mathura news : मथुरा दिनांक 27 दिसंबर 2021 को प्रातः 11:00 बजे अखिल भारतीय समता फाउंडेशन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
मथुरा दिनांक 27 दिसंबर 2021 को प्रातः 11:00 बजे अखिल भारतीय समता फाउंडेशन
दिनांक 27 दिसंबर 2021 को प्रातः 11:00 बजे अखिल भारतीय समता फाउंडेशन जनपद मथुरा द्वारा 421 दिन से चल रहे काले कृषि कानून के विरोध में ,देशव्यापी निजी करण, देशव्यापी बेरोजगारी, दोहरी शिक्षा नीति के खिलाफ,बिजली बिल माफी, स्कूल फीस माफ कराने, बढ़ती महंगाई,बिगड़ती कानून व्यवस्था,बहन बेटियों पर अत्याचार के खिलाफ केंद्र व राज्य की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जारी धरना प्रदर्शन स्थगित कराने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता किसानों के हृदय सम्राट माननीय राकेश टिकैत जी काफिले के साथ धरना स्थल कृष्णा नगर बिजली घर पहुंचे साथ ही अध्यक्ष लुकेश कुमार राही को जूस पिलाकर धरना स्थगित कराया। इस अवसर पर समता फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने माननीय राकेश टिकैत जी को स्मृति चिन्ह देकर साफा पहनाकर सम्मानित किया।अपने संबोधन में माननीय राकेश टिकैट
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
मथुरा : ( विजय कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 27 दिसंबर – 2021 सोमवार ।
जी ने 421 दिन से चल रहे धरना प्रदर्शन को संचालित करने वाले समस्त साथियों का संपूर्ण राष्ट्र की ओर से आभार व्यक्त किया और मथुरा वासियों को जाते जाते आगाह कर गए अगर मथुरा वासी इन धोखेबाज भेष बदलने वाले सत्ताधारीओंं के बहकावे में आ गए तो मथुरा का अमन चैन खतरे में पड़ जाएगा। इसलिए मथुरा के लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वह इन सांप्रदायिक लोगों से दूर रहें साथ ही बताया कि आंदोलन खत्म नहीं हुआ है स्थगित किया गया है इसी रणनीति के तहत मथुरा में चल रहे आंदोलन को आज स्थगित कराया गया है कार्यक्रम से पूर्व फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने भारतीय किसान यूनियन के साथियों के साथ मिलकर माननीय राकेश टिकैत जी की अभूतपूर्व बागवानी की जलूस में मोटरसाइकिल सवार एवं साउंड सवार रथ गगनभेदी नारों के साथ धरना स्थल तक लाया गया। 421 वे दिन धरना स्थल पर कार्यक्रम स्थगन के दौरान पवन चतुर्वेदी, विक्रांत सिंह ,देवेंद्र एडवोकेट ,नरेश चौधरी ,रमेश सैनी अध्यक्ष लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी, राजवीर सिंह अध्यक्ष सुहेलदेव पार्टी ,डॉ राजकुमार सैनी, डॉ अशोक सैनी, चित्रसेन मौर्य, राजू सर, रोहतास बोरा, धनीराम बाबा, दिनेश मिस्त्री, हीरा चक्रवर्ती,विनोद बघेल, अरविंद कुंज नगर,जितेंद्र बाजना, अजयसनवाल ,लक्ष्मण आनंद, थान सिंह प्रधान, राजेश कुमार बाजना, राजेंद्र निमेष आजाद समाज पार्टी, बृजलाल कामरेड, रामबाबू वर्मा,कुलदीप कुमार वृंदावन ,साबिर खान,शिवकुमार, चंद्रपाल सिंह प्रमुख,अजीत मोरा, गोपाल बघेल, विवेक कुमार, कमल सिंह, कप्तान सिंह, कौशल सिंह, अंकित सागर,एडवोकेट कुलदीप, विजय कुमार, प्रेम सिंह विमल, रविंद्र नरवार, इंजीनियर अतर सिंह, इंजीनियर राहुल सागर, मनीष कुंज नगर, सुभाष दिवाकर, करण सिंह, रौनक पेंटर, अशोक हलवाई, नदीम खान, फिरोज खान,इंद्रजीत राही, एमएस बौद् गिरीश कुमार हररो चौधरी,डॉक्टर राजेश बिगो, नेताजी मुकुंद लाल चतुर्वेदी बैंक वाले, लक्ष्मण सिंह बौद्ध,ठाकुर गंगाराम, ठाकुर कुमार पाल, तेजपाल बाबा, गुलाब सिंह राया, विकास मनोज प्रधान, मुकेश कुमार नौगांव,प्यारेलाल सकराया,संजय बीडीसी, अमित प्रकाश, रवि कुमार सुमित प्रकाश, मृदुल, मनीष पिप्पाल, ललित शर्मा मुजाहिद कुरैशी सुनील चौधरी जनसेवक चिराग उद्दीन कुरेशी संतोष शर्मा जितेंद्र एडवोकेट अनुज शर्मा बने सिंह हरिओम प्रधान आदि उपस्थित रहे।
अध्यक्ष लुकेश राही ने सभी का आभार व्यक्त किया। 27/12/2021
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |