गौतम बुद्ध ने बताया क्या है सच्चा ज्ञान और कैसे होती है प्राप्ति – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गौतम बुद्ध ने बताया क्या है सच्चा ज्ञान और कैसे होती है प्राप्ति

1 min read
😊 Please Share This News 😊

गौतम बुद्ध ने बताया क्या है सच्चा ज्ञान और कैसे होती है प्राप्ति
संपादक मुकेश भारती -9161507983
(बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र / बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट – जितेन्द्र कुमार बौद्ध मो7830687037 )

————————————–
एक बार गौतम बुद्ध के पास मौलुंकपुत्र नाम का एक ब्राह्मण आया । उसके साथ उसके पांच सौ शिष्य भी थे । वह बुद्ध से ढेरों सवाल पूछना चाहता था । बुद्ध ने उसे देखा और कहा , ‘ मौलुंकपुत्र , मैं तुम्हारे हर सवाल का जवाब दूंगा , लेकिन मेरी एक शर्त है । ‘ मौलुंकपुत्र ने कहा , ‘ शर्त बताइए । ‘ बुद्ध बोले , ‘ शर्त यह है कि जवाब जानने के लिए तुम्हें एक वर्ष तक चुप रहना होगा । जब तुम्हारे अंदर का शोर बंद हो जाए , तब तुम कुछ भी पूछना , मैं तुम्हारे सारे सवालों का जवाब दूंगा । ‘

बुद्ध की यह बात सुनकर वहां मौजूद उनके शिष्य सारिपुत्र ठठाकर हंस पड़े । अचरज से मौलुंकपुत्र ने उनसे हंसने का कारण पूछा तो सारिपुत्र ने कहा , ‘ मैं भी ऐसे ही आया था । मेरे साथ तो पांच हजार शिष्य थे और मैं तुमसे भी बड़ा ब्राह्मण था । साल भर मैं चुप रहा और अंत में मेरे पास कोई सवाल ही नहीं बचा । ‘ इस पर बुद्ध ने मौलुंकपुत्र से कहा , ‘ मैं अपने वचन पर पक्का हूं । साल भर बाद जवाब जरूर दूंगा । ‘ एक साल बीता और मौलुंकपुत्र ध्यान उतर गया । वह इतना मौन हो गया कि मन के अंदर की भी बातचीत खत्म हो गई ।

साल के आखिरी दिन बुद्ध ने उससे सवाल पूछने को कहा । मौलुंकपुत्र हंसा और बोला , ‘ सारिपुत्र सही कहता था । अब मेरे पास पूछने को कुछ है ही नहीं । ‘ इस पर बुद्ध ने कहा , ‘ अगर हम मन में सच्चे नहीं हैं तो समस्याएं और प्रश्न होते हैं । यह सब हमारे झूठ से पैदा होते हैं , जैसे कि हमारे सपने हमारी नींद से पैदा होते हैं । मन की एक अवस्था में प्रश्न होते हैं और दूसरी में उत्तर । मन में जब प्रश्न होते हैं तो वह उत्तर नहीं ग्रहण करता है । मौन हमें मन की ऐसी अवस्था उपलब्ध कराता है , जहां उत्तर ही उत्तर होते हैं । सभी धम्म बंधुओं को बहुत बहुत साधुवाद।

सादर जय भीम नमो बुद्धाय।।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!