हापुड़ बाबूगढ़ क्षेत्र के पुराना बिस्मिल्लाह मुस्लिम होटल वालो ने ग्राहक से की बत्तमीजी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
हापुड़ बाबूगढ़ क्षेत्र के पुराना बिस्मिल्लाह मुस्लिम होटल वालो ने ग्राहक से की बत्तमीजी
जनपद हापुड़ बाबूगढ़ क्षेत्र के पुराना बिस्मिल्लाह मुस्लिम होटल वालो ने ग्राहक से की बत्तमीजी बिस्मिल्लाह टूरी ढाबे के कर्मचारियों और मालिक ने खाना खाने आए व्यक्ति के साथ खुलकर की बेज्जती पीड़ित ने अपनी हुई बेइज्जती का बदला लेने के लिए लिया सोशल मीडिया का सहारा फेसबुक पर कि अपनी बेज्जती बयां जब पीड़ित से इस विषय में बात की गई तो पीड़ित शहादत निवासी वेट थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव का रहने वाला व्यक्ति हैं उसने जानकारी देते हुए बताया कि कल शाम वह दिल्ली से लौट रहा था उसके साथ तीन लोग और थे तीनों ने खाना ऑर्डर किया खाना ठंडा होने की शिकायत जब वेटर से की तो वेटर आग बबूला हो गया और बदतमीजी पर उतर गया जब इसकी सूचना मालिक को मिली तो मालिक भी खाना खाने आए व्यक्ति को ही डांट नहीं लगा व्यक्ति पैसे देकर चुपचाप अपने घर चला आया और सोशल मीडिया पर अपनी दास्तां बयां की किस प्रकार उसकी बेज्जती बिस्मिल्लाह टूरिस्ट ढाबा के कर्मचारियों और मालिक ने की खुलेआम दबंगई दिखा रहे हैं होटल कर्मचारी नहीं है उन्हें किसी बात का खौफ पैसे के नशे में है चूरू नहीं रखती उनके लिए कोई मायने किसी की इज्जत और बेइज्जती।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983)हापुड़ : ( दयानन्द कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 5 मार्च 2022- शनिवार ।
जनपद हापुड़ बाबूगढ़ क्षेत्र के पुराना बिस्मिल्लाह मुस्लिम होटल वालो ने ग्राहक से की बत्तमीजी बिस्मिल्लाह टूरी ढाबे के कर्मचारियों और मालिक ने खाना खाने आए व्यक्ति के साथ खुलकर की बेज्जती पीड़ित ने अपनी हुई बेइज्जती का बदला लेने के लिए लिया सोशल मीडिया का सहारा फेसबुक पर कि अपनी बेज्जती बयां जब पीड़ित से इस विषय में बात की गई तो पीड़ित शहादत निवासी वेट थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव का रहने वाला व्यक्ति हैं उसने जानकारी देते हुए बताया कि कल शाम वह दिल्ली से लौट रहा था उसके साथ तीन लोग और थे तीनों ने खाना ऑर्डर किया खाना ठंडा होने की शिकायत जब वेटर से की तो वेटर आग बबूला हो गया और बदतमीजी पर उतर गया जब इसकी सूचना मालिक को मिली तो मालिक भी खाना खाने आए व्यक्ति को ही डांट नहीं लगा व्यक्ति पैसे देकर चुपचाप अपने घर चला आया और सोशल मीडिया पर अपनी दास्तां बयां की किस प्रकार उसकी बेज्जती बिस्मिल्लाह टूरिस्ट ढाबा के कर्मचारियों और मालिक ने की खुलेआम दबंगई दिखा रहे हैं होटल कर्मचारी नहीं है उन्हें किसी बात का खौफ पैसे के नशे में है चूरू नहीं रखती उनके लिए कोई मायने किसी की इज्जत और बेइज्जती।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |