लता मंगेशकर जी हमेशा के लिए ब्रह्मलोक में विलीन हो गई
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
लता मंगेशकर जी हमेशा के लिए ब्रह्मलोक में विलीन हो गई।प्रभु लता दीदी जी को अपने श्री चरणों में उच्चतम स्थान प्रदान करें
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
बदायूँ :(हरिओम – ब्यूरो रिपोर्ट )
मॉ सरस्वती के जन्मोत्सव, बसन्त पंचमी के एक दिन बाद स्वर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर जी का स्वर्गवास ऐसा प्रतीत होता है कि माँ जिनकी जिह्वा पर विराजमान थीं उसे स्वयं लेने आयी थी। ईश्वर लता जी की आत्मा को शांति व उनके शुभचिंतकों को दुःख सहने का सामर्थ्य दे। 🙏🙏 🙏ॐ शांति🙏 🙏😭अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि 😭🙏 आपकी आवाज़ जब तक ये ब्रह्माण्ड है, तब तक रहेगी।
लखीमपुर खीरी : (विपिन कुमार सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट ):जय भीम जय भारत जय संविधान:आँज दिनाँक 5.2.2022 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षा माननीय बहन कुमारी मायावती जी के निर्देशानुसार बूथ जिताओ सरकार बनाओ के तर्ज पर ग्राम सभा भानपुरी खजुरिया तह०- पलिया जिला खीरी में रामाप्रसाद मास्टर साहब जी के निवास पर बैठक आहूत की गई। इस बैठक में ग्राम सभा के सम्मानीत बहुजन समाज पार्टी
माननीय बहन कुमारी मायावती जी के निर्देशानुसार बूथ जिताओ सरकार बनाओ की मीटिंग का आयोजन
के वरिष्ठ साथियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और आपस में संवाद स्थापित कर बूथ जिताओ अभियान का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में बहुजन समाज के पलिया विधानसभा 137 के प्रत्याशी डा० जाकिर हुसैन साहब को जिताकर बहन कुमारी मायावती जी को प्रदेश का पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाने का भी संकल्प लिया गया। बैठक की अध्यक्षता रामाप्रसाद मास्टर साहब ने की।
दिनांक-5 फरवरी – 2022 बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ :सम्पादक- मुकेश भारती
कार्यक्रम में मुख्यरूप से विजय बहादूर, कुतबुद्दीन अन्सारी,डा० उदयभान,तूफेल अहमद,ओमप्रकाश कनौजिया,खुबलाल मास्टर,अमित कुमार,सुबाष कुमार,कन्हैया कुमार, किशुन,मनोज भारती, डा० एकलव्य साहब, श्रीदेव,संजय राव, छेदी भाई, अवधेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र विपिन कुमार सिंह की रिपोर्ट खीरी ब्यूरो
यूपी में बहन जी की सरकार। बलहा प्रत्याशी प्रत्याशी रामचंद्र प्रसाद
विधानसभा क्षेत्र गोसाईगंज के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राम सागर वर्मा ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल
अयोध्या जिले की विधानसभा क्षेत्र गोसाईगंज के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राम सागर वर्मा जी ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ,आज अपना नामांकन पत्र किया दाखिल ,नामांकन के दौरान दिलीप कुमार विमल , बहुजन समाज पार्टी के मुख्य सेक्टर प्रभारी पवन कुमार गौतम जी मुख्य सेक्टर प्रभारी विश्वनाथ पाल जी मुख्य सेक्टर प्रभारी बाबू रामकर न जी जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रताप आनंद जी, मंडल सेक्टर प्रभारी हरीश चंद्र निषाद जी जिला पंचायत सदस्य, गोली वर्मा जी दीपक कोरी सहित अन्य साथी मौजूद रहे। ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या👇
आज उत्तरप्रदेश के जिला ग़ाज़ियाबाद में अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय पूर्व डीजीपी पृथ्वी राज जी भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए तथा साथ ही भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के तहत उत्तरप्रदेश चुनाव में AIMIM के गठबंधन पर भी मुहर लगी। , रिपोर्टर अमरपाल
लखीमपुर खीरी गम्भीर दुर्घटना के बाद भी लक्ष्य नही छोड़ा एमबीबीएस में मिला प्रवेश
गम्भीर दुर्घटना के बाद भी लक्ष्य नही छोड़ा एमबीबीएस में मिला प्रवेश एनबीटी,लखीमपुर खीरी। लगन हो तो लक्ष्य मिलेगा। यह कर दिखाया लखीमपुर की बेटी काजल मिश्रा ने। एमबीबीएस में उसका प्रवेश सरकारी यूएनएस मेडिकल कालेज जौनपुर में हो गया है।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र(सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041)
लखीमपुर खीरी : ( धर्मेंद्र कश्यप – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-5 फरवरी – 2022 शनिवार ।
गम्भीर दुर्घटना के बाद भी लक्ष्य नही छोड़ा एमबीबीएस में मिला प्रवेश एनबीटी,लखीमपुर खीरी। लगन हो तो लक्ष्य मिलेगा। यह कर दिखाया लखीमपुर की बेटी काजल मिश्रा ने। एमबीबीएस में उसका प्रवेश सरकारी यूएनएस मेडिकल कालेज जौनपुर में हो गया है। पिता ओम प्रकाश मिश्रा लखीमपुर के दुख हरण नाथ मंदिर मिश्राना के मुख्य पुजारी है। काजल ने इंटर आर्य कन्या इंटर कालेज से किया। फरवरी 2015 में काजल की स्कूटी को ट्रक ने टक्कर मार दी। दाएं पैर में मल्टीपल फ्रैक्चर हो गए। खाल उखड़ गयी। छह महीने केजीएमसी लखनऊ में इलाज चला । उसने डॉक्टर बनने का सपना संजोया था। खूब मेहनत की। नीट में चयनित हुई। अंततः उसके एमबीबीएस के क्लास शुरू हो गए। होनहार बेटी ने लखीमपुर का गौरव बढ़ाया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |