कोतवाली पडरौना की पुलिस ने नहीं किया दर्ज लूट की रिपोर्ट मामले को दबाने में लगी है पुलिस
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
कोतवाली पडरौना की पुलिस ने नहीं किया दर्ज लूट की रिपोर्ट मामले को दबाने में लगी है पुलिस
कुशीनगर (बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र – क्राइम रिपोर्टर जीतेन्द्र भारती ।
संपादक मुकेश भारती -9161507983
एक तरफ लॉक डाउन में जनता के साथ लगातार दुर्व्यवहार करती है प्रशासन और पुलिस , मौका पते ही पुलिस मोटर साइकिल चलन में नहीं चूकती और जब जनता की मदद करनी होती है तो टालमटोल करती है। आखिर पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए बानी है या परेशान करने के लिए। लगता है कुशीनगर में लूट कांड सब पोलिए के सानिध्य में चल रहा है तभी तो लूट की रिपोर्ट लिखने से कतराती है पडरौना की पुलिस। आईये जानते है पूरा मामला क्या है। छिनैती के बाद खून से लथपथ हुये युवक के मामले में पुलिस ने दो दिन बाद भी नही की कार्यवाही। पीड़ित का कहना है कि रिस्तेदार से चालीस हजार रुपया लेकर घर जारहा था युवक रोक कर लूटेरो ने रुपया और मोबाइल छीन ने के बाद मार पीट कर किया। लहू लुहान….उक्त मामले में कोतवाली पडरौना में पीड़ित ने लगाई थी न्याय की गुहार अबतक नही हुई कार्यवाही…. नामजद शिकायती पत्र देने के बाद भी नही हुई कार्यवाही युवक कोतवाली पडरौना के फुलवारी दरबार का रहने वाला है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |