सिरसा एसोसिएशन कालांवाली के प्रधान विनोद मितल द्वारा ओढां कैंचियो पर स्थित नीजि पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
सिरसा एसोसिएशन कालांवाली के प्रधान विनोद मितल द्वारा ओढां कैंचियो पर स्थित नीजि पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे
आपस में मिलकर रहे ओर एक दूसरे का सत्कार करें- प्रो. गणेशी लाल कालांवाली 3 फरवरी उडीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल आढ़ती एसोसिएशन कालांवाली के प्रधान विनोद मितल द्वारा ओढां कैंचियो पर स्थित नीजि पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। कालांवाली के तहसीलदार भूवनेश कुमार ने उनका स्वागत किया।महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने कहा कि कोरोना महामारी ने यह एहसास करवा दिया कि दुनिया में अपना कुछ भी नहीं है, मृत्यु के बाद सब कुछ यहीं पर रह जाता है।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र(सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041)सिरसा : ( सुरेश जोरासिया – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-4 फरवरी – 2022 शुक्रवार ।
आपस में मिलकर रहे ओर एक दूसरे का सत्कार करें- प्रो. गणेशी लाल कालांवाली 3 फरवरी उडीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल आढ़ती एसोसिएशन कालांवाली के प्रधान विनोद मितल द्वारा ओढां कैंचियो पर स्थित नीजि पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। कालांवाली के तहसीलदार भूवनेश कुमार ने उनका स्वागत किया।महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने कहा कि कोरोना महामारी ने यह एहसास करवा दिया कि दुनिया में अपना कुछ भी नहीं है, मृत्यु के बाद सब कुछ यहीं पर रह जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे गुरूओं ने व ग्रंथों में यही कहा कि कीरत करो वंड के शगो यानि मेहनत करो ओर आपस में मिलकर खाओ। लेकिन हम इस परम्परा को भूलते जा रहे है। हमें अपनी परमपरा को नहीं भूलना चाहिए। हमे एक दूसरे का सत्कार करना चाहिए कार्यक्रम दौरान आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान विनोद मितल व अन्य पदाधिकारियों ने महामहिम को शाल पहनाकर व उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा शहर की समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद्, पतंजलि योग समिति, गो माता सेवा समिति आदि संस्थाओं ने भी स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया। इस दौरान महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल मार्केट कमेटी के पूर्व वाईस चेयरमैन ओमप्रकाश बाजपेयी के निवास पर भी जलपान करने पहुंचे। इस मौके , मनीष सिंगला, प्रधान विनोद मितल, न्यू आढती एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप जैन, सरदार दलजीत सिंह ,पूर्व प्रधान तरसेम स्टार, सुरेश गोयल, मार्केट कमेटी के पूर्व वाईस चेयरमैन रंटी सिंंगला, हरपाल सिंह नंबरदार, दीपक मितल, दिनेश गर्ग, कविश गर्ग, दलजीत सिंह, बब्लू मितल, सुनील अहलावत, नरेश गर्ग, सुरजभान ठेकेदार, सोना मितल, भोला जगमालवाली, भूषण जिंदल, हर्ष जैन, मक्खन अरोडा आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |