Mainpuri news : मैनपुरी धर्मांतरण मामले में राजनीति शुरू,बसपा ने भी मारी एंट्री
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
मैनपुरी धर्मांतरण मामले में राजनीति शुरू,बसपा ने भी मारी एंट्री
धर्मांतरण मामले में राजनीति शुरू,बसपा ने भी मारी एंट्री बसपा नेताओं ने थानाध्यक्ष से की मुलाकात दलितों पर मुकदमे को बताया दती,उच्चाधिकारियों से मिलेंगे किशनी।रविवार को बसपा जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने नगला बख्ती गांव पहुंचकर वहाँ लोगों से जानकारी जुटाई।ग्रामीणों से जानकारी जुटाने के बाद सीधे थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष से बात की।मुख्य सेक्टर प्रभारी डॉ.रामऔतार ने कहा कि 25 वर्षों से चल रहे भंडारे में हिंदू जागरण मंच के लोगों ने व्यवधान डाला है माहौल बिगाड़ने की
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 ) मैनपुरी : ( सुजाउददीन मंसूरी – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 27 दिसंबर – 2021 सोमवार ।
कोशिश की है जो घोर निंदनीय है।एक ओर से झूठी रिपोर्ट दर्ज की गई है जबकि ज्यादती नगला बख्ती के लोगों के साथ हुई है।आगरा मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी ब्रजेश ने कहा कि जब रिपोर्ट उनकी दर्ज हुई है तो नगला बख्ती के लोगों की भी रिपोर्ट दर्ज की जाए या लिखाई गयी झूठी रिपोर्ट समाप्त की जाए।भंडारे में बिना निमंत्रण के पहुंचे लोगो के विरुद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए।अब वह चुप नही बैठेंगे अपने उच्च स्तरीय नेताओं को सारी घटना बताकर इस मामले को लेकर वह डीएम व एसपी से मिलेंगे।थानाध्यक्ष ने बसपा नेताओ से कहा कि मामले की जांच चल रही है जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर मुख्य सेक्टर प्रभारी डॉक्टर रामौतार,संजय सिंह,पीसी शाक्य,जिला संयोजक दीपू मिश्रा,सभासद जितेंद्र अम्बेडकर,ब्रजेश कुमार,अनार सिंह दिवाकर,राजबहादुर आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |