vidhansabh: पलिया का नाम बदलकर धार्मिक स्थल के नाम पर हो भाजपा नेता रवि गुप्ता
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
पलिया का नाम बदलकर धार्मिक स्थल के नाम पर हो भाजपा नेता रवि गुप्ता
पलिया कला खीरी भाजपा नेता रवि गुप्ता ने तहसीलदार द्वारा मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा और कहा की पलिया खीरी एक धार्मिक प्राकृतिक क्षेत्र है देश ही नहीं देश के बाहर पलिया कला की एक अलग पहचान है जिसमें प्रमुख रूप से आदिवासी समाज थारू क्षेत्र चंदन चौकी, सुन्दा, गौरीफंटा ,व हिंदू एवं सिख धर्म के धार्मिक स्थल पलिया ,महंगा पुर ,भीरा , मझगई, बांकेगंज, संपूर्णानगर ,आदि स्थानों पर मंदिर एवं गुरुद्वारों के रूप में विराजमान हैं और पलिया शब्द जो की स्थानों के नाम से सही नहीं है ऐसे में देश के लिए शहादत देने वाले श्री गोविंद सिंह जी ,महाराणा प्रताप सिंह जी, एवम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के नाम से पलिया का नाम होना क्षेत्र के सर्व समाज के लिए गौरव की बात होगी और यह नाम क्षेत्र के लोगों को और
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 ) पलिया : ( अमरेन्द्र सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-10 जनवरी – 2021सोमवार ।
जागरूक व जुझारू बनाने को प्रेरित करेगा और समाज में एक नया संदेश जाएगा नंबर 1 श्री राम नगर /नंबर दो श्री गुरु गोविंद सिंह नगर /नंबर 3 श्री महाराणा प्रताप नगर इनमें से किसी एक के नाम से अगर यह क्षेत्र जाना जाए तो निश्चित ही क्षेत्र को नई ऊर्जा प्रदान करेगा इस दौरान भाजपा नेता रवि गुप्ता के साथ सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे ज्ञापन की प्रतियां जिलाधिकारी लखीमपुर राजस्व परिषद व मंडलायुक्त लखनऊ को भी भेजी गई है यह ज्ञापन गुरुवार दिनांक 6 जनवरी को दिया गया था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |