ayodhya news : अयोध्या वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ द्वारा निस्सहाय असहाय विधवा विकलांग गरीबों को ठंड से बचाव के लिए वितरित किया गया कम्बल
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
अयोध्या वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ द्वारा निस्सहाय असहाय विधवा विकलांग गरीबों को ठंड से बचाव के लिए वितरित किया गया कम्बल
डॉ राजेंद्र प्रसाद विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव व वरिष्ठ समाजसेवी वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ द्वारा निस्सहाय असहाय विधवा विकलांग गरीबों को ठंड से बचाव के लिए वितरित किया गया कम्बल। डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद विकास सेवा समिति के तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ द्वारा निस्सहाय असहाय विधवा विकलांग गरीबों में ठंड से बचाव के लिए वितरण किया गया कम्बल उमरपुर बाजार में 19 दिसम्बर को,देव सिया पारा ,रूरूखास, मझौली, परवरपारा सहित कई ग्रावों में पांच सौ कंबल का वितरण
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 ) अयोध्या 🙁 फूलचंद्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 29 दिसंबर – 2021 बुधवार ।
एक साथमें 19 दिसंबर डॉ राजेंद्र प्रसाद विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ द्वारा निस्सहाय असहाय विधवा विकलांग गरीबों में ठंड से बचाव
के लिए किया गया तथा करो ना से बचाव के लिए मास्क व सैनिटाइजर का वितरण भी किया गया इस बार भी प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस 3 दिसंबर अधिवक्ता दिवस के दिन से गरीबों में ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण का सिलसिला शुरू किया गया है जिसके संदर्भ में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव एड्वोकेट हाईकोर्ट द्वारा बताया गया कि इस वर्ष 11000 कंबल गरीबों में ठंड से बचाव के लिए वितरण का लक्ष्य रखा गया है पिछले 5500 कंबल का वितरण किया गया था 15000 मास्क व15000 सेनीटाइजर इस वर्ष वितरित किया गया था 2000 व्यक्तियों का पिछले वर्ष से लेकर अब तक इलाज भी कराया जा चुका है।
mathura vijay kumar
28 दिसंबर को एड.अशोक कुमार सुमन को बल्देव विधानसभा से प्रत्यासी बनाया गया
उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा की (85)बल्देव से प्रभारी/प्रत्याशी एड. अशोक कुमार सुमन जी बनाया। उनके आवास पर फूल माला नीला स्वाफ़ा बांधकर सभी बसपाइयों ने किया जोशीला
स्वागत। साथ में रहे मुख्य सेक्टर प्रभारी दारा सिंह आजाद जी, सत्यप्रकाश कर्दम जी,मुख्तार सिंह गौतम जी, श्री गंगाराम सोनी जी, योगेश कुमार जी जिलाध्यक्ष बसपा जनपद मथुरा,किशोर कुमार जी , जनाब मोहम्मद उमर फारूकी ,ओमप्रकाश बघेल जी, वीरेंद्र परिहार जी,राजेन्द्र कुमार सैनी, महेंद्र पाल निगम जी, भरत सिंह जी,अनिल बघेल जी जिलापंचायत सदस्य बसपा,जितेंद्र कर्दम जी, मुकेश कुमार जी,हेमेंद्र कुमार जी पूर्व जिलाध्यक्ष, छत्रपाल नेता जी, धारा सिंह जी जिला संयोजक बामसेफ मथुरा, मनीष स्वरूप प्रधान जी अडींग,बाबूलाल बघेल जी पूर्व सेक्टर प्रभारी बसपा,राजाराम निगम जी,मुकेश कर्दम जी, मनोज कुमार प्रधान गोसना, उमेश कर्दम जनपद मथुरा क्षेत्र के आदि गणमान्य व्यक्तियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। अशोक कुमार जी को जिताकर बहन मायावती जी को 5 वी बार मुख्यमंत्री बनाकर उत्तर प्रदेश की गद्दी पर सौपने का द्रण संकल्प लिया।
जनपद मथुरा अखिल भारतीय समता फाउंडेशन
अखिल भारतीय समता फाउंडेशन जनपद मथुरा के अध्यक्ष लुकेश कुमार राही की सूचना अनुसार आज दिनांक 28 दिसंबर 2021 को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के लिखित स्थगित कराने की सूचना को लेकर 2 सूत्रीय ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति माननीय रामनाथ कोविंद जी के नाम दोपहर 2:00 बजे कृष्णा नगर बिजली घर मथुरा पर श्रीमती नीलम श्रीवास्तव एसडीएम अतिरिक्त प्रभार को चित्रसेन मौर्या उपाध्यक्ष अखिल भारतीय समता फाउंडेशन जनपद मथुरा के नेतृत्व में सौंपा गया । अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया। इस मौके पर अध्यक्ष लुकेश राही ने बताया अन्य मांगों को लेकर समय-समय पर संघर्ष जारी रहेगा ।कार्यक्रम में रमेश सैनी, राजवीर सिंह, कुलदीप कुमार एडवोकेट, नीरज पिसावा, बुद्धि राम, ,एडवोकेट देवेंद्र,एडवोकेट विक्रांत, राजू सर, नरेश कुमार चौधरी, जितेंद्र सिंह बाजना, रवि कुमार, विजय कुमार,लक्ष्मण सिंह प्रधान, सौदान सिंह, डालचंद मेंबर, महेंद्र पाल सिंह, रामवीर यादव, साबिर खान,विशंभर दयाल, गोस्वामी निर्मल रस्वत, राजू गुर्जर, गुड्डू शर्मा,लक्ष्मण सैनी, विनोद बघेल,भोला कदम,धनीराम बाबा,अंकित सागर आदि उपस्थित रहे । भवदीय लुकेश कुमार राही 28 दिसंबर 2021
28 दिसंबर को तीन लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई
जनपद में 28 दिसंबर को फिर तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या कुल 11 हो गई 1. 40 साल फीमेल एमवीटी गेस्ट हाउस वृंदावन 2.60 साल रतन कुंड चोविया पाड़ा मथुरा 3.68 साल मेल रतन कुंड चोविया पाड़ा मथुरा
mainpuri news monu kumar
मैनपुरी / किशनी – आज नेहरू युवा केंद्र मैनपुरी के जिला युवा अधिकारी सुश्री सोनाली नेगी के दिशा निर्देशन में विकास खंड किशनी के नेशनल नेशनल यूथ वॉलिटियर धर्मवीर सिंह नीलेश कुमार के द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय महिगवां मैं ब्लॉक स्तरीय खेलकद प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधान पति शुशांक शाक्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री संजीव कुमार के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया जहां सहायक अध्यापक श्री अमित कुमार यादव के द्वारा वॉलीबॉल का पासा फेंक कर ऊंचा इस्लामाबाद और चितायन की टीमों द्वारा आरंभ किया गया जहां चितायन, नगला राय ,इस्लामाबाद, जयसिंहपुर,गपचरियापुर, महिगवां, लालपुर , पढ़ापार की टीमों ने वॉलीबॉल ,खो खो ,कबड्डी ,आदि प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया जहां मौजूद अनिल शाक्य रेफरी अभिषेक, आनंद, अनुज ,प्रवीण, राहुल अंकित ,राहुल दो सैकड़ा से भी अधिक लोग मौजूद रहे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |