राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालावाली मे अध्यापक प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता -कालावाली:कपिल यादव :24/03/2022 अध्यापक प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन: निपुण हरियाणा के तहत चल रहे तीन् दिवसीय खंड स्तरीय एफएलएन शिविर का प्रमाण पत्र बांटकर समापन किया गया। यह अध्यापक प्रशिक्षण शिविर खंड शिक्षा अधिकारी श्री सहीराम चाहर जी के निर्देशन मे आयोजित हुआ था।
शिविर के आरम्भ मे तीन दिनों की फीडबैक ली गई। की- रिसोर्स पर्सन तेजपाल कौर, प्रवीण जैन, फूल सिंह, रवि सागर,सीमा, निशा यादव द्वारा अध्यापको को गतिविधि द्वारा, स्वयं के प्रयास से, चार्ट बनाकर प्रशिक्षित किया गया।इस शिविर मे प्रारम्भिक कक्षाओं के पठन-पाठन, मातृभाषा,साक्षरता के घटक पढना, समझना,बोलना,लिखना मौखिक ध्वनि जागरूकता, डिकोडिंग, गणित को रुचिकर बंनाने, गणित और हिंदी को कविता के माध्यम से पढ़ाने,अन्य शिक्षा संबंधी विषयो पर प्रशिक्षित किया गया।अध्यापको ने अपने शिविर के अनुभव साझा किए। अपनी कक्षाओं को भविष्य मे बेहतर बनाने का संकल्प भी लिया। शिविर के अंतिम चरण मे समस्त प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी सहीराम चाहर ने सभी शिक्षको को शुभकामनाएं दी। यह जानकारी खंड मीडिया प्रभारी मनोहर खनगवाल ने दी। इस अवसर पर सुमिता देवी, रेनू बाला,सन्नी, सीमा,निशा यादव,राज मावर,हरभजन सिंह, निक्कू राम रेखा,राजीव कुमार मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |