नगर परिषद पीपलरावां,देवास रेवाबाग, कुमारिया बंवीर,ग्राम खुंटखेडा में संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की मनाई 645वीं जन्म जयंती
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता। देवास मध्य प्रदेश :दिलीप शिंदे: नगर परिषद पीपलरावां में संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जन्म जयंती मनाई गई 645 जयंती मनाई गई सभी रविदास समाज के लोगों द्वारा संत शिरोमणि रविदास जयंती मनाई गई उसमें भंडारे का का भी आयोजन किया गया था संत शिरोमणिरविदास जयंती के उपलक्ष में सभी को नगर पीपलरावां में 645 वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ में सभी लोगों का सहयोग व रविदास समाज के लोगों का बहुत ही सहयोग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
संवाददाता। देवास मध्य प्रदेश :दिलीप शिंदे – (दिनांक 16 फरवरी 2022-दिन- बुधवार)
हमारे पूर्वजों का आशीर्वाद मनाई गई जिसे हम और हमारे आने वाली पीढ़ी बड़े ही खुशी के साथ मनाती रहेगी जो हमारे भारतवर्ष के लिए यादगार रहेगी उन्हीं के आशीर्वाद से आज हम उनके मार्गदर्शन पर आगे बढ़ते रहेंगे ।संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जन्म का हमारे और हमारे पूर्वजों और आने वाली पीढ़ी पर सदा आशीर्वाद बना रहे जिससे हम पीढ़ी दर पीढ़ी उन्हें याद करते रहे मंच को संबोधित किया नरपत शिंदे ने और अंबाराम शिंदे पूर्व शिक्षक लालजी राम अध्यापक राजेश शिंदे सीताराम शिंदे कैलाश शिंदे कैलाश गडरिया राहुल शिंदे अध्यापक एजीएम जगदीश शिंदे ब्रेन शिंदे समस्त रविदास समाज के लोगों ने रविदास जयंती मनाई गई और उपस्थित रहेरविदास समाज का भंडारा नगर पीपलरावां में भंडारा का आयोजन वार्ड क्रमांक 12 अयोध्या बस्ती में किया गया ।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983)
संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती पर देवास रेवाबाग स्थित गुजराती धर्मशाला में गुरु महाराज की प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाकर जयंती मनाई गई। जिसमे समृद्ध भारत के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र रेकवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष संदीप अटाडिया,दीपक सोलंकी अन्य समृद्ध भारत के पदाधिकारी की उपस्थित में मनाई गई ।जय रविदास महाराज की।
संवाददाता। सिरसा :सुरेश जोरासिया – (दिनांक 16 फरवरी 2022-दिन- बुधवार)
संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास महाराज जी का 645वां गुरुपूर्व बहुत ही श्रद्धा के साथ मनाया गया,और गुरु का लंगर भी लगाया गया जसवंत सिंह चाँद राम,अजय लखन वेदप्रकाश,अश्वनि ब्लाक सीमित मैबर अमर पंच जसवंत राय
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983)
वेदप्रकाश,निरंजन विरेंद्र जोशी परमजीत पेंटर जोतराम राजेंद्र, सतपाल, जिंदर, लक्खन कृष्ण कुमार लाल चंद संतोख सुखा अजय अमर पंच गुरतेज सोढी जसवंत राय, काला, बलवीर सतीश नरेश तेजपाल धर्मी अशोक कुमार,कुलदीप, बंटी पेंटर सुशील दीपू पत्रकार सुरेश जोरासिया गणमान्य व्यक्ति शामिल सिंह।
गाजीपुर में भूतपूर्व सैनिक के बेटे पंकज कुमार की निर्मम हत्या
संवाददाता। देवास मध्य प्रदेश :दिलीप शिंदे – (दिनांक 16 फरवरी 2022-दिन- बुधवार)
कुमारिया बंवीर में संत श्री सिरोमणी रविदास जी की 645 वीं जयंती मनाई गई । जिसमे ग्रामवासी मौजूद रहे जिसमे मुख्य अतिथि समृद्ध भारत के जीलाउपाध्यक्ष सतीश परमार संत श्री सिरोमणी रविदास जी को माल्यार्पण कर पंचायत द्वारा मिठाई बाटी गई उपस्थित गण राम सिंह बामनिया दरिया बामनिया नीरज परमार , रोहित बामनिया , राजेन्द्र बकोरिया, जैन परमार , शिवम परमार, संतोष अस्ताया, लोकेंद्र बामनिया , एवं सभी गांववासी मौजूद रहे ।
।
ग्राम खुंटखेडा में संत शिरोमणि रविदास कल्याण महासभा द्वारा संत शिरोमणि रविदास महाराज जी की जयंती मनाई गई।इस मौके पर चल समारोह निकाला गया जो खुंटखेड़ा की एक कॉलोनी से लेकर पंचायत में इसका समापन किया गया यहां संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और प्रसाद वितरण किया गया ।
संवाददाता। देवास मध्य प्रदेश :दिलीप शिंदे – (दिनांक 16 फरवरी 2022-दिन- बुधवार)
इस मौके पर बद्रीलाल रेकवाल,धर्मेंद्र रेकवाल,आदित्य रेकवाल,देवेंद्र रेकवाल,पर्वत रेकवाल,योगेश रेकवाल ,लखन रेकवाल,कमल रेकवाल ,चंदर रेकवाल,मेहरवान रेकवाल,लखन गोडिया,गजराज रेकवाल,उमराव रेकवाल और प्रह्लाद रेकवाल आदि उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |