27 मार्च को इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत द्वारा किया सैफई में जाएगा सम्मानित
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983
मैनपुरी : अवनीश ( ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनाँक – 27 मार्च 2022 – रविवार
27 मार्च को इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत द्वारा किया सैफई में जाएगा सम्मानित
सैफई में सामाजिक कार्यकर्ता, फ़िल्म टेली फिल्म अभिनेता, फ़िल्म निर्माता, रंगकर्मी, कवि, इंस्टाग्राम स्टार, मॉडल, को किया जाएगा सम्मानित इटावा – इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा इटावा में सामाजिक कार्यकर्ता, फ़िल्म व टेलीविजन कलाकार, फ़िल्म निर्माता, रंगकर्मी, राष्ट्रीय कवि, इंस्टाग्राम स्टार, मॉडल, को सम्मानित किया जाएगा। सभी को यह सम्मान सामाजिक कार्यों व कोरोना कॉल में पीड़ितों की मदद, व उनके अभिनय को लेकर दिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व इटावा जिला प्रभारी व कार्यक्रम के संयोजक सर्वेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि कार्यक्रम में मैनपुरी के राष्ट्रीय जय मां काली सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजसेवी ख्याति प्राप्त संत अनिल गुरु जी महाराज, व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य डॉ पदम सिंह ‘पदम’ जिनके द्वारा 8 पुस्तकें व छह पत्रिका का प्रकाशन हो चुका है। व आकाशवाणी आगरा मथुरा दूरदर्शन लखनऊ में अपनी प्रस्तुति दे चुके है। जिले की चिट्ठी में भी वह फिरोजाबाद से अपनी जिम्मेदारी निभा चुके है। फकरु फिल्म के प्रोड्यूसर पुलिस फाइल सीरियल के निर्माता संजय शुक्ला मुंबई, संवेदना फाउंडेशन के चेयरमेन व सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर धर्मवीर सिंह राही, राजस्थान टीवी की फिल्म सीरियल में काम कर चुके व 200 से अधिक टेली फिल्म का निर्माण कर चुके भोला गुर्जर उर्फ बाबू गप्पी, इंस्टाग्राम पर अपने अभिनय के वीडियो बनाकर पूरे देश में छा जाने वाली हिना भारती फ़िरोज़ाबाद, सामाजिक कार्यकर्ता एवं यूनाइटेड अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष मधु यादव, लोक कला व संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य बनाई गई लगभग 100 फिल्मों में काम करने वाली बंदना गोस्वामी मथुरा, इंस्टाग्राम पर देश दुनिया में अपने वीडियो से अभिनय करके देशभर में प्रसिद्ध संजना यदुवंशी, मिस सेंट्रल इंडिया विनर 2020, मिस टीन उत्तर प्रदेश विनर 2019, आईकॉनिक फेस ऑफ़ इंडिया विनर 2018, मिस लखनऊ आईकॉनिक फर्स्ट रनर अप 2018, मिस बेस्ट फोटोजेनिक 2018, मिस फर्रुखाबाद विनर 2018, मॉडल दिशा गंगवार फर्रुखाबाद, इटावा में बनी शार्ट फिल्म की अभिनेत्री आकांक्षा यादव, इंस्टाग्राम से औरैया जनपद का नाम रोशन करने वाली लकी कुशवाह, मिस लखनऊ मॉडल चित्रा श्रीवास्तव मिस यूपी व मिस लखनऊ, व अपने डांस से सभी को दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर करने वाले फिरोजाबाद के मशहूर डांसर मिथुन माहौर, व कानपुर देहात के इंस्टाग्राम स्टार वैभव कुशवाह उर्फ अमरजीत को उनके अभिनय व सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा उन्होंने कहा कि कार्यक्रम 27 मार्च को सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |