सुल्तानपुर-ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया घटतौली और अनियमितता का आरोप – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

सुल्तानपुर-ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया घटतौली और अनियमितता का आरोप

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :सुल्तानपुर – जितेंद्र कुमार बौद्ध – दिनांक 30 मार्च 2022- बुद्धवार ।

– कोरोना संक्रमण की मार झेल रही जनता पर मरहम लगाने के लिए सरकार ने गरीबों को मुफ्त में राशन देने का आदेश दिया है, लेकिन गरीबो के हक के राशन पर कोटेदार मालामाल हो रहे हैं। ताजा मामला जयसिंह तहसील के ग्राम बिरयता पालीपुर का है। जहां पर ग्रामीणों ने कोटेदार ललिता सिंह के पति जितेंद्र सिंह पर कम राशन देने व महिलाओं के साथ अश्लील हरकत से बात करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ बिरयता हाइवे के पास प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।

राज्य सरकार की ओर से अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी की श्रेणी में आने वाले राशनकार्ड धारकों को आगामी तीन माह तक के लिए प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल निशुल्क उपलब्ध कराने का आदेश मुख्यमंत्री ने दिया है। लेकिन मुख्यमंत्री का यह आदेश कोटेदारों के अनियमितता की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। कोटेदार की ओर से की जा रही अनियमितता से क्षुब्ध होकर ग्रामीणों एवं महिलाओं ने बुधवार को कोटेदार पर अनियमितता के आरोप लगाए। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार कम राशन देता है। जिसे दस किलो राशन मिलना चाहिए उसे आठ किलो राशन ही दिया जाता है। कोटेदार की शिकायत ग्रामीणों द्वारा सप्लाई इंस्पेक्टर से की गई,जिसकी सूचना पाकर सप्लाई इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और ग्रामीणों की शिकायतों का जायजा लिया।सप्लाई इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि कोटेदार पर लगे आरोप पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।और ग्रामीणों एवं महिलाओं ने भी डीएम व जिला पूर्ति अधिकारी से इस समस्या के निराकरण की मांग की है। रिपोर्टिंग- जितेंद्र कुमार बौद्ध BI24NEWS सुल्तानपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!