मथुरा 14 वर्ष की लड़की से बलात्कार कर बच्चे की मां बनाने वाले आरोपी की गिरफ़्तारी की माँग
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
मथुरा 14 वर्ष की लड़की से बलात्कार कर बच्चे की मां बनाने वाले आरोपी की गिरफ़्तारी की माँग
मथुरा.14 वर्ष की लड़की से बलात्कार कर एक बच्चे की मां बनाने वाले आरोपी के नाम अखिल भारतीय समता फाउंडेशन ने एसएसपी के नाम दिया शिकायत पत्र मथुरा। अखिल भारतीय समता फ़ाउन्देशन जनपद मधुरा केपदाधिकारियों ने 14 वर्ष की नाबालिक बलात्कार पीडित ( काल्प्निक नाम अनीता शर्मा ) को न्याय दिलाने एवम 14 वर्ष की उम्र में एक बच्चे की माँ बनाने वाले बलात्कारी के आरोपी सुनिल जादो , गौरव्, ग्रीश, भरतो की तत्काल गिरफ़्तारी की माँग को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा के नाम शिकायती पत्र एस पी यातायात मथुरा को दिया l शिकायती पत्र में पीडित परिवार की बिजली, पानी, आपूर्ती अभियुक्तो ने बन्द करा कर जबरन राजीनामा को दबाब दिया जा रहा है l अध्यक्ष लुकेश कुमार राही ने पुलिस प्रशासन से पीडित परिवार की जान, माल की रक्षा करने एव दोषी लोगों के खिलाफ़ कार्य वाही की माँग की l इस दौरान राजवीर सिंह , रमेश सैनी, हेमराज सिंह, चित्रसैन मोर्या, कमलो शर्मा, सुनीता शर्मा,राजू आदि मौजूद रहे l
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041 )मथुरा – (विजय कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 28 मार्च 2022- सोमवार ।
मथुरा.14 वर्ष की लड़की से बलात्कार कर एक बच्चे की मां बनाने वाले आरोपी के नाम अखिल भारतीय समता फाउंडेशन ने एसएसपी के नाम दिया शिकायत पत्र मथुरा। अखिल भारतीय समता फ़ाउन्देशन जनपद मधुरा केपदाधिकारियों ने 14 वर्ष की नाबालिक बलात्कार पीडित ( काल्प्निक नाम अनीता शर्मा ) को न्याय दिलाने एवम 14 वर्ष की उम्र में एक बच्चे की माँ बनाने वाले बलात्कारी के आरोपी सुनिल जादो , गौरव्, ग्रीश, भरतो की तत्काल गिरफ़्तारी की माँग को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा के नाम शिकायती पत्र एस पी यातायात मथुरा को दिया l शिकायती पत्र में पीडित परिवार की बिजली, पानी, आपूर्ती अभियुक्तो ने बन्द करा कर जबरन राजीनामा को दबाब दिया जा रहा है l अध्यक्ष लुकेश कुमार राही ने पुलिस प्रशासन से पीडित परिवार की जान, माल की रक्षा करने एव दोषी लोगों के खिलाफ़ कार्य वाही की माँग की l इस दौरान राजवीर सिंह , रमेश सैनी, हेमराज सिंह, चित्रसैन मोर्या, कमलो शर्मा, सुनीता शर्मा,राजू आदि मौजूद रहे l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |