अयोध्या जिले की 274 विधान सभा बीकापुर की सीट बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुनील पाठक की चुनावी सभा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
अयोध्या जिले की 274 विधान सभा बीकापुर की सीट बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुनील पाठक की चुनावी सभा
बसपा के नेतृत्व में खुलेगा, प्रदेश के विकास का रास्ता, सुशासन के बल जनता को मिलेगा न्याय और होगा विकास,सही समय पर निर्णय ले जनता- बसपा प्रत्याशी सुनील पाठक। अयोध्या जिले की 274 विधान सभा बीकापुर की सीट बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुनील पाठक की चुनावी सभा नीलम कोरी के नेतृत्व में देवकली माफी में की गई, जिसमें बीएसपी पार्टी के प्रत्याशी सुनील पाठक को नीलम कोरी ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983)अयोध्या 🙁 फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 19 फरवरी 2022- शनिवार ।
बसपा के नेतृत्व में खुलेगा, प्रदेश के विकास का रास्ता, सुशासन के बल जनता को मिलेगा न्याय और होगा विकास,सही समय पर निर्णय ले जनता- बसपा प्रत्याशी सुनील पाठक। अयोध्या जिले की 274 विधान सभा बीकापुर की सीट बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुनील पाठक की चुनावी सभा नीलम कोरी के नेतृत्व में देवकली माफी में की गई, जिसमें बीएसपी पार्टी के प्रत्याशी सुनील पाठक को नीलम कोरी ने पुष्प भेंट कर
स्वागत किया। नुक्कड सभा के दौरान अपील करते हुए कहा कि बसपा के पक्ष में करें,मतदान, सर्वजन हिताय ,सर्वजन सुखाय की नीति पर प्रदेश में हो अमन-चैन कायम करने के साथ साथ ,शुशासन व विकास की नीति के पथ पर ले जाने के लिए निर्णय ले जनता,यह लोकतंत्र का पर्व है,शुशासन व विकास का रास्ता बसपा के नेतृत्व में खुलेगा,और प्रदेश का हो सकेगा , विकास ,सभा मे मौजूद रहे सेक्टर अध्यक्ष सन्तराज कोरी , मुख्य सेक्टर प्रभारी बब्बू मौर्या, मण्डल मुख्य सेक्टर प्रभारी अरबिन्द भारती, हरिश्चंद्र निषाद जिला पंचायत सदस्य, रामनाथ भारती, अमरजीत कोरी,महेश आजाद, शैलेन्द्र पाठक,राम नायक तिवारी सहित अन्य ग्रामवासी व कार्यकर्ता रहे मौजूद ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |