरथपुर सहित क्षेत्र के अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे।


गोण्डा जाली नोट बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

जाली नोट बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 1 लाख से ज्यादा के जाली नोट व जाली नोट बनाने के उपकरण बरामद पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में जाली नोटो के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे। जिसमें थाना को0 नगर पुलिस को जाली नोट बनाने वाले गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकान्त गौतम के मागदर्शन में आज दिनांक 17.12.2021 को प्रभारी निरीक्षक को0 नगर मय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर खास की सूचना पर

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
गोण्डा : (जितेन्द्र कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 18 – दिसंबर – 2021 -शनिवार । 

जाली नोट बनाने वाले गैंग के 05 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से रू0 1,02850/- के जाली नोट, रू0 15,000/- के असली नोट व जाली नोट बनाने के उपकरण बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तगणों का एक संगठित गिरोह है जिसका सरगना अर्जुन गोस्वामी है जो काफी दिनों से अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर जाली नोट छापने का कारोबार किया करते थे तथा बाजार में सभी असली नोटों के साथ जाली नोटों की खपत किया करते थे।गिरफ्तार अभियुक्तगण 01. अर्जुन गोस्वामी पुत्र मनोहर नि0 कुम्हरौरा थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा।02. विश्वनाथ सिंह पुत्र भगौती सिंह नि0 तुलसीपुर मांझा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा। 03. राममूरत सिंह पुत्र स्व0 राजबहादुर सिंह नि0 रामपुर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा। 04. शमशाद पुत्र अब्दुल रहमान नि0 ढोढेपुर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा। 05. ताज मोहम्मद पुत्र गफ्फार नि0 चन्द्रापुर पूरे सीट थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा। पंजीकृत अभियोगः-01.मु0अ0सं0-869/21, धारा (489क ख ग घ) व 34 भादवि थाना को0 नगर जनपद गोण्डा। बरामदगीः-01. 1,02850/- (एक लाख दो हजार आठ सौ पचास रूपये नकली नोट) 02. 15,000/- असली नोट। 03. जाली नोट बनाने के उपकरण। गिरफ्तार कर्ता टीम पंकज कुमार सिंह प्र0नि0 को0 नगर मय टीम। जितेन्द्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ गोण्डा मोबाइल नंबर 9919263925


बाबा साहेब के 66 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर यूपी की जनता ने अपनी श्रद्धासुमन अर्पित कर दिया श्रधांजलि

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!