हापुड़ फर्जी बैनामा कराने पर तहसीलदार समेत 10 पर मुकदमा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

हापुड़ फर्जी बैनामा कराने पर तहसीलदार समेत 10 पर मुकदमा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

हापुड़ फर्जी बैनामा कराने पर तहसीलदार समेत 10 पर मुकदमा
फर्जी बैनामा कराने पर तहसीलदार समेत 10 पर मुकदमा गढ़मुक्तेश्वर। नगर स्थित गुरुद्वारे की भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैनामा कराने के मामले में न्यायालय के आदेश पर तत्कालीन तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।गुरुद्वारा प्रबंधन समिति उपसचिव गुरुमुख सिंह ने बताया कि मोहल्ला उपाध्याय नगर में खसरा संख्या 184/1 व 182/2 में करीब दो बीघा भूमि गुरुद्वारे की संपत्ति है। जिसका उपयोग गुरुद्वारा प्रबंधन समिति द्वारा धार्मिक कार्यों के लिए किया जाता था। 25 मई 2015 में चंद्रशेखर ने फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर जमीन का बैनामा करा लिया।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041 )हापुड़ – ( दयानन्द कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 29 मार्च 2022- मंलवार ।

इस संबंध में गढ़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके बावजूद जुलाई 2015 में एक बार फिर दो फर्जी बैनामे कराए गए। पीड़ित का कहना है कि वर्ष 2013 में तैनात तहसीलदार, नायब तहसीलदार और हल्का लेखपालों द्वारा आरोपियों से सांठगांठ कर भूमि की खसरा-खतौनी से गुरुद्वारा समिति का नाम हटाकर नवीन परती के रूप में दर्ज करा दिया। जिसके बाद अनिल कुमार, राजीव निवासी मोहल्ला होलीवाला, नीरज निवासी नक्का कुआं रोड, मनोज कुमार निवासी मोहल्ला घोसियान, संजीव कुमार निवासी मोहल्ला कटरा गुलाम अली अमरोहा, चंद्रशेखर निवासी मंडी चौक गढ़ ने आपस में मिलीभगत कर दो बैनामे करा लिए। इस संबंध में गढ़ कोतवाली में तहरीर दी गई, जिसके बाद एसपी कार्यालय में भी शिकायत भेजी गई। लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी। जिसके चलते उसने न्यायालय में वाद दायर किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!