तपती गर्मी में बरवर मे पेयजल व्यवस्था धड़ाम। – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

तपती गर्मी में बरवर मे पेयजल व्यवस्था धड़ाम।

1 min read
😊 Please Share This News 😊

तपती गर्मी में बरवर मे पेयजल व्यवस्था धड़ाम।
रिपोर्टर ललित कुमार लखीमपुर खीरी
बरवर कस्बे के हैंडपंप उगल रहे हैं जहर, दर्जनों पड़े हैं खराब, हालत बेहद चिंतनीय , प्यासे भटक रहे लोग जिम्मेदारों के लापरवाही की हद तोडी स्वच्छ भारत मिशन की रोजना सफाई के बावजूद भी नलों पर लगा है गंदगी का अंबार, सफाई के नाम मात्र खानापूर्ति नगर में भीषण गर्मी के चलते इंडिया मार्का हैंडपंप खराब होने के कारण लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ा है। हैंडपंप रिबोर तथा मरम्मत न होने पर नगरवासियों में नगर पंचायत के प्रति रोष व्याप्त है। एक-आध जो नल चल भी रहे हैं उसमें से पानी के रूप में जहर निकल रहा है।नगर पंचायत द्वारा विभिन्न मोहल्लों में पेयजल को लेकर बड़ी संख्या में इंडिया मार्का हैंडपंप लगवाए हैं। नपं की लापरवाही और उदासीनता के चलते नगर में अधिकांश हैंडपंप खराब हैं या फिर वे दूषित पानी दे रहे हैं। नगरवासी कोरोना महामारी के चलते दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं। उनका आरोप है कि जो हैंडपंप ठेकेदार द्वारा लगाए गए हैं, वे मानक के अनुरूप हैं।
इसकी वजह से पानी पीने योग्य नहीं आ रहा है। मोहल्ला सुभाष नगर में काफी दिनों से इंडिया मार्का हैंडपंप खराब पड़ा हुआ हैं
कई बार शिकायत के बावजूद भी नगर पंचायत के कर्मचारियों ने मरम्मत नहीं की जबकि इन हैंडपंपों पर भीड़ होने के कारण हजारों की संख्या में लोग पानी लेते हैं नगरवासियों का आरोप है कि कई बार नपं प्रशासन समेत उच्चाधिकारियों से हैंडपंपों की मरम्मत तथा रिबोर कराने की मांग की कई बार कर चुके हैं। नपं ने इस समस्या पर कतई ध्यान नहीं दिया है, जिसकी वजह से लोगों को पेयजल को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में नगर के मुख्य चौराहे पर दो इंडिया मार्का हैंडपंप लगे हैं, जो कि दोनों ही हैंडपंप प्रदूषित पानी दे रहे हैं। ऐसे में दुकानदारों, यात्रियों को पेयजल को लेकर खासी परेशानियों का रोजाना सामना करना पड़ता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!