बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गौतम बुद्ध के 10 संदेश – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गौतम बुद्ध के 10 संदेश

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पदक मुकेश कुमार भारती -9161507983 )
जौनपुर( संतोष कुमार ) बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ ब्यूरो चीफ


बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गौतम बुद्ध के 10 संदेश
गौतम बुद्ध के 10 संदेश :1-पहला जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से बेहतर स्वयं पर विजय प्राप्त करना है ।अगर यह कर लिया तो फिर जीत हमेशा ही तुम्हारी होगी, इसे तुमसे कोई नहीं छीन सकता । 2-किसी भी हालत में इन तीन चीजों को कभी नहीं छुपाया जा सकता है और वह है सूर्य चंद्रमा और सत्य,। 3-जीवन में किसी उद्देश्य या लक्ष्य तक पहुंचने से अधिक महत्वपूर्ण उस यात्रा को अच्छे से संपन्न करना होता है।4-बुराई को बुराई से खत्म नहीं किया जा सकता घृणा को केवल प्रेम द्वारा ही समाप्त किया जा सकता है ,यह एक अटूट सत्य है ।5- सत्य के मार्ग पर चलते हुए मनुष्य केवल दो ही गलतियां कर सकता है- पहली या तो पूरा रास्ता न तय करना दूसरी या फिर शुरुआत ही न करना।6-भविष्य के बारे में मत सोचो और अतीत में मत उलझो, सिर्फ वर्तमान पर ध्यान दो ,जीवन में खुश रहने का यही एक सही मार्ग है।,7- खुशियां हमेशा बांटने से बढ़ती है जैसे कि एक जलते हुए दीपक से हजारों दीपक रोशन किए जा सकते हैं फिर भी उस दीपक की रोशनी कम नहीं होती।8- आप चाहे जितनी भी अच्छी किताबें पढ़ ले कितने भी अच्छे शब्द सुन ले ,मगर जब तक आप उनको अपने जीवन में नहीं अपनाते तब तक उसका कोई लाभ नहीं है। 9-हमेशा क्रोधित रहना ठीक उसी तरह है जैसे जलते हुए कोयले को किसी दूसरे पर फेंकने की इच्छा से खुद पकड़ कर रखना ,यह क्रोध सबसे पहले आपको ही जलाता है ।10-क्रोधित होकर हजारों गलत शब्द बोलने से अच्छा मौन का वह एक शब्द है, जो जीवन में शांति लाता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!