अयोध्या जिले मे 26 मई को विभिन्न स्थानो पर मानाया गया काला दिवस
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश कुमार भारती ) 9161507983
अयोध्या ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट )
अयोध्या जिले मे 26 मई को विभिन्न स्थानो पर मानाया गया काला दिवस
अयोध्या जिले मे 26 मई को विभिन्न स्थानो पर मानाया गया काला दिवस केंद्र मे बैठी बीजेपी की सरकार द्वारा जबरन पारित कराए गए कृषि विरोधी काले कानूनों के खिलाफ जगह जगह पर हुआ किसान आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आवाहन पर वामदलों द्वारा आज यहां भी काला दिवस मनाया गया। इसी क्रम में मोहबरा बाजार के निकट स्थित क्रांति वाटिका में शांति पूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन और सरकार विरोधी नारेबाजी के साथ कृषि कानूनों की तत्काल वापसी की मांग को लेकर राष्ट्रपति महोदय को संबोधित मांग पत्र ज्ञापन भी भेजा गया।ज्ञापन में सभी कोरोना पीड़ितों की मुफ्त जांच, दवा इलाज व वैक्सीन उपलब्ध कराने, सभी गरीब परिवारों को दस हजार रुपए प्रतिमाह लाकडाउन भत्ता एवं पन्द्रह किलो प्रति यूनिट राशन उपलब्ध कराने तथा सरकार की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था के कारण अस्पतालों में दम तोड़ने वाले मरीजों के परिवारों को बीस बीस लाख रूपए मुआवजा दिए जाने की भी मांग की गई है।इस अवसर पर वाम नेताओं ने सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश की तमाम बहुमूल्य सम्पदा की तरह खेती किसानी को भी अपने चन्द पूंजीपति मित्रों के हाथों बेच डालने पर आमादा है लेकिन इसके खिलाफ लगातार संघर्षरत किसानों के साथ देश की जनता भी लामबंद हो चुकी है और काले कृषि कानूनों की वापसी तक यह आंदोलन न सिर्फ जारी रहेगा बल्कि आने वाले दिनों में और भी तेज होगा।इस अवसर पर भाकपा राज्य काउंसिल सदस्य अशोक कुमार तिवारी, भाकपा (माले) जिला प्रभारी अतीक अहमद, खेत मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी, भाकपा नेता अमरनाथ वर्मा, राजकपूर उपस्थित रहे।इसके अलावा जिले में शहरी क्षेत्र से लेकर सुदूरवर्ती ग्रामीण अंचलों तक दर्जनों स्थानों पर किसान आन्दोलन के समर्थन में काला दिवस मनाया गया जिसमें विभिन्न वामदलों और उनके जनसंगठनों के कार्यकर्ताओं ने झण्डे बैनर से लैस होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, कई तरह के स्लोगन लिखे हुए प्ले कार्ड लहराए और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर अपना कड़ा आक्रोष व्यक्त किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |