मथुरा महानायक और बामसेफ के संस्थापक मान्यवर दीनाभाना जी के 94वाँ जन्म दिवस दीनाभाना जयंती समारोह
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
मथुरा महानायक और बामसेफ के संस्थापक मान्यवर दीनाभाना जी के 94वाँ जन्म दिवस दीनाभाना जयंती समारोह
मथुरा दिनांक 28 फरवरी सन् 2022 ई० वाल्मीकि जन उत्थान सेवा ट्रस्ट (V-Just NGO) मथुरा के तत्वावधान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार भीम मिशन के महानायक और बामसेफ के संस्थापक मान्यवर दीनाभाना जी के 94वाँ जन्म दिवस दीनाभाना जयंती समारोह के रूप में उ०प्र० के जनपद मथुरा स्थित होटल रायल पैलेस के सभागार में मा० गुलाबसिंह जादौन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि -मा० अशोक कुमार भूकेश जी IPS(अपर पुलिस अधीक्षक से०नि०),मुख्य वक्ता-मा०बद्री प्रसाद सिंह जी एड०( पूर्व डी०जी०सी० सिविल) विशिष्ट अतिथि श्रद्धा माननीय हरीश चंद्र कनौजिया (पूर्व वाइस चेयरमैन कैंटोनमेंट बोर्ड) एवं दूसरे विशिष्ट अतिथि- मा० प्रो०प्रमोद दिवाकर जी,(प्रोफ़ेसर लेक्चरर-अनार देवी खंडेलवाल पॉलिटेक्निक) उद्घाटन-मा० राजेश कुमार चौहान जी (बहुजन चिंतक एवं लेखक) एवं कार्यक्रम का समापन करने हेतु मा० प्रेम सिंह कर्दम जी एड० (संरक्षक- अधिवक्ता बार एसोसिएशन एवं बहुजन एकता मंच) आदि विशेष रूप से अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज करा कर मंचासीन रहे।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983)मथुरा ( चंदू मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक2 मार्च 2022- बुधवार ।
मथुरा दिनांक 28 फरवरी सन् 2022 ई० वाल्मीकि जन उत्थान सेवा ट्रस्ट (V-Just NGO) मथुरा के तत्वावधान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार भीम मिशन के महानायक और बामसेफ के संस्थापक मान्यवर दीनाभाना जी के 94वाँ जन्म दिवस दीनाभाना जयंती समारोह के रूप में उ०प्र० के जनपद मथुरा स्थित होटल रायल पैलेस के सभागार में मा० गुलाबसिंह जादौन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि -मा० अशोक कुमार भूकेश जी IPS(अपर पुलिस अधीक्षक से०नि०),मुख्य वक्ता-मा०बद्री प्रसाद सिंह जी एड०( पूर्व डी०जी०सी० सिविल) विशिष्ट अतिथि श्रद्धा माननीय हरीश चंद्र कनौजिया (पूर्व वाइस चेयरमैन कैंटोनमेंट बोर्ड) एवं दूसरे विशिष्ट अतिथि- मा० प्रो०प्रमोद दिवाकर जी,(प्रोफ़ेसर लेक्चरर-अनार देवी खंडेलवाल पॉलिटेक्निक) उद्घाटन-मा० राजेश कुमार चौहान जी (बहुजन चिंतक एवं लेखक) एवं कार्यक्रम का समापन करने हेतु मा० प्रेम सिंह कर्दम जी एड० (संरक्षक- अधिवक्ता बार एसोसिएशन एवं बहुजन एकता मंच) आदि विशेष रूप से अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज करा कर मंचासीन रहे। इस दौरान कार्यक्रम को सुप्रसिद्ध समाजसेवी महेश काजू जी, अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नवयुवक संघ के राष्ट्रीय महासचिव राम सिंह बाल्मीकि जी, डॉक्टर अंबेडकर सामाजिक अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष जीतेंद्र सिंह जी, सेवानिवृत्त स्टेट बैंक मैनेजर के०वी० चंदेल जी बहुजन विचारक धनेश कुमार जी, जनपद आगरा के सुप्रसिद्ध समाजसेवी, सुनील कुमार चौंटेले जी एंव भाई गवेन्दद्र चौटेले जी, अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नवयुवक संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद आनंद जी, अध्यापक से एवं बहुजन विचारक मास्टर उमेश पाल सिंह जी एवं प्रमोद विद्यार्थी जी सहित वाल्मीकि जन उत्थान सेवा ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष नरेश कुमार चंदेल जी, सुनील कुमार दादा जी , शंकरलाल खरे जी , हरी बाबू चौहान जी , राकेश चौहान जी, सुनील कुमार बृजवासी जी, विजय सभापति जी, एस० एन०भारती जी , रितिक चंदेल जी ,वृंदावन परिक्षेत्र से राहुल भारती जी एड०, सेठ सरन आनंद जी ,मुरारी लाल समाज रतन जी , बाबू लाल जी,गुरचरण चौहान जी बंटी सिंह जी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखते हुए मान्यवर दीनाभाना जी के संस्मरण पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार रखे और उन्हें भावपूर्ण नमन अर्पित किया इस दौरान आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि पूर्व सभासद कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के संस्थापक और आपके मित्र सज्जन क्रांति ने किया। कार्यक्रम के कुछ यादगार छवि चित्र पोस्ट कर रहा हूं । सादर जय भीम सहित आपका सज्जन क्रांति समाजसेवी,स्वतंत्र विचारक,लेखक/साहित्यकार।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |