हापुड़ ग्राम शहापुर जट्ट के ग्रामीणों ने मनायी संत गुरु श्री रविदास जी 645 वीं जयंती
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
हापुड़ ग्राम शहापुर जट्ट के ग्रामीणों ने मनायी संत गुरु श्री रविदास जी 645 वीं जयंती
हापुड़ ग्राम शहापुर जट्ट के ग्रामीणों ने मनायी संत गुरु श्री रविदास जी 645 वीं जयंती ग्राम शहापुर जट्ट में सभी ग्राम वासियो ने मिलकर संत गुरु श्री रविदास जी 645 वी जयंती बनाई गई इस अवसर पर ग्रामीणों ने भण्डारे का आयोजन किया गया और सभी वासियों ने और आने-जाने वाले सभी ने भण्डारे का प्रशाद श्रद्धा पूर्वक लिया और समाज को जागरूक करने का भी काम किया इस अवसर पर मौजूद रहे,लोकेश कुमार जी ,महेश कुमार,महिपाल सिंह,आज्ञपाल ,बिजेन्द्र सिंह,डॉ०पिंटू,डॉ०भूपेंद्र सिंह,मोहित कुमार,आसिष कुमार,प्रेमचंद, सिंह,ब्रेजेश सिंह,अमित कुमार चंद्रपाल सिंह,मुन्ना लाल ह,जयप्रकाश,सिंह,जय दीप सिंह,गुरु प्रसाद,सिंह,बब्बू कुमार,अवनीत हरपाल सिंह आदि लोगो की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983)हापुड़ :(दयानन्द कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 17 फरवरी 2022- गुरुवार।
हापुड़ ग्राम शहापुर जट्ट के ग्रामीणों ने मनायी संत गुरु श्री रविदास जी 645 वीं जयंती
ग्राम शहापुर जट्ट में सभी ग्राम वासियो ने मिलकर संत गुरु श्री रविदास जी 645 वी जयंती बनाई गई इस अवसर पर ग्रामीणों ने भण्डारे का आयोजन किया गया और सभी वासियों ने और आने-जाने वाले सभी ने भण्डारे का प्रशाद श्रद्धा पूर्वक लिया और समाज को जागरूक करने का भी काम किया इस अवसर पर मौजूद रहे,लोकेश कुमार जी ,महेश कुमार,महिपाल सिंह,आज्ञपाल ,बिजेन्द्र सिंह,डॉ०पिंटू,डॉ०भूपेंद्र सिंह,मोहित कुमार,आसिष कुमार,प्रेमचंद, सिंह,ब्रेजेश सिंह,अमित कुमार चंद्रपाल सिंह,मुन्ना लाल ह,जयप्रकाश,सिंह,जय दीप सिंह,गुरु प्रसाद,सिंह,बब्बू कुमार,अवनीत हरपाल सिंह आदि लोगो की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सुल्तानपुर न्यूज़। सपा का चुनावी दंगल
हापुड़ जनपद के ग्राम शाहपुर जट्ट में गुरु रविदास 665 वीं जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
लखीमपुर-खीरी ग्राम कमलापुर में मनाया गया रविदास जयंती समारोह मौके पर उपस्थित ग्राम कमलापुरी प्रधान गुरबाज
सिंह श्री रामाकांत जी एवं पूर्व प्रधान इंद्रजीत प्रधान जी एवंम पुर्व प्रधान रवि जी और समस्त ग्राम वासियों ने आचार संहिता का पालन करते हुए मनाया रविदास जयंती और लोगों ने रविदास जी के विचारों का गहन किया गया लोगों ने बहुत ध्यान से उनके विचारों को सुना और उन्हें नमन किया। न्यूज बहुजन इंडिया न्यूज24 से रिपोर्ट रवि प्रकाश
बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में सपा के नुक्कड़ सभाओं में उमड़ा जनसैलाब।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |